Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRBs Exam 2017 के लिए...

IBPS RRBs Exam 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न

प्रिय पाठकों,

IBPS RRBs Exam 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_30.1
IBPS RRBs Mains. में अब कुछ ही माह शेष है. यह समय है  IBPS RRBs PO and Clerk Mains. .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.

Q1. एक विश्वव्यापी वित्तीय मैसेजिंग नेटवर्क, जो बैंकों और वित्तीय संस्थानों के बीच संदेश का आदान-प्रदान करता___________ कहलाता है.
(a) SWIFT
(b) Basel
(c) RTGS
(d) NEFT
(e) AIIB

Q2. इनमें से कौन सा मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट नहीं है?
(a) राजकोष चालान
(b) वाणिज्यिक पत्र
(c) जमा प्रमाणपत्र
(d) सामान्य शेयर (Equity Shares)
(e) दिए गए विकल्पों में से भिन्न
Q3. जब भारत सरकार की सभी प्राप्तियां और व्यय में अंतर होता है,  अर्थात पूंजी और राजस्व दोनों में, तो इसे _______ कहा जाता है.
(a) आय घाटा
(b) राजकोषीय घाटा
(c) बजट घाटा
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों से भिन्न
Q4. निम्नलिखित चेक में से कौन सा ‘ड्रावी बैंक'(drawee bank) है?
(a) चेक जमा करने वाला बैंक
(b) देनदार बैंक (The payee’s bank)
(c) एंडोर्सर्स बैंक
(d) वह बैंक जिसे से चेक ड्रान किया गया हो
(e) दिए गए विकल्पों से भिन्न
Q5. बैंक अपने नियमों और शर्तों को पूरा करने तथा भुगतान करने की गारंटी के लिए अपनी तरफ से लाभार्थी को एक पत्र जारी करता है. इस व्यवस्था को बैंकिंग संदर्भ में किस रूप में जाना जाता है?
(a) लाइन ऑफ़ क्रेडिट
(b) लोन टू क्लाइंट
(c) लोन ओन क्रेडिट
(d) लैटर ऑफ़ क्रेडिट
(e) दिए गए विकल्पों से भिन्न
Q6. ___________ मौद्रिक नीति के संचालन की ज़िम्मेदारी के साथ निहित है. 
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(c) नाबार्ड
(d) सिडबी 
(e) वित्त मंत्रालय
Q7. किस वर्ष में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) अधिनियम, 1934  को लचीला मुद्रास्फीति लक्ष्यीकरण ढांचे के कार्यान्वयन के लिए तथा एक सांविधिक आधार प्रदान करने के लिए संशोधित किया गया था?
(a) मई 2013
(b) मई 2014
(c) मई 2015
(d) मई 2016
(e) मई 2012
Q8. बैंकों द्वारा प्रदान की गई कुछ सेवाओं से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए बैंक के ग्राहकों को कौन सा अधिनियम प्रदान करता है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1 9 34
(b) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1 9 4 9
(c) प्रतिभूतिकरण अधिनियम 2002
(d) FEMA 
(e) बैंकिंग लोकपाल योजना
Q9. बैंकिंग लोकपाल योजना भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लागू की गई है- 
(a) 1991
(b) 1995
(c) 1990
(d) 2002
(e) 2006
Q5. बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित किसी भी मुद्दे पर आईएबी(IBA) अपने विचार देने के लिए एक सलाहकार दृष्टिकोण को अपनाता है. IBA  में “I” से क्या तात्पर्य है?
(a) International
(b) Institute
(c) Investment
(d) Indian
(e) Increase
Q11. बीसीएसबीआई को यह सुनिश्चित करने के लिए स्थापित किया गया था कि बैंकिंग उद्योग से वित्तीय सेवाओं के उपभोक्ता के रूप में आम व्यक्ति किसी प्रकार की हानि होने की स्थिति न हो. BCSBI से क्या तात्पर्य है -?
(a) Branch Codes and Standards Board of India
(b) Banking Codes and Stability Board of India
(c) Banking Codes and Standards Bank of Industry
(d) Banking Codes and Society Board of Investment
(e) Banking Codes and Standards Board of India
Q12. भारत में मुद्रा प्रणाली कब दशमलव प्रणाली में परिवर्तित हुई थी?
(a) 1 अप्रैल 195 9
(b) 1 अप्रैल 1957
(c) 1 अप्रैल 1955
(d) 1 अप्रैल 1953
(e) 1 अप्रैल 1951
Q13. निम्न में से कौन सा क्षेत्र दलाल स्ट्रीट मुंबई के रूप में प्रसिद्ध है?
(a) नाबार्ड
(b) शेयर बाजार
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) सेबी
(e) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
Q14. बिना किसी नोटिस के ग्राहकों द्वारा जमा को विदड्रा करना क्या कहलाता है?
(a) टाइम डिपाजिट
(b) डिमांड डिपाजिट
(c) वेरिएबल डिपाजिट
(d) लो कास्ट डिपाजिट
(e) दिए गए विकल्पों से भिन्न
Q15. निम्नलिखित में से कौन e-banking सॉफ्टवेयर नहीं है?
(a) ECS
(b) RTGS
(c) PIPS
(d) NEFT
(e) M-Banking
 यह भी देखें:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *