Latest Hindi Banking jobs   »   आरबीआई ग्रेड बी 2017 के लिए...

आरबीआई ग्रेड बी 2017 के लिए सामान्य जागरूकता की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठकों,

General-Awareness-Questions-fo- RBI-Grad- B-2017
यह समय आगामी RBI Grade B के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की RBI Grade B में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.

Q1. रैंडस्टेड सर्वेक्षण, 2017 के अनुसार 11.3 लाख रुपये की कंपनी की औसत वार्षिक लागत (सीटीसी) से FMCG उद्योग भारत में सबसे अधिक भुगतान उद्योग के रूप में उभरा है. FMCG में ‘C’ का क्या अर्थ है?
(a) Customer
(b) Costume
(c) Consumer
(d) Custom
(e) Conference

Q2. विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना की वर्षगांठ मनाने के लिए प्रतिवर्ष _____________ को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है.
(a) 17 अप्रैल
(b) 7 अप्रैल
(c) 17 मार्च
(d) 27 मार्च
(e) 10 अप्रैल

Q3. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली की दक्षता बढ़ाने और ग्राहकों की सुविधा में बढ़ाने के प्रयास में निम्न में से किस राष्ट्रव्यापी भुगतान प्रणाली के लिए निकासी का समय घटाने का निर्णय लिया है?
(a) राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अन्तरण (NEFT)
(b)  वास्तविक समय सकल भुगतान प्रणाली (RTGS)
(c) तत्काल भुगतान सेवा (IMPS)
(d) एयरपे
(e) सीसी एवेन्यु

Q4. केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण और शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने तीन दिवसीय राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का उद्घाटन निम्न में से किस भारतीय राज्य में किया था?
(a) तेलंगाना
(b) कर्नाटक
(c) बिहार
(d) आंध्र प्रदेश
(e) महाराष्ट्र

Q5. किस समिति ने मामलों को सुलझाने और सिफारिशों को स्वीकार करने के लिए आवश्यक समय घटने के लिए विशेष न्यायाधिकरण, ऋण वसूली न्यायाधिकरण(डीआरटी) की स्थापना की सिफारिश की है?
(a) केलकर समिति
(b) न्यायमूर्ति रेड्डी कमेटी
(c) रंगराजन समिति
(d) शिवरामण समिति
(e) नरसिंहम समिति

Q6. DRT बैंक और वित्तीय संस्थान अधिनियम, 1993 के कारण ऋण की वसूली की धारा 3 के तहत गठित किया गया है. DRT का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Debt Recovery Tribunals
(b) Demand Recovery Tribunals
(c) Deposit Recovery Tribunals
(d) Debt Refinance Tribunals
(e) Debt Recovery Treaty

Q7. मुद्रा की तरूण योजना के तहत वित्तीय सीमा क्या है?
(a) 40 लाख रुपये से 50 लाख रुपये
(b) 30 लाख रुपये से 40 लाख रुपये
(c) 20 लाख रुपये से 30 लाख रुपये
(d) 10 लाख रुपये से 20 लाख रुपये
(e) 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये

Q8. भारत ने द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए उन्नत सरफेस-टू-हवाई मिसाइल (एसएएम) प्रणालियों के लिए 2 अरब डॉलर से अधिक के बढे रक्षा सौदों पर निम्न में से किस देश के साथ हस्ताक्षर किए हैं?
(a) बांग्लादेश
(b) इज़राइल
(c) ओमान
(d) रूस
(e) फ्रांस

Q9. हाल ही में घोषित 64 वें राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड में, किसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता घोषित किया गया है?
(a) सलमान खान
(b) अमिताभ बच्चन
(c) अमीर खान
(d) अक्षय कुमार
(e) शाहरुख खान

Q10. हाल ही में भारत के खेल मंत्रालय ने _________ के कोच के रूप में ऑस्ट्रेलियाई डेव स्मिथ को नियुक्त किया है.
(a) 400 मीटर रिले
(b) 100 मीटर स्प्रिंट
(c) शॉट पुट
(d) एथलेटिक्स
(e) रेस चलना

Q11. 2017 विश्व स्वास्थ्य दिवस का विषय _____________ है.
(a) टुवर्ड्स ए हेल्दियर वर्ल्ड
(b) कैंसर: ए लॉन्ग फाइट
(c) ए स्टेप अहेड हेल्दिअर वर्ल्ड
(d) डिप्रेशन: लेट्स टॉक
(e) दिए गए विषय में से कोई सत्य नहीं है

Q12. नई दिल्ली मुख्यालय वाले पंजाब नेशनल बैंक की ताग्लिने क्या है?
(a) खयाल आपका
(b) ट्रेडिशन ऑफ़ ट्रस्ट
(c) द नेम यू कैन बैंक अपॉन
(d) डेवलपिंग बैंकिंग
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q13. बोधगया प्राचीन ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व का शहर है. यह कहाँ के प्रमुख पर्यटक आकर्षण में से एक है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) झारखण्ड
(c) असम
(d) बिहार
(e) ओडिशा

Q14. सरदार सरोवर बांध ___________ नदी पर बनाया जा रहा है.
(a) कृष्णा
(b) तापी
(c) नर्मदा
(d) महानदी
(e) चिनाब

Q15. प्रतिभूतिकरण अधिनियम 2002 बैंकों को उन अपराधियों को नोटिस जारी करने में सक्षम बनाता है, जिन्हें __________ दिनों के भीतर ऋण का भुगतान करना है.
(a) 90 दिन
(b) 60 दिन
(c) 30 दिन
(d) 120 दिन
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है



यह भी देखें:
Current Affairs Quiz
Banking Awareness Quiz
आरबीआई ग्रेड बी 2017 के लिए सामान्य जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *