Latest Hindi Banking jobs   »   NICL AO Mains परीक्षा 2017 के...

NICL AO Mains परीक्षा 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न

प्रिय पाठकों,

Banking-Awareness-Questions-For-NICL-AO-Mains-Exam-2017
NICL AO Exam. में अब कुछ ही दिन शेष है. यह समय है NICL AO Exam.के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.
Q1. आरबीआई के पहले गवर्नर कौन है?
(a) सीडी डीश्मुख
(b) जेम्स ब्रैड टेलर
(c) ओसबोर्न स्मिथ
(d) रघुराम राजन
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q2. भारत के अनुसूचित बैंक वह बैंक है, जो?
(a) आरबीआई अधिनियम, 1934 की पहली अनुसूची में शामिल
(b) आरबीआई अधिनियम, 1934 की पहली अनुसूची में शामिल नहीं है
(c) आरबीआई अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में शामिल
(d) आरबीआई अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में शामिल नहीं
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q3. अप्रैल 2017 में निम्नलिखित में से किस बैंक का एसबीआई के साथ विलय नहीं किया गया है?
(a) स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर
(b) स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर
(c) स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
(d) एक्सिस बैंक
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा बैंक भारत का एक निजी क्षेत्र का बैंक नहीं है?
(a) फेडरल बैंक
(b) येस बैंक
(c) इंडसइंड बैंक
(d) यूको बैंक
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q5. कोटक महिंद्रा बैंक (के एमबी) के साथ हाल ही में किस निजी क्षेत्र के बैंक का विलय हुआ है?
(a) आईएनजी वैश्य बैंक
(b) करूर वैश्य बैंक
(c) लक्ष्मी विलास बैंक
(d) जम्मू और कश्मीर बैंक
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है
Q6. IBA का पूर्ण रूप क्या है
(a) Indian Banks’ Allocation
(b) Indian Banks’ Association
(c) Institute Banks’ Association
(d) Indian Banks’ Assembly
(e) Indian Billing Association
Q7. वर्तमान रेपो दर क्या है?
(a) 7.00%
(b) 6.25%
(c) 6.50%
(d) 6.75%
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है
Q8. निम्नलिखित में से कौन सी दर भारतीय रिज़र्व बैंक की पॉलिसी दर नहीं है?
(a) रेपो दर
(b) रिवर्स रिपो दर
(c) बैंक दर
(d) सीमांत स्थायी सुविधा दर
(e) नकद आरक्षित अनुपात
Q9. बैंकिंग लोकपाल किसके द्वारा नियुक्त किया गया एक वरिष्ठ अधिकारी है…………..?
(a) भारतीय सरकार
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) भारतीय रिजर्व बैंक
(e) वित्त मंत्रालय
Q10. आज की तारीख में, भारत में _________ बैंकिंग लोकपाल केंद्र स्थित हैं.
(a) 20
(b) 19
(c) 18
(d) 17
(e) 16
Q11. __________ एक परिसंपत्ति है, जिसमें पट्टेदार परिसंपत्ति शामिल है, बैंक के लिए आय उत्पन्न करने के लिए समाप्त होने पर न तो निष्पादित हो जाती है.
(a) NPA
(b) KCC
(c) NPV
(d) GDP
(e) GNP
Q12. NPA का पूर्ण रुप क्या है
(a) National ­performing Assets
(b) New ­performing Assets
(c) Non ­production Assets
(d) Non ­performing Assembly
(e) Non ­performing Assets
Q13. MUDRA एक वित्तीय संस्थान है जिसका विकास भारत सरकार द्वारा माइक्रो यूनिटों के उद्यमों और पुनर्वित्त के लिए किया गया है. MUDRA में “A” का क्या अर्थ है?
(a) Agency
(b) Association
(c) Assembly
(d) Agent
(e) Alert
Q14. MUDRA का पूर्ण रुप क्या है
(a) Micro Units Development & Refinance Agent
(b) Medium Units Development & Refinance Association
(c) Micro Units Department & Refinance Agency
(d) Micro Units Development & Refinance Agency
(e) Micro Unique Development & Refinance Assembly
Q15. भारत निर्यात को बढ़ावा देने में EPZ मॉडल की प्रभावशीलता को पहचानने वाला एशिया में सबसे पहला देश है. EPZ का पूर्ण रुप क्या है
(a) Export Point Zone
(b) External Processing Zone
(c) Export Production Zone
(d) Export Processing Zone
(e) Export Processing Zonal

  •    
  • NICL AO Mains परीक्षा 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1

NICL AO Mains परीक्षा 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_5.1       NICL AO Mains परीक्षा 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_6.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *