Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRBs Exam 2017 के लिए...

IBPS RRBs Exam 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न

प्रिय पाठकों,

IBPS RRBs Exam 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_40.1

IBPS RRBs Mains. में अब कुछ ही माह शेष है. यह समय है  IBPS RRBs PO and Clerk Mains. .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.


Q1 e-KYC केवल उन लोगों के लिए संभव है जिनके पास _______ है
(a) पैन कार्ड
(b) ड्राइविंग लाइसेंस
(c) राशन कार्ड
(d) आधार संख्या
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q2. ____________ एक प्रणाली है जो एक ही मोबाइल एप्लिकेशन (किसी भी भागिदार बैंक) में कई बैंक खातों में शक्तियां, कई बैंकिंग सुविधाओं का एकत्रीकरण, सीमलेस फंड रूटिंग और मर्चेंट पेमेंट्स को एक हुड में प्रदान करता है.
(a) NEFT
(b) RTGS
(c) NPCI
(d) BHIM
(e) UPI

Q3. बैंक आमतौर पर ब्याज-मुक्त जमा स्वीकार नहीं कर सकते हैं. निम्नलिखित में से क्या इस नियम का अपवाद है? .
(a) चालू खाता
(b) नाबालिगों का बचत खाता
(b) अल्पसंख्यक समूहों से जमा
(c) बीएसबीडीए
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q4. विदेशी मुद्रा अनिवासी (FCNR) योजना के तहत जमाराशियों को कम से कम किनती अवधि के लिए स्वीकार किया जा सकता है –
(a) छह महीने
(b) तीन महीने
(c) एक वर्ष
(d) 15 दिन
(e) पांच वर्ष

Q5. विदेशी मुद्रा में व्यक्त भारतीय कंपनी द्वारा जारी बांड, और इसके संबंध में मूलधन और ब्याज, जो विदेशी मुद्रा में देय है, इसका क्या अर्थ है?
(a) ECB
(b) FCCBs
(c) स्वचालित रूट
(d) FCNR
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q6. ECGC लिमिटेड (एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) किसके पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) भारत सरकार
(c) IRDAI
(d) नाबार्ड (NABARD)
(e) वित्त मंत्रालय

Q7. कोटक महिंद्रा बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है-
(a) मुंबई
(b) हैदराबाद
(c) चेन्नई
(d) बंगलुरु
(e) नई दिल्ली

Q8. किसान विकास पत्र (KVP) प्रमाण पत्र में निवेश की जा सकने वाली न्यूनतम राशि_________ है 
(a) 100 रुपये
(b) 200 रुपये
(c) 500 रुपये
(d) 1000 रुपये
(e) 1500 रुपये

Q9. राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB), की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है _________
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b)भारत सरकार
(c) आईआरडीए
(d)राज्य सरकार
(e)नाबार्ड

Q10.माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रीफिनेंस एजेंसी (MUDRA) बैंक का कॉर्पोरेट कार्यालय कहां है?
(a) कोलकाता
(b) बेंगलुरु
(c) मुंबई
(d) नई दिल्ली
(e) चेन्नई

Q11. AU स्माल फाइनेंस बैंक का मुख्यालय कहां है?
(a) जालंधर, पंजाब
(b) अहमदाबाद, गुजरात
(c)गुवाहाटी, असम
(d)बेंगलुरु, कर्नाटक
(e) जयपुर, राजस्थान

Q12. बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा ______ के तहत बैंकिंग व्यवसाय की शुरुआत के लिए आरबीआई को छोटे वित्त बैंकों का एक लाइसेंस दिया गया था.
(a) धारा 38(3)
(b) धारा 22(1)
(c) धारा 47(4)
(d) धारा 12(2)
(e) धारा 27(5)

Q13. छोटे वित्त बैंक में _______________ के लिए विदेशी शेयरधारिता का समय-समय पर संशोधित FDI नीति के अनुसार होगी.
(a) निजी क्षेत्र के बैंक
(b) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक
(c) विदेशी क्षेत्र के बैंक
(d) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(e) उपरोक्त सभी

Q14. छोटे वित्त बैंक की पेड-अप इक्विटी पूंजी में प्रमोटर का न्यूनतम प्रारंभिक योगदान कम से कम——– होगा.
(a) 50 प्रतिशत
(b) 40 प्रतिशत
(c) 60 प्रतिशत
(d) 30 प्रतिशत
(e) 20 प्रतिशत

Q15. रिज़र्व बैंक द्वारा लघु वित्त बैंकों को अपने एएनबीसी के ________ प्राथमिकता क्षेत्र ऋण (पीएसएल) के रूप में वर्गीकरण के लिए वांछनीय क्षेत्रों में विस्तारित करने की आवश्यकता होगी.
(a) 55%
(b) 35%
(c) 75%
(d) 50%
(e) 10%


IBPS RRBs Exam 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_50.1IBPS RRBs Exam 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_60.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Join the Conversation

  1. IBPS RRBs Exam 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_20.1

1 Comment

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *