Latest Hindi Banking jobs   »   आरबीआई ग्रेड-बी फेज-1 परीक्षा के लिए...

आरबीआई ग्रेड-बी फेज-1 परीक्षा के लिए बैंकिंग जागरूकता की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठक,


Banking-Awareness-Questions-for-RBI-Grade-B-Phase-1-Exam

RBI Grade-B Phase-1 Exam में कुछ ही दिन शेष है. यह समय है. RBI Grade-B Officers के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लेन का है. ये बैंकिंग के प्रश्न अन्य आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में भी आपकी सहायता करेगा. 

Q1. _______ एक बैंक या अन्य वित्तीय संस्थानों द्वारा व्यक्तिगत के लिए धन की बचत और खाते में रखे गए धन पर शुद्ध ब्याज अर्जित करने के लिए प्रदान किया गया एक जमा खाता है.
(a) सावधि जमा खाता
(b) बचत बैंक खाता
(c) आवर्ती खाता
(d) चालू खाता
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा बैंक रुपे प्लेटफॉर्म पर आधारित मुद्रा कार्ड लॉन्च करने वाला पहला बैंक है?
(a) एसबीआई
(b) कारपोरेशन बैंक
(c) विजया बैंक
(d) पीएनबी
(e) एचडीएफसी बैंक

Q3. ______________ ने वीजा के साथ साझेदारी में भारत का पहला को-ब्रांडेड ई-कॉमर्स क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया.
(a) फ्लिपकार्ट और आईसीआईसीआई बैंक
(b) स्नैपडील और आईसीआईसीआई बैंक
(c) फ्लिपकार्ट और एचडीएफसी बैंक
(d) स्नैपडील और एचडीएफसी बैंक
(e) फ्लिपकार्ट और एक्सिस बैंक

Q4____________  एक ऐसा उत्पाद है जो एक व्यक्ति को नियमित मासिक जमा राशि पर एक अवधि में निर्धारित राशि के माध्यम से बचत का निर्माण करने का अवसर प्रदान करता है.
(a) सावधि जमा खाता
(b) बचत बैंक खाता
(c) आवर्ती खाता
(d) चालू खाता
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q5. फेसबुक का उपयोग करके विश्व का पहला बैंक अग्नोस्टिक इंस्टेंट फंड ट्रांस्फर प्लेटफॉर्म किसने लॉन्च किया?
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) कोटक महिंद्रा बैंक
(c) इंडसइंड बैंक
(d) सेंट्रल बैंक
(e) एचडीएफसी बैंक

Q6. निवेश ब्रोकर के साथ पंजीकरण करते समय निवेशक द्वारा _________ खाता खोला जाता है.
(a) सावधि जमा खाता
(b) बचत बैंक खाता
(c) आवर्ती खाता
(d) डीमैट खाता
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q7. निम्नलिखित में से किस बैंक ने भारत का पहला मोबाइल एटीएम लॉन्च किया?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) एक्सिस बैंक
(c) आईसीआईसीआई बैंक
(d) एसबीआई
(e) बैंक ऑफ बड़ौदा

Q8. दुनिया का पहला बिटकॉइन एटीएम कहाँ पर है?
(a) अमेरिका
(b) ब्राजील
(c) कनाडा
(d) यूके
(e) जापान

Q9. _______ एक वित्तीय बाजार है जिसमें शेयर की कीमतें बढ़ रही हैं या बढ़ने की उम्मीद है.
(a) बियर मार्केट
(b) बुल मार्केट
(c) पिग मार्केट
(d) हाई मार्केट
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q10. “आधुनिक अर्थशास्त्र के पिता” के रूप में किसे जाना जाता है?
(a) अमर्त्य सेन
(b) कार्ल मार्क्स
(c) आदम स्मिथ
(d) जॉर्ज लोइवेंस्‍टीन
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q11. नकदी और अन्य नकदी की उपयोगिता जैसे कि बिक्री योग्य उपकरण, जो खरीद और निवेश में उपयोगी होते हैं, को सामान्यतः ………… के नाम से जाना जाता है.
(a) तरलता
(b) क्रेडिट
(c) मार्केटिबिलिटी
(d) रेपो दर
(e) बाजार मूल्य

Q12. नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ सिक्योरिटीज डीलर्स ऑटोमेटेड कोटेशन सिस्टम (नैस्डेक) में सूचीबद्ध पहली भारतीय कंपनी कौन सी थी?
(a) टीसीएस
(b) एचसीएल
(c) इन्फोसिस
(d) रिलायंस
(e) विप्रो

Q13. विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) _______________ द्वारा परिभाषित और पोषित पूरक विदेशी मुद्रा आरक्षित परिसंपत्तियां हैं.
(a) एशियाई विकास बैंक (एडीबी)
(b) भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई)
(c) विश्व बैंक (डब्लूबी)
(d) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ)
(e) एशियाई इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी)

Q14. इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का नाम बदलकर क्या रखा गया?
(a) भारतीय रिज़र्व बैंक
(b) आईडीबीआई
(c) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(d) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(e) एक्सिस बैंक

Q15. एसबीआई दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 1 अप्रैल
(b) 1 मई
(c) 5 जून
(d) 1 जुलाई
(e) 1 अगस्त

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *