Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Prelims परीक्षा विश्लेषण, समीक्षा...

SBI PO Prelims परीक्षा विश्लेषण, समीक्षा 7 मई 2017 (तीसरी शिफ्ट)

प्रिय पाठकों,
एसबीआई पीओ 2017 प्रीलिम्स की परीक्षा पिछले सप्ताह के अंत में शुरू हुई थी और यह इस हफ्ते के अंत तक समाप्त हो जाएगी.आज (7 मई 2017) परीक्षा का चौथा दिन है(पिछली परीक्षा 29 अप्रैल और 30 अप्रैल और 6 मई को आयोजित की गई थी).

sbi-po-exam-analysis-7th-may

एसबीआई पीओ प्रीलिम्स 2017 परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा: 07 मई 2017 स्लॉट-3

सबसे अधिक प्रतीक्षित एसबीआई पीओ प्रीलिम्स 2017 परीक्षा(07 मई) की स्लॉट-3 समाप्त हो चुकी है,और हम देख सकते है कि परीक्षा पिछले सप्ताह(29 और 30 अप्रैल) की परीक्षा के समान था.अब एसबीआई पीओ प्री के परीक्षा विश्लेषण का समय है.आज कई सारे छात्र प्रोलिम्स परीक्षा में शामिल हुए और यह उन्हें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में परिवक्षाधीन अधिकारी बनने की अपनी यात्रा में एक कदम और करीब ले जाएगा.जो बैंकिंग क्षेत्र में बेशक सबसे पसंदीदा भर्ती है.बिना एक भी क्षण बर्बाद किए बिना,आइए सीधे विश्लेषण पर चलते है. यह एसबीआई पीओ प्रीलिम्स 2017 परीक्षा विश्लेषण आपके लिए बहुत सहायक सिद्ध हो सकता है यदि आप अगली शिफ्ट या स्लॉट में शामिल होने वाले है.इस स्लॉट में परीक्षा का स्तर आसान से मध्यम था और हमे लगता है कि इस बार कट ऑफ अधिक जाएगी.

एसबीआई पीओ परीक्षा विश्लेषण 2017: अनुभाग-वार विश्लेषण:

Subject Good Attempt Time
English Language 16-18 15
Reasoning Ability 19-23 20
Quantitative Aptitude 21-24 25
Total 57-59 60

संख्यात्मक अभियोग्यता (आसान-मध्यम)

यह बेहद आसान परीक्षा थी. यदि हम कठिनाई के स्तर के विषय में बात करते हैं, तो परीक्षा बिल्कुल भी मुश्किल नहीं थी. संख्यात्मक अभीयोग्यता का अनुभाग मध्यम स्तर का था. पहले डी.आई., सरलीकरण और श्रृंखला को हल करने और फिर विविध के लिए आगे बढ़ने की रणनिति बिलकुल सटीक थी. इस  एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा में लुप्त संख्या श्रृंखला पूछी गयी थी.बेहतर अभ्यास के साथ कोई भी इस अनुभाग के प्रश्नों का आसानी से प्रयास कर सकता है. पूछी गयी डी.आई. निम्नलिखित रूप में थी.
  • लाइन ग्राफ
  • टेबुलर डी.आई

Topics No. of Questions Level
(Missing )Series 5 Easy
Data Interpretation 10 Easy- Moderate
Inequality 5 Easy
Approximation 5 Easy
Miscellaneous (SI,CI, Speed &Time,
Profit and Loss, Time and Work,
Averages, Ages, Ratio etc.)
10 Easy – Moderate
Total 35

अंग्रेजी भाषा (आसान-मध्यम)
यह अनुभाग इस परीक्षा में एक राहत प्रदान करने वाला भाग था. छात्रों को इस परीक्षा में भी 10 का दम देख कर काफी राहत मिली. आपको केवल अपने लिए सही विषय का चुनाव करना होगा और आप आसानी से अच्छे अंक अर्जित कर सकते हैं. हमें यकीन है कि यदि छात्रों ने Reading Comprehension पढ़ा है तो वे Close Test में अच्छे अंक अर्जित कर सकते हैं.इस परीक्षा में एक नया विषय फ्रेज रिप्लेसमेंट भी था जो अधिक कठिन नहीं थाReading Comprehension  में vocabulary के  3-4 प्रश्न थे.


Topic No. of Questions Level
Reading Comprehension  10 Moderate
Close Test  10 Easy- Moderate
Phrase Replacement 10 Moderate

तार्किक क्षमता (आसान-मध्यम)
तार्किक क्षमता का अनुभाग छात्रों के लिए अंक अर्जित के लिए सबसे सही अनुभाग था. इसमें मध्यम स्तर के प्रश्न थे.  इसमें syllogism के कोई भी प्रश्न नहीं थे. हमने पूछे गये प्रश्नोंमे कई विविधता देखी. आपको तार्किक क्षमता में कुछ अतिरिक्त समय का निर्वहन करना होगा.

इसमें 4 puzzles और Seating Arrangement के प्रश्न इस प्रकार थे-

    • Linear
    • Floor
    • Order & Ranking based (Date of Birth based) Puzzle
    • RC based Puzzle
    Topics No. of Questions Level
    Inequalities 5 Easy
    Puzzles and Seating Arrangement 23 Easy- Moderate
    Direction Sense 2 Easy
    Blood Relation 2 Easy
    Order and Ranking 2 Easy
    Coding Decoding 1 Easy
    Total 35
      खुद को शांत रखे और आत्मविश्वास रखें और आप निश्चित रूप से परीक्षा में अच्छा करेंगे!
      कल की परीक्षा के लिए शुभकामनाएं !!
      आप यह भी पढ़ना पसंद कर सकते हैं:
      एसबीआई पीओ प्री परीक्षा विश्लेषण 30 अप्रैल:
      एसबीआई पीओ प्री परीक्षा विश्लेषण 29 अप्रैल:

      Join the Conversation

      1. SBI PO Prelims परीक्षा विश्लेषण, समीक्षा 7 मई 2017 (तीसरी शिफ्ट) | Latest Hindi Banking jobs_2.1

      1 Comment

      Leave a comment

      Your email address will not be published. Required fields are marked *