Latest Hindi Banking jobs   »   NICL AO Mains 2017 के लिए...

NICL AO Mains 2017 के लिए कंप्यूटर प्रश्न

प्रिय पाठको,
NICL AO Mains 2017 के लिए कंप्यूटर प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_2.1
आज लगभग सभी क्षेत्रो में कम्प्यूटर दक्षता महत्वपूर्ण है और कंप्यूटर जागरूकता bank recruitment’s मैन्स परीक्षा का महत्वपूर्ण भाग है. NICL AO मैन्स परीक्षा के लिए कंप्यूटर के प्रश्नों का अभ्यास कीजिये.

Q1. एक इलेक्ट्रॉनिक संचार में एक भरोसेमंद इकाई के रूप में मास्किंग करके संवेदनशील जानकारी जैसे कि उपयोगकर्ता नाम, पासवर्ड और क्रेडिट कार्ड विवरण (और कभी-कभी, अप्रत्यक्ष रूप से, धन प्राप्त करने का प्रयास)____________ कहलाता है?
(a) फिशिंग
(b) स्पूफिंग
(c) आईडेनटीटी थेफ़्ट
(d) ऑथेंटिकेशन
(e) स्पैमिंग

Q2. OSI मॉडल की कितनी लेयर होती है?
(a) टू लेयर
(b) पांच लेयर
(c) सात लेयर
(d) छ: लेयर
(e)आठ लेयर

Q3. नेटवर्क __________ कंप्यूटर नेटवर्क के विभिन्न तत्वों (लिंक, नोड्स, आदि) की व्यवस्था है. 
(a)मेमोरी
(b) टोपोलॉजी
(c) मेनफ़्रेम
(d) प्रोटोकॉल
(e) डिवाइस

Q4. निम्न में से कौन सी टर्म इंटरनेट के साथ जुड़ा हुआ है? 
(a) Plotter
(b) Slide presentation
(c) Bookmark
(d) Pie Chart
(e) Microsoft Excel

Q5. निम्न में से कौन सा फ़ाइल नेम के अंत में निहित है और फाइल के प्रकार को निर्धारित करने में मदद करता है?  
(a) File property
(b) The nomenclature
(c) The name
(d) File subname
(e) File extension

Q6. एमएस वर्ड में फॉन्ट साइज टूल डायलॉग बॉक्स पर फ़ॉन्ट साइज टूल का उपयोग कैसे किया जा सकता है?
(a) Ctrl + S
(b) Ctrl + Shift + S
(c) Ctrl + P
(d) Ctrl + Shift + P
(e) Alt + P

Q7. निम्नलिखित में से कौन बाइनरी नंबर नहीं है?
(a) 1010101
(b) 0101010
(c) 2020202
(d) 1110011
(e) 1111111

Q8. आईबीएम को निम्न में से किस कंपनी ने पीसी डॉस के लिए सॉफ्टवेयर प्रदान किया?  
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) सोनी
(c) गूगल
(d) एप्पल
(e) इनमे से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से क्या पहले कंप्यूटर को प्रोग्राम करने के लिए प्रयोग किया गया था?
(a) असेंबली लैंग्वेज
(b) मशीन लैंग्वेज
(c) सोर्स कोड
(d) ऑब्जेक्ट कोड
(e) ASCII कोड

Q10. चार्ल्स बैबेज ने निम्न में से किस प्रारंभिक कम्प्यूटिंग मशीन की कल्पना की है? 
(a) Analytical engine
(b) ENIAC
(c) UNIVAC
(d) उपरोक्त सभी
(e)इनमे से कोई नहीं

Q11.दूसरी पीढ़ी मे, डाटा स्टोर करने के लिए किस प्रकार की मेमोरी प्रयोग होती थी? 
(a) Paper tapes
(b) Magnetic drum
(c) Magnetic core
(d) Magnetic tape
(e) Magnetic disk

Q12. पहला इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर में _________ निहित है?
(a) इलेक्ट्रॉनिक वाल्वस
(b)न्यूरल नेटवर्क
(c) फुजीलॉजिक
(d) सेमी कंडक्टर मेमोरी
(e) इनमे से कोई नहीं

Q13. स्क्रीन पर निमिष चिह्न क्या है जो दिखाता है कि अगला अक्षर कहाँ दिखाई देगा? 
(a) Cursor
(b) Delete key
(c) Arrow key
(d) Return key
(e) इनमे से कोई नहीं

Q14. डीआरएएम का ड्यूल पोर्ट-वर्शन ग्राफिक एडेप्टर में इस्तेमाल किया गया था:
(a) FPM DRAM
(b) EDORAM
(c) VRAM
(d) DDRSDRAM
(e) इनमे से कोई नहीं

Q15. क्रमांकित सूची शुरू करने के लिए _______ टाइप करें, और फिर SPACEBAR या टैब कुंजी दबाएं.
(a) 1#
(b) 1$
(c) 1.
(d) 1*
(e)इनमे से कोई नहीं

NICL AO Mains 2017 के लिए कंप्यूटर प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_3.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *