Latest Hindi Banking jobs   »   आरबीआई ग्रेड-बी चरण -1 परीक्षा के...

आरबीआई ग्रेड-बी चरण -1 परीक्षा के लिए संख्यात्मक योग्यता के प्रश्न



प्रिय पाठकों,


आरबीआई ग्रेड-बी चरण -1 परीक्षा के लिए संख्यात्मक योग्यता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_2.1
अभ्यास क्वांट में पूर्णता की कुंजी है, अपने कौशल को बेहतर करें और स्वयं का  Quantitative Aptitude for RBI Grade-B 2017 के इन 15 प्रश्नों के साथ परीक्षण करें.



Directions (Q.1-5): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में केवल एक संख्या गलत है। गलत संख्या ज्ञात कीजिये।  
Q1. 336, 210, 120, 62, 24, 6, 0 
(a) 120
(b) 62
(c) 24
(d) 6
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. 5, 3, 6, 10, 9, 12, 17, 15, 18, 23
(a) 10
(b) 9
(c) 12
(d) 17
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. 0, 3, 8, 15, 27, 35, 48 
(a) 0
(b) 3
(c) 8
(d) 15
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. 8, 14, 26, 48, 98, 194 
(a) 14
(b) 26
(c) 48
(d) 95
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. 12, 32, 72, 152, 314, 632
(a) 32
(b) 72
(c) 152
(d) 314
(e) इनमें से कोई नहीं

Q6. रेलवे के हाफ टिकट की कीमत के पूर्ण किराये को आधा कर दिया गया। लेकिन हाफ टिकट पर लगाया गया आरक्षण शुल्क फुल टिकट पर लगाए गए आरक्षण शुल्क के समान है। कोई दो स्टेशनों के बीच यात्रा के लिए एक प्रथम क्लास का टिकट 525 रुपये में आरक्षित करता है और एक फुल टिकेट और एक हाफ टिकेट प्रथम क्लास की टिकेट को 850 रुपये में आरक्षित करता है। आरक्षित शुल्क क्या है?
(a) 125 रूपये
(b) 200 रूपये
(c) 145 रूपये
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. मनीष, अनिल से 3 वर्ष के लिए 6% प्रतिवर्ष साधारण ब्याज की दर पर 1150 रूपये की राशि उधार लेता है। फिर, वह उधार ली गई राशि में और अधिक धनराशि जोड़ देता है और उसे सुनील को साधारण ब्याज पर 9% प्रतिवर्ष की दर से उधार देता है। यदि मनीष पूरे लेन-देन में ब्याज के माध्यम से उधार ली गई राशि तथा साथ ही अपनी स्वयं की राशि से 274.95 रूपये का लाभ कमाता है, तो सुनील को उसके द्वारा दी गई राशि कितनी है? 
(a) 1290 रूपये
(b) 1785 रूपये
(c) 1285 रूपये
(d) 1200 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. एक व्यापार यात्रा के लिए पैकिंग करते समय श्री देबाशीस ने 3 जोड़ी जूते, 4 पैंट, 3 हाफ-पैंट, 6 शर्ट, 3 स्वेटर और 2 जैकेट पैक किए हैं। परिधान को इस प्रकार परिभाषित किया गया है कि उसमें ‘लोअर वियर’ का विकल्प हो (या तो पैंट या हाफ पैंट), ‘अपर वियर’ का विकल्प हो (जिसमें शर्ट या स्वेटर या दोनों हो सकते हैं) और अंतिम रूप से वह एक जैकेट पहनने का चुनाव कर सकता है या नहीं भी कर सकता है। कितने भिन्न परिधान संभव हैं?
(a) 567
(b) 1821
(c) 743
(d) 894
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. सेट A की पांच क्रमानुगत सम-संख्याओं का योग 280 है। पांच क्रमानुगत संख्याओं के एक भिन्न सेट B का योग क्या है जिसकी निम्नतम संख्या सेट A की निम्नतम संख्या के दोगुने से 71 कम हैं?
(a) 182
(b) 165
(c) 172
(d) 175
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q10. दो अंकीय संख्या के दो अंकों को आपस में बदलने से प्राप्त संख्या मूल संख्या से 54 कम हैं। यदि संख्या के दो अंकों का योग 12 है, तो मूल संख्या क्या है?
(a) 28
(b) 39
(c) 82
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Directions (Q.11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न-चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा?

आरबीआई ग्रेड-बी चरण -1 परीक्षा के लिए संख्यात्मक योग्यता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_3.1



आरबीआई ग्रेड-बी चरण -1 परीक्षा के लिए संख्यात्मक योग्यता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_8.1
SSC CGL 2017



More than 2400+ Candidates were selected in SSC CGL 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SSC CGL last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *