Latest Hindi Banking jobs   »   NICL AO Exam 2017 के लिए...

NICL AO Exam 2017 के लिए संख्यात्मक योग्यता के प्रश्न

प्रिय पाठकों,


NICL AO Exam 2017 के लिए संख्यात्मक योग्यता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_2.1
अभ्यास क्वांट में पूर्णता की कुंजी है, अपने कौशल को बेहतर करें और स्वयं का  Quantitative Aptitude for RBI Grade-B 2017 के इन 15 प्रश्नों के साथ परीक्षण करें.

Q1. यदि क्रमागत छूट 20%, 10% और 5% है तो एकल समान छूट क्या होगी?
(a)30%
(b)31.6%
(c)32.4%
(d)25%
(e)इनमें से कोई नहीं

Q2. एक व्यक्ति एक स्थान पर 16 किमी/घंटे की गति से साइकिल पर जाता है और कम गति पर वापस आता है.यदिकुल गति का औसत 6.4 किमी/घंटा है, तो वापसी की गति (किमी/घंटा में) ज्ञात कीजिये.
(a)4
(b)6
(c)7
(d)7.5
(e)3

Q3. सौ अवलोकन के औसत की गणना 35 के रूप में की जाती है. बाद में यह पाया गया की एक अवलोकन को 53 के स्थान पर 83 पढ़ा गया. सही औसत ज्ञात कीजिये?
(a)33.7
(b)34.2
(c)34.7
(d)34.8
(e)इनमें से कोई नहीं

Q4. जब एक साइकिल निर्माता साइकिल विक्रय मूल्य 50% से घटाता है, तो मूलत: बिकी हुई साइकिल की संख्या में 600% तक की वृद्धि होती है. आरंभ में निर्माता को मात्र 140% का लाभ प्राप्त होता है. उसके लाभ में प्रतिशत वृद्धि ज्ञात कीजिये.
(a) 20%
(b) 30%
(c) 10%
(d) ना लाभ ना हानि
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. एक निश्चित ब्याज दर पर एक धनराशि चक्रवृद्धि ब्याज पर जमा की जाती है. यदि चक्रवृद्धि के बदले साधारण ब्याज की गणना की जाती है, तो पहले दो वर्षों के लिए ब्याज 20 रुपये से घट जाता है और पहले तीन वर्षों के लिए 61 रुपये से घट जाता है. धनराशि ज्ञात कीजिये.
(a)6000 रुपये
(b)8000रुपये
(c)7500रुपये
(d)6500रुपये
(e)इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में केवल एक संख्या गलत है. वह गलत संख्या ज्ञात कीजिये.

Q6.    7, 12, 40, 222, 1742, 17390, 208608
(a) 222
(b) 12
(c)40
(d) 1742
(e) 208608

Q7.     6, 91, 584, 2935, 11756, 35277, 70558
(a) 6
(b) 70558
(c) 584
(d) 2935
(e) 35277

Q8.     9050, 5675, 3478, 2147, 1418, 1077, 950
(a) 950
(b) 1418
(c) 5675
(d) 2147
(e) 1077

Q9.      1, 4, 25, 256, 3125, 46656, 823543
(a) 4
(b) 823543
(c) 46656
(d) 25
(e) 256

Q10.    8424, 4212, 2106, 1051, 526.5, 263.25, 131.625
(a) 526.5
(b) 1051
(c) 4212
(d) 8424
(e) 263.25

Directions (11-15): इनमें से प्रत्येक प्रश्न में, दो समीकरण (I) और (II) दिए गए है. दोनों समीकरण का हल करके उत्तर दीजिये.
(a) यदि x < y
(b) यदि x ≤ y
(c) यदि x = y या कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं हो सकता
(d) यदि x > y
(e) यदि x ≥ y

NICL AO Exam 2017 के लिए संख्यात्मक योग्यता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_3.1


यह भी देखें:


NICL AO Exam 2017 के लिए संख्यात्मक योग्यता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *