Latest Hindi Banking jobs   »   आरबीआई ग्रेड-बी फेज़-1 परीक्षा के लिए...

आरबीआई ग्रेड-बी फेज़-1 परीक्षा के लिए कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न: 09 जून 2017

प्रिय पाठकों,

आरबीआई ग्रेड-बी फेज़-1 परीक्षा के लिए कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न: 09 जून 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि RBI Grade-B Phase-1 Exam की परीक्षा निकट है, आपकी प्राथमिकता RBI Grade-B Phase-1 Exam के लिए Current Affairs on a daily basis के हर पहलू को कवर करने की होनी चाहिए ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs वर्तमान समाचार पर आधारित हैं. तो आइए देखें कि आप कितने प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं.


Q1. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में यूरोपीय संघ
और ________ के सिक्योरिटीज बाजार नियामकों के साथ दो अलग-अलग समझौता ज्ञापन
(एमओयू) में प्रवेश करने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को
मंजूरी दे दी है.
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) इराक
(c) ईरान
(d) इंडोनेशिया
(e) अफ़ग़ानिस्तान

Q2. भारत के 15 वें राष्ट्रपति की चयन प्रक्रिया निर्वाचन आयोग
द्वारा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी करने से शुरू होगी
. भारत की पहली महिला
राष्ट्रपति कौन थी
?
(a) सरोजनी नायडू
(b) प्रतिभा पाटिल
(c) अरुणा असफ अली
(d) कमला नेहरु
(e) इंदिरा गाँधी
Q3. केंद्र ने आने वाले सत्र में कम्बालाके आयोजन के लिए मार्ग खोलते हुए जानवरों के लिए क्रूरता की
रोकथाम (कर्नाटक संशोधन) विधेयक 2017 के संशोधनों को मंजूरी दे दी है.
कंबला _______
में परंपरागत कीचड़ के ट्रैक पर भैंस की दौड़ है
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
(e) गुजरात
Q4. विश्व महासागर दिवस एक बेहतर भविष्य के लिए
महासागर उत्सव और सहयोग का वैश्विक दिन है.

इसे विश्व स्तर पर कब मनाया
जाता है
.
(a) 6 जून
(b) 18 जुलाई
(c) 18 मई
(d) 7 जून
(e) 8 जून
Q5. प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता
में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक ऑफ इंडिया (
EXIM बैंक) और एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक ऑफ़ कोरिया(KEXIM)
के बीच प्रस्तावित समझौता
ज्ञापन (
MoU) को मंजूरी दे दी है. एक्ज़िम बैंक ऑफ इंडिया के वर्तमान एमडी कौन
हैं
?
(a) एस क्रिस्टोफर
(b) एन. अर्जुन सिंघे
(c) विक्रनजीत सिंह
(d) डेविड रस्किन्हा
(e) संदीप कुमार वर्मा
Q6. श्री सी के मिश्रा, सचिव (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण) ने _______ में लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज
(
LHMC) में वत्सल्य – मातृ अमृत कोष‘,
एक राष्ट्रीय मानव दूध
बैंक और लैक्टेशन काउंसिलिंग सेंटर का उद्घाटन किया.
(a) बेंगलुरु
(b) चेन्नई
(c) नई दिल्ली
(d) चंडीगढ़
(e) मुंबई
Q7. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में
कजाकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए थे.
कजाखस्तान की
राजधानी
____________ है.
(a) अल्माटी
(b) अस्ताना
(c) सुवा
(d) बैक्नौर
(e) पाव्लोदार
Q8. एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक ऑफ कोरिया (केईसीआईएम)
का मुख्यालय
___________ में है.
(a) फियोंगयांग
(b) शंघाई
(c) सियोल
(d) इनचान
(e) ग्योजू
Q9. विश्व महासागर दिवस एक बेहतर भविष्य के लिए
महासागर उत्सव और सहयोग का वैश्विक दिन है
. विश्व महासागर दिवस 2017 के लिए समग्र विषय क्या है?
(a) Your
Oceans, Your World
(b) Our
Oceans, Our Future
(c) Looking
into Blue World
(d) A look
in their Blue World
(e) दिए गए विषयों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q10. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) हाल
ही में समाचार में था
. सेबी ________________ में स्थापित किया
गया था
.
(a) 1989
(b) 1990
(c) 1991
(d) 1992
(e) 1993
Q11. कजाखस्तान की मुद्रा क्या है?
(a) कजाकिस्तान दिनार
(b) कजाकिस्तान रुपिया
(c) कजाकिस्तान डॉलर
(d) कजाखानी रूबल
(e) कजाखानी तेंगे
Q12. वर्तमान केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
मंत्री कौन है
?
(a) अनंत गीते
(b) जे पी नड्डा
(c) नरेंद्र सिंह तोमर
(d) जुआल ओरम
(e) राधा मोहन सिंह
Q13. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ________ में “Capacity Building of SDRF-2017″ पर दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन का
उद्घाटन किया.
(a) नई दिल्ली
(b) मेघालय
(c) दिसपुर
(d) लखनऊ
(e) देहरादून
Q14. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के
वर्तमान महानिदेशक कौन हैं
?
(a) एस सदसुख
(b) आर भारती
(c) आर के पचणंदा
(d) अशोक मोधगिल
(e) संकुल मोहन
Q15. भारतीय पोस्टपेमेंट बैंक (आईपीपीबी) के नव
नियुक्त स्वतंत्र निदेशक / निदेशकों का क्या नाम है?
(a) के जी कर्माकर
(b) सुधीर मंकड़
(c) गौरी शंकर
(d) दोनों (a) और (c)
(e) दोनों (a) और (b)
    CRACK IBPS PO 2017
    11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.
    9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

    Leave a comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *