Latest Hindi Banking jobs   »   NICL AO मैन्स परीक्षा के लिए...

NICL AO मैन्स परीक्षा के लिए रीजनिंग के नए प्रारूप की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठकों,

new-pattern-reasoning-questions-for-sbi-po-mains-exam-2017

रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. NICL AO Mains Exam के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर कीजिये:
यहाँ सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F, और G है. इन सभी का जन्म अलग-अलग वर्षो में हुआ है अर्थात. 1947, 1952, 1960, 1968, 1982, 1990 और 1997 परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. परन्तु सभी व्यक्तियों की जन्मतिथि और माह समान है. इसकी गणना वर्तमान वर्ष 2017 के संदर्भ में की गयी है और माह और तिथि समान दी गयी है. G की आयु 5 गुनी है . A और D के बीच की आयु का अंतर, B और C के बीच की आयु के अंतर से दोगुना है. C, का जन्म सम संख्या वाले वर्ष में हुआ है. D, A से छोटा है. G सबसे बड़ा व्यक्ति नहीं है. F की आयु इनमे से एक की आयु के ठीक दोगुनी है. A का जन्म 1960 में नहीं हुआ. 

Q1. E का जन्म निम्न में से किस वर्ष में हुआ है?
(a) 1947
(b) 1952
(c) 1960
(d) 1990
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2.कितने व्यक्ति E से छोटे है?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d)एक
(e) पांच
Q3. D की आयु कितनी है?
(a) 49
(b) 35
(c) 27
(d) 20
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q4. आज से टीम वर्ष बाद C की आयु कितनी होगी?
(a) 30वर्ष
(b)23 वर्ष
(c) 68 वर्ष
(d)60 वर्ष
(e)इनमे से कोई नहीं.
Q5.निम्नलिखित में से कौन छठा सबसे छोटा व्यक्ति है?
(a) F
(b) G
(c)D
(d) C
(e) इनमे से कोई नहीं.
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक शब्द और संख्या को व्यवस्थित करने वाली एक मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दिए जाने पर वह उसे निर्धारित नियमों के अनुसार प्रत्येक चरण में पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित, इनपुट और पुनर्व्यवस्था चरणों का एक उदाहरण हैं
इनपुट:  polar 21 sun 55 orbit 43 before 28 launch 37 of 62
चरण I:orbit 62 polar 21 sun 55 43 before 28 launch 37 of
चरण II:polar 55 orbit 62 21 sun 43before 28 launch 37 of 
चरण III:sun 43 polar 55 orbit 62 21before 28 launch 37 of
चरण IV:launch 37 sun 43 polar 55 orbit 62 21 before 28 of
चरण V:of 28 launch 37 sun 43 polar 55 orbit 62 21 before
 चरण VI:  before 21of 28 launch 37 sun 43 polar 55 orbit 62  
चरण V उपरोक्त इनपुट के पुन:व्यवस्थापन का अंतिम चरण है.उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिये गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये. 
इनपुट:  final26 after 18 the 46 launch 91 and 41 minutes 53
Q6.निम्नलिखित किस चरण में तत्व ’18 the launch’ समान क्रम में प्राप्त होते है?
(a) चरण I
(b) चरण IV
(c) चरण V
(d) चरण III
(e) चरण VI
Q7. चरण V में, निम्नलिखित में से कौन सी संख्या बायें से चौथे स्थान पर स्थित है?
(a) 26
(b) 41
(c) 46
(d) 91
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8.चरण IV में, ‘launch’ का संबंध ‘final’ से है और ‘41’ का संबंध ‘46’ से है. समान क्रम में ‘final’ का संबंध किस से है?
(a) after
(b) 53
(c)91
(d) 18
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. चरण VI में, कौन सा तत्व ‘26’ और ‘41’ के ठीक मध्य स्थित है?
(a)minutes
(b) the
(c)18
(d) and
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10.दिए गए इनपुट के आधार पर निम्न व्यवस्था में कौन सा चरण दूसरा होगा?
(a) after 91 minutes 53 final 26 18 the 46 launch and 41
(b)after 53 minutes 91 final 26 18 the 46 launch and 41
(c) after 53 minutes 91 final 18 26 the 46 launch and 41
(d)after 53 minutes 91 final 41 18 the 46 launch and 26
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-12): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो कार्यवाही संख्या I और II दिया गया है. कथन में दी गयी जानकारी के आधार पर, आपको कथन में दी गयी सभी जानकारी को सत्य मानना है, फिर आपको निर्धारित करना है कि कौन सुझाव की गयी कार्यवाही तर्कपूर्ण रूप से अनुसरण करता है.
उत्तर दीजिये:
(a) यदि केवल I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो I याII अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों I और II अनुसरण करता है.
Q11. कथन: महंगे कपड़े और सामान कॉलेज में किशोर बच्चों की बढ़ती जरूरत बन रहे हैं.
कार्यवाही:
I. कॉलेजों को ड्रेस कोड लागू करना चाहिए.
II. बच्चों को कई अन्य चीजों के महत्व पर बल देना चाहिए.
Q12. कथन: मॉनसून की शुरुआत के साथ सभी अस्पतालों में विभिन्न महामारीयों के कारण मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
कार्यवाही:
I. नागरिक अधिकारियों को लोगों को आवश्यक स्वच्छता के महत्व के लिए आवश्यक शिक्षा प्रदान करना चाहिए.
II. नागरिक अधिकारियों को आवश्यक दवाओं और अन्य सुविधाओं के साथ अस्पतालों को परिपूर्ण करने की व्यवस्था करनी चाहिए.
Directions (13-15): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों में दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं. यह दो कथनों के या तो स्वतंत्र कारण और प्रभाव हो सकते हैं. ये दो कथन एक ही कारण के प्रभाव हो सकते हैं या स्वतंत्र कारण हो सकते हैं. दिए गए कथन किसी संबंध के बिना भी स्वतंत्र कारण हो सकते हैं. प्रत्येक प्रश्नों में दोनों कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उत्तर दें.
उत्तर दीजिये:
(a) यदि कथन I कारण है और कथन II उसका प्रभाव है.
(b) यदि कथन II कारण है और कथन I उसका प्रभाव है.
(c) यदि कथन I और II दोनों स्वतंत्र कारण हैं.
(d) यदि कथन I और II दोनों स्वतंत्र कारण के प्रभाव हैं और.
(e) यदि कथन I और II दोनों सामन्य स्वतंत्र कारण के प्रभाव हैं.
Q13. (I) हाल ही में सरकार ने अगरतला में एक बांस नवाचार स्टूडियो और संबद्ध कार्यशालाएं स्थापित की हैं.
(II) लकड़ी और इस्पात के विकल्प के रूप में बांस का उपयोग करने वाले लोगों के विकल्पों में एक कट्टरपंथी बदलाव देखा गया है.
Q14. (I) हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है.
(II) रेलवे ने ट्रेनों, रेलवे स्टेशनों और सभी रेलवे कार्यालयों में शराब पिने प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है, जिसमें कहा गया है कि यदि कोई भी इसका उल्लंघन करता है तो उसे 100 रुपये का जुर्माना देना होगा.
Q15. (I) कुंबले ने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के पद से इस्तीफा दे दिया.
(II) बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक विदेशी कोच की तलाश में है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *