Latest Hindi Banking jobs   »   एनआईसीएल AO प्रीमिम्स पूर्ण कट ऑफ...

एनआईसीएल AO प्रीमिम्स पूर्ण कट ऑफ विश्लेषण और अपेक्षित कटऑफ

प्रिय पाठकों,
एनआईसीएल AO प्रीमिम्स पूर्ण कट ऑफ विश्लेषण और अपेक्षित कटऑफ | Latest Hindi Banking jobs_2.1
अंत में, आज NICL AO प्रीमिम्स खत्म हो गया है, जिसके लिए आप में से कई पिछले कई दिनों से बहुत कठिन अध्ययन कर रहे थे. तो इस कारण यह सभी उम्मीदवारों के लिए NICL AO प्रारंभिक परीक्षा का विश्लेषण बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. यदि हम परीक्षा के प्रारूप के बारे में बात करते हैं तो यह भी अन्य परीक्षाओं के प्रारंभिक परीक्षाओं की तरह ही है, NICL AO 2017 प्राथमिक परीक्षा में 3 वर्ग थे अर्थात अंग्रेजी, रीजनिंग और संख्यातम अभियोग्यता. अंग्रेजी में 30 प्रश्न हैं, गणित और रीजनिंग प्रत्येक वर्ग में 35 प्रश्न होंगे. 100 प्रश्नों के लिए 60 मिनट का से दिया गया है. और अब आते हैं उस पढाव पे जो सभी विद्यार्थी जानना चाहते हैं अर्थात परीक्षा का स्तर. परीक्षा का स्तर आसान था इसे ध्यान में रखते हुए हम यह कह सकते हैं की बेहतर प्रयास  69-75 के मध्य हैं.


यदि हम वर्ग अनुसार बात करते हैं तो अंग्रेजी में हमने phrase replacement देखे जैसे SBI PO Pre और बाकी  cloze test, Reading comprehension और error थे. गणित में इसमें 3 DI थे जिसमें 1 आसन था और शेष गणना करने वाले थे और सबसे बड़ा बदलाव यह था की माननीकरण और सरलीकरण से कोई प्रश्न नहीं था. रीजनिंग के भाग में यह वर्ग काफी आसन था इसमें 3 पज्ज़ल थीं और इसमें बैठन व्यवस्था थी और इसमें 3 छोटी पज्ज़ल भी थीं रक्त संबंध, क्रम और श्रेणी और दिशा निर्देश प्रत्येक में से 2-3 प्रश्न.

जैसा की देख गया की परीक्षा आसान थी तो हम कह सकते हैं कि NICL AO प्राथमिक परीक्षा की कट ऑफ थोड़ी ऊपर जा सकती है. किसी परीक्षा की कटऑफ उसके स्तर और रिक्तियों की संख्या पर आधारित है. यदि हम NICL AO Prelims की तुलना SBI PO Prelims के साथ करते हैं तो SBI PO में रिक्तियों की स्नाख्या NICL AO की तुलना में करीब करीब 10 गुना अधिक है,  SBI PO Prelims का स्तर  NICL AO की तुलना में मध्यम था. तो इन सभी तथ्यों को मध्य्नज़र रखते हुए हम कह सकते हैं कि कट ऑफ 68-73 तक जा सकती है. लेकिन इसके साथ नकारात्मक न हो, सिर्फ मेन्स की तैयारी शुरू करें. एनआईसीएल एओ प्रीमिम्स की दोनों पारी का पूरा विश्लेषण देखने के लिए नीचे लिंक प्रदान किये गये हैं.

  • NICL AO Prelims 01st Shift Exam Analysis
  • NICL AO Prelims 2nd Shift Exam Analysis
  • एनआईसीएल AO प्रीमिम्स पूर्ण कट ऑफ विश्लेषण और अपेक्षित कटऑफ | Latest Hindi Banking jobs_3.1

    CRACK IBPS PO 2017



    11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


    9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

    Leave a comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *