Latest Hindi Banking jobs   »   एनआईसीएल एओ चरण -1, 2017 परीक्षा...

एनआईसीएल एओ चरण -1, 2017 परीक्षा विश्लेषण

प्रिय पाठको,

एनआईसीएल एओ चरण -1, 2017 परीक्षा विश्लेषण | Latest Hindi Banking jobs_2.1


प्रिय उम्मीदवार, एनआईसीएल एओ चरण -1 भर्ती परीक्षा समाप्त हो चुकी है, अब यह समय परीक्षा के विश्लेषण करने का है, एनआईसीएल एओ परीक्षा विश्लेषण (3 जून 2017) – 1 शिफ्ट. आज बहुत से छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया है और इससे उन्हें बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करने की उनकी यात्रा में एक कदम ओर करीब ला दिया है. तो आइये समय बर्बाद किये बिना परीक्षा का विश्लेषण करते है, जिसका आप सभी इंतजार कर रहे हैं. समग्र परीक्षा का स्तर आसान-मध्यम था, इससे सभी उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिली लेकिन इसका यह भी मतलब है कि इससे प्रश्न को हल करने की संख्या में भी वृद्धि हुई है.

एनआईसीएल एओ 2017 प्रीलिम्स परीक्षा में 3 भाग हैं, अर्थात् अंग्रेजी, रीज़निंग, और संख्यात्मक अभियोगिता. अंग्रेजी में 30 प्रश्न थे,  क्वांट और तार्किक क्षमता में 35 प्रश्न थे. 60 मिनट के समय सीमा 100 प्रश्नों के लिए दिया गया था.

एनआईसीएल एओ प्रीलिम्स 2017-18 परीक्षा विश्लेषण(ओवर-आल):

SECTIONS GOOD ATTEMPTS
ENGLISH LANGUAGE 16-19
REASONING ABILITY 23-28
QUANTITATIVE APTITUDE 21-27
TOTAL 68-74
संख्यात्मक अभियोगिता (मध्यम)
संख्यात्मक अभियोगिता का स्तर मध्यम था. इसमें DI के तीन सेट थे.
  • Pie Chart + Tabular
  • Bar Graph (easiest)
  • Tabular
प्रश्न थे:
Topic No. of Questions Level
Quadratic Equations 5 Easy-Moderate
Data Interpretation  15 Moderate 
Miscellaneous (SI,CI, Speed &Time, Profit and Loss, Time and Work, Averages, Ages, Ratio etc.) 10 Moderate
Number Series (Missing) 5 Moderate
Total 35 Moderate
अंग्रेजी भाषा (मध्यम)
अंग्रेजी भाषा का स्तर मध्यम था. इस परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्न परंपरागत पैटर्न के थे और  इस परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवारों की राहत की बात थी.
Topic No. of Questions Level
Reading Comprehension (Passage related to YouTube) 10 Easy-Moderate
Error Detection 6 Easy-Moderate
Cloze Test (based on election in Europe and Pollution in Europe) 8 Moderate
Phrasal Replacement 6 Easy
Total 30 Moderate

तार्किक क्षमता (आसान)
तार्किक क्षमता का स्तर आसान था. इसमें बैठने की व्यवस्था और पजल के  4 सेट थे :
  • Month related (2 variable)
  • Linear (North-South) (1 variable)
  • Circular Based (1 variable)
  • Floor (3 questions only)
प्रश्न थे:
Topic No. of Questions Level
Inequality
2
Easy
Sitting Arrangement and Puzzles 
18
Moderate
Coding Decoding
5
Easy
Alphabetical 
2
Easy
Ranking (In Paragraph form)
2
Easy-Moderate
Blood Relation (In Paragraph form)
3
Easy
Direction
3
Easy
Total
35 Easy

All the best for NICL AO 2017 Pre Exam

एनआईसीएल एओ चरण -1, 2017 परीक्षा विश्लेषण | Latest Hindi Banking jobs_3.1

You may also like to read:
CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *