Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRBs PO Exam 2017 के...

IBPS RRBs PO Exam 2017 के लिए संख्यात्मक अभीयोग्यता के प्रश्न

प्रिय पाठकों,
Quantitative-Aptitude-Questions-for-NABARD-Grade-A-2017
मित्रों गणित में अभ्यास ही संख्यात्मक अभीयोग्यता में पूर्णता की कुंजी है, इसलिए अपने कौशल को बढायें और NABARD Grade A 2017 के लिए संख्यात्मक अभीयोग्यता के इन 15 प्रश्नों से खुद का परीक्षण करें.

IBPS RRBs PO Exam 2017 के लिए संख्यात्मक अभीयोग्यता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS RRBs PO Exam 2017 के लिए संख्यात्मक अभीयोग्यता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1









Q3. पानी से भरे एक पात्र से 8 लीटर निकाला जाता है और इसे शुद्ध दूध से प्रतिस्थापित किया जाता है.फिर से मिश्रण का 8 लीटर निकाला जाता है और इसे दूध से प्रतिस्थापित किया जाता है.यदि अब पात्र में पानी और दूध का अनुपात 9 : 40 है, पात्र की क्षमता ज्ञात कीजिये.
(a) 14 लीटर
(b) 24 लीटर
(c) 16 लीटर
(d) 12 लीटर
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. A, P से Q तक 51.75 किलोमीटर की दूरी को 3.75 किमी/घंटा की गति से चलना शुरू करता है. एक घंटे बाद B ,Q से P तक 4.25 किमी/घंटा की गति से चलना शुरू करता है. A से B कहाँ मिलेगा?
(a) Q से26.25 दूर
(b) Q से 25.50 दूर
(c)  P से 25.30 दूर
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. एक टार को जब एक वर्ग के आकर में मोड़ा जाता है तो वह 484 वर्ग सेमी का क्षेत्रफल घेरता है. संलग्न क्षेत्रफल कितना होगा यदि समान तार को एक वृत के रूप में मोड़ा जाएं? (पाई= 22/7) 
(a) 462 वर्ग सेमी
(b) 539 वर्ग सेमी
(c) 616 वर्ग सेमी
(d) 693 वर्ग सेमी
(e) इनमे से कोई नहीं



Directions (Q. 6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आना चाहिए?


IBPS RRBs PO Exam 2017 के लिए संख्यात्मक अभीयोग्यता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS RRBs PO Exam 2017 के लिए संख्यात्मक अभीयोग्यता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS RRBs PO Exam 2017 के लिए संख्यात्मक अभीयोग्यता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS RRBs PO Exam 2017 के लिए संख्यात्मक अभीयोग्यता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_8.1

IBPS RRBs PO Exam 2017 के लिए संख्यात्मक अभीयोग्यता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_9.1


IBPS RRBs PO Exam 2017 के लिए संख्यात्मक अभीयोग्यता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Q11. 2009 में UCO और 2010 में PNB से ऋण लेने वाले छात्रों में से कितने डिफॉल्टर थे यदि 2009 में UCO से 23% और 2010 में PNB से 20% डिफॉल्टर हैं.
(a) 630
(b) 650
(c) 600
(d) 750
(e) 840
Q12. 2007 में, SBI में डिफॉल्टर की संख्या 5% थी. हालांकि प्रति वर्ष डिफॉल्टर की संख्या में 10% की बढ़त होती है. वर्ष 2009 और 2012 में SBI के डिफॉल्टर के बीच का अंतर कितना होगा?
(a) 1500
(b) 2000
(c) 1325
(d) 1456
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
Q13. निम्नलिखित में से किस वर्ष में, BOB से ऋण लेने वाले छात्रों की संख्या का पिछले वर्ष की तुलना में अंतर सर्वाधिक है?
(a) 2008
(b) 2009
(c) 2010
(d)2012
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. यदि औसतन, OBC द्वारा प्रति 175000 रूपये का शिक्षा ऋण अधिकृत किया गया था. सभी वर्षों में OBC द्वारा कुल अधिकृत राशि किनती है?
(a) 1055600000
(b) 1055800000
(c) 1620000000
(d) 1050000000
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q15. सभी वर्षो में SBI और BOB से शिक्षा ऋण लेने वाले छात्रों की कुल संख्या और 2010 और 2011 में शिक्षा ऋण लेने वाले छात्रों की कुल संख्या का अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 8 : 5
(b) 5 : 7
(c) 7 : 5
(d) 9 : 7
(e) इनमे से कोई नहीं

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *