Latest Hindi Banking jobs   »   NICL AO Mains परीक्षा के लिए...

NICL AO Mains परीक्षा के लिए करंट अफेयर्स की प्रश्नोतरी: 19th June 2017

प्रिय पाठकों,
Current-Affairs-Questions-for-RBI-Grade-B-Phase-1-Exam

Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है. क्यूंकि RBI Grade-B Phase-1 Exam होने वाली है, RBI Grade-B Phase-1 Exam के लिए Current Affairs on a daily basis के सभी पहलु को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए. जिससे अप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये करेंट अफेयर्स करंट न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें.

Q1. टैक्स चोरी के विरुद्ध अपनी लड़ाई के लिए केंद्र सरकार ने नए बैंक खातों को खोलने के लिए और _________  से अधिक के लेनदेन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है.
(a) 1, 00,000 रूपये
(b) 10, 000 रूपये
(c) 75, 000 रूपये
(d) 50, 000 रूपये
(e) 25, 000 रूपये

Q2. हेलमूट कोल का हाल ही में निधन हो गया था. वह कहाँ से थे
(a) फ्रांस
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) कनाडा
(d) जापान
(e) जर्मनी
Q3. देश की प्रतिस्पर्धा निगरानी एजेंसी ने CCI अपने डीलरों पर लगाई गई व्यवस्था को पुनर्विक्रय मूल्य रखरखाव के परिणामस्वरूप कोरियाई कार निर्माता हुंडई मोटर इंडिया पर कितने का जुर्माना लगाया है.
(a) 87 करोड़ रुपये
(b) 501 करोड़ रुपये
(c) 133 करोड़ रुपये
(d) 102 करोड़ रुपये
(e) 15 करोड़ रुपये
Q4. उस पॉप गायक का नाम जिन्हें ट्विटर पर फोल्लो करने वालो की संख्या 100 मिलियन पहुँच गयी है, ट्विटर रिपोर्ट्स के अनुसार वह इस मंच पर वह सबसे अधिक फोल्लो किए जाने वाली व्यक्ति बन गये है?
(a) जस्टिन बीबर
(b) रॉबर्ट पैटिंसन
(c) केटी पैरी
(d) टौम क्रूज़
(e) क्रिस्टन स्टीवर्ट
Q5. निम्नलिखित में से कौन सी मेट्रो थर्ड सेक्स के सदस्यों के लिए नौकरियां आरक्षित करने वाली पहली सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था है और यह मुख्य रूप से महिलाओं द्वारा स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित है?
(a) जयपुर मेट्रो
(b) कोच्चि मेट्रो
(c) दिल्ली मेट्रो
(d) बेंगलुरु मेट्रो
(e) कोलकाता मेट्रो
Q6. आधार की टैगलाइन क्या है?
(a) UIDAI परिवार, आपका परिवार
(b) मेरा आधार, मेरी पहचान
(c) आधार एक, खुशियां अनके
(d) मेरा खाता, भाग्य विधाता
(e) आम आदमी, का अधिकार
Q7. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के मौजूदा अध्यक्ष कौन हैं?
(a) नीरु चड्ढा
(b) रामनाथन रमनन
(c) जे. सत्यनारायण
(d) नंदन नीलेकणी
(e) देवेंद्र कुमार सीकरी
Q8. विदेश मंत्री ने नई दिल्ली में युवा विदेशी भारतीयों के लिए __________ का उद्घाटन किया.
(a) एक भारत अनेक संस्कृति (EBAS)
(b) भारत को जानो (BKJ)
(c) Know India Programme (KIP)
(d) Young India Campaign (YIC)
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q9. भारत के किस पूर्व मुख्य न्यायाधीश, का लम्बी बीमारी के बाद नई दिल्ली में निधन हो गया. उन्हें पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन(PILs)  की अवधारणा को लागू करने के लिए देश में न्यायिक सक्रियता का अग्रणी माना जाता है?
(a) अनिल माधव डेव
(b) रीमा लागु
(c) मेहरुनिस्सा दलवाई
(d) पी एन भगवती
(e) सी नारायण रेड्डी
Q10. निम्नलिखित में से किस सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने तिरुमला दूध उत्पाद, एक दक्षिण-भारत आधारित कंपनी के साथ समझौता किया है, जिसे 2014 में ग्रुप लैक्टैलिस द्वारा अधिग्रहित किया गया था, ताकि डेयरी किसानों जो दूध की आपूर्ति करते हैं, को कर्ज मुहैया कराया जा सके.
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) बैंक ऑफ बड़ौदा
(c) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(d) इंडियन ओवरसीज बैंक
(e) पंजाब नेशनल बैंक
Q11. पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने __________ को प्रस्तुत किया है जिसमें एक पूर्ण डिजिटल नामांकन प्रक्रिया शामिल है.
(a) APY@eNPS
(b) EPFO@eNPS
(c) PMJDY@eNPS
(d) KVP@eNPS
(e) PMMY@eNPS
Q12. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर कार्निवल के फ्लाइंग लायसेंस को निलंबित कर दिया है, जिसने अप्रैल की शुरुआत के बाद से कोई भी उड़ान संचालित नहीं की है. एयर कार्निवल कहाँ की आधारित है?
(a) नागपुर
(b) कोयंबटूर
(c) नई दिल्ली
(d) पटना
(e) कोच्चि
Q13. सुषमा स्वराज कौन हैं??
(a) केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री
(b) केंद्रीय नागर विमानन मंत्री
(c) भारत के विदेश मामलों की केंद्रीय मंत्री
(d) केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री
(e) केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री
Q14. अटल पेंशन योजना (एपीवाई) 9 मई 2015 को भारत के प्रधान मंत्री द्वारा शुरू की गई थी और यह 1 जून 2015 से चालू हो गई थी. APY भारत के किस आयु वर्ग के सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध है?
(a) 18-20 वर्ष
(b) 18-60 वर्ष
(c) 18-50 वर्ष
(d) 18-40 वर्ष
(e) 18-30 वर्ष
Q15. यूआईडीएआई एक सांविधिक प्राधिकरण जिसे 12 जुलाई 2016 को भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय(MeitY) के तहत आधार (वित्तीय और अन्य सब्सिडी, लाभ और सेवाएं लक्षित लक्षित) अधिनियम, 2016 (“आधार अधिनियम 2016”) के प्रावधानों के तहत स्थापित किया गया था. UIDAI में “U” का क्या अर्थ है?
(a) Unicode
(b) Universal
(c) Umbrella
(d) Useful
(e) Unique

    NICL AO Mains परीक्षा के लिए करंट अफेयर्स की प्रश्नोतरी: 19th June 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
    CRACK IBPS PO 2017



    11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


    9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

    Leave a comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *