Latest Hindi Banking jobs   »   आरबीआई ग्रेड-बी फेज-1 परीक्षा के लिए...

आरबीआई ग्रेड-बी फेज-1 परीक्षा के लिए बैंकिंग जागरूकता की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठक,


Banking-Awareness-Questions-for-RBI-Grade-B-Phase-1-Exam

RBI Grade-B Phase-1 Exam में कुछ ही दिन शेष है. यह समय है. RBI Grade-B Officers के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लेन का है. ये बैंकिंग के प्रश्न अन्य आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में भी आपकी सहायता करेगा. 

Q1. मुद्रा चेस्ट में रखे गये नकद पर किसका स्वामित्व है –
(a) मुद्रा चेस्ट शाखा बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) केंद्र सरकार
(d) भारतीय रिजर्व बैंक
(e) वित्त मंत्रालय

Q2. जब एक से अधिक बैंक औपचारिक व्यवस्था के तहत एक-दूसरे के साथ समन्वय कर एक पार्टी को क्रेडिट सुविधाएं प्रदान करते हैं, इस व्यवस्था को आमतौर पर किस रूप में जाना जाता है?
(a) कंसोर्टियम
(b) सिंडिकेशन
(c) एकाधिक बैंकिंग
(d) पार्टिसिपेशन
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q3. मुद्रा चेस्ट से जमा/वापसी की न्यूनतम राशि कितनी है?
(a) 5,00,000 रूपये
(b) 1,50,000 रूपये
(c) 2,00,000 रूपये
(d) 3,00,000 रूपये
(e) 1,00,000 रूपये

Q4. अधिकतम अवधि जिस के लिए एक सावधि जमा सामान्य रूप से खोला जा सकता है?
(a) 8 वर्ष
(b) 7 वर्ष
(c) 9 वर्ष
(d) 10 वर्ष
(e) 12 वर्ष

Q5. डीआईसीजीसी प्रति बैंक प्रति जमाकर्ता _____________ तक की राशि की गारंटी देता है.
(a)1,00,000 रूपये
(b)1,50,000 रूपये
(c)2,00,000 रूपये
(d)3,00,000 रूपये
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q6. जब एक बैंक घरेलू वस्तुओं की खरीद के लिए ऋण प्रदान करता है, तो उसे किस प्रकार वर्गीकृत किया जाता है.
(a) खपत ऋण
(b) घरेलू वस्तु ऋण
(c) उपभोक्ता टिकाऊ ऋण
(d) कार्यशील पूंजी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q7. फिक्स्ड डिपॉजिट्स और रिकरिंग डिपॉजिट्स क्या हैं –
(a) एक सहमति अवधि के बाद प्रतिपूर्ति
(b) मांग पर प्रतिपूर्ति
(c) प्रतिपूर्ति नहीं
(d) मांग पर प्रतिपूर्ति या ग्राहक की पसंद के अनुसार एक सहमति अवधि के बाद
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q8. वित्तीय क्षेत्र में उपयोग होने वाले ‘FSDC’ का क्या अर्थ है?
(a) Financial Security and Development Council
(b) Financial Stability and Development Council
(c) Fiscal Security and Development Council
(d) Fiscal Stability and Development Council
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q9. FSDC सरकार द्वारा सर्वोच्च स्तर मंच के रूप में कब स्थापित किया था –
(a) सितंबर 2002
(b) जनवरी 2016
(c) मार्च 2012
(d) जुलाई 2005
(e) दिसंबर 2010

Q10. CRAR का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Capital to Risk-Weighted Assets Ratio
(b) Capital to Risk Assets Ratio
(c) Credit Rating-Weighted Assets Ratio
(d) Credit Rating Assets Ratio
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q11. “The Doing Business Report” हर वर्ष निम्नलिखित संगठनों में से किसके द्वारा तैयार किया जाती है?
(a) एशियाई विकास बैंक (ADB)
(b) विश्व बैंक (WB)
(c) नया विकास बैंक (NDB)
(d) विश्व व्यापार संगठन (WTO)
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q12. निम्नलिखित में से क्या वित्तीय लेनदेन में निर्दिष्ट ऋण साधन के रूप में नहीं कहा जा सकता है?
(a) जमा प्रमाणपत्र
(b) बांड
(c) स्टॉक
(d) वाणिज्यिक पत्र
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q13. निम्नलिखित में से क्या एक व्यक्ति द्वारा जारी किए गए चेक का एक प्रकार नहीं है?
(a) बियरर चेक
(b) क्रास चेक
(c) आर्डर चेक
(d) बचत चेक
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q14. “वर्ल्ड इन्वेस्टमेंट रिपोर्ट ” प्रतिवर्ष किसके द्वारा प्रकाशित की जाती है –
(a) आईबीआरडी
(b) विश्व व्यापार संगठन
(c) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(d) यूएनसीटीएडी
(e) एशियाई विकास बैंक

Q15. ट्रेजरी बिल भारत में ______ के द्वारा जारी किए जाते हैं.
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) राज्य सरकार
(c) भारत सरकार
(d) सेबी
(e) नाबार्ड

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *