Latest Hindi Banking jobs   »   RBI ग्रेड B प्राथमिक परीक्षा के...

RBI ग्रेड B प्राथमिक परीक्षा के लिए रीजनिंग के नये प्रारूप के प्रश्न

प्रिय पाठक,
RBI ग्रेड B प्राथमिक परीक्षा के लिए रीजनिंग के नये प्रारूप के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_3.1
SBI PO और NIACL Assistant की परीक्षा के लिए अब केवल कुछ ही दिन शेष हैं. यह समय SBI PO Prelims और NIACL Assistant Prelims 2017 की परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेजी लाने का है. यह रीजनिंग के प्रश्न आपको BOB PO और NICL AO 2017 recruitment examination में भी बेहतर अंक प्राप्त करने में सहायता करेंगे  
Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये
और प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
जब शब्दों और संख्याओं की व्यवस्था करने वाली मशीन में शब्दों और संख्याओं के
वाक्य का इनपुट दिया जाता है, तो वह उनको एक निश्चित नियम से व्यवस्थित करती है.
इनपुट और पुनर्व्यवस्था का उदाहरण निम्नलिखित है.
 
इनपुट:  changes
81 gone 63 through 83 your 39 reply 28
चरण I: 39 changes 81 gone 63 through 83 your 28 reply
चरण II: 83 39 81
gone 63 through your 28 reply changes
चरण III: 63 83 39 81
gone through 28 reply changes your
चरण IV: 28 63 83 39 81 gone reply changes your through
चरण V: 81 28 63 83
39 reply changes your through gone
और चरण V इनपुट का अंतिम चरण
है क्योंकि इससे अभीष्ट व्यवस्था प्राप्त होती है. उपरोक्त चरणों में प्रयुक्त
नियम के अनुसार, दिए गये इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिए.
इनपुट:
kept 51 you 62 informed 36 all 91 decisions 72
                 
Q1. किस चरण में ‘all 91 you’ शब्द समान क्रम में है?
(a) चरण I
(b) चरण IV
(c) चरण V
(d) चरण II
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. चौथे चरण में बाएं अंत से ‘51’ का स्थान क्या है??
(a) पांचवां
(b) चौथा
(c) छटा
(d) सातवां
(e) तीसरा
Q3. चरण III में, ‘51’, ‘all’ से सम्बंधित है और ‘91’, ‘kept’ से सम्बंधित है. इसी प्रकार ‘62’ किससे सम्बंधित है?
(a) 36
(b) informed
(c) 51
(d) all
(e) यहाँ ऐसा कोई चरण नहीं है


Q4. दी गई व्यवस्था के अंतिम
चरण में
‘72’ और ‘you’ के ठीक बीच में कौन
सा शब्द है?
(a) 91
(b) all
(c) kept
(d) 36
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. दिए गए इनपुट के
आधार पर निम्न में से व्यवस्था का दूसरा चरण कौन-सा है?
(a) 72 36 51 62 informed all 91
decisions you kept
(b) 72 36 51 62 informed 91
all  decisions you kept
(c) 72 36 51 62 informed all 91
you kept decisions
(d) 72 36 51 62 informed all 91
decisions kept you
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-8): प्रश्न में पांच निष्कर्षों के साथ पांच कथन दिए
गए हैं.
यद्यपि ये कथन सामान्यतः
ज्ञात तथ्यों से भिन्न हों, इन्हें सत्य मानना है. सभी निष्कर्ष पढ़ें और फिर निश्चय
करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष सभी कथनों का एक साथ प्रयोग
करने पर दिए गए कथनों से तर्कसंगत रूप से पालन नहीं करता.
Q6. कथन: कुछ एग्जाम रिजल्ट हैं. सभी
रिजल्ट सक्सेस हैं. कोई सक्सेस फ्यूचर नहीं हैं. सभी फ्यूचर ग्रीन हैं. कुछ फ्यूचर
ब्राइट हैं.
निष्कर्ष:
(a) कुछ एग्जाम फ्यूचर नहीं हैं.
(b) कुछ सक्सेस फ्यूचर नहीं हैं.
(c) सभी एग्जाम के सक्सेस होने की संभावना हैं.
(d) कुछ ब्राइट सक्सेस नहीं हैं.
(e) सभी ब्राइट के सक्सेस होने की संभावना हैं.
Q7. कथन: कुछ स्टार स्काई है. सभी
स्काई एयर है. कोई स्काई ब्लू नहीं है. कुछ ब्लू चार्म है. सभी चार्म ब्यूटी है.
निष्कर्ष:
(a) कुछ स्टार ब्लू नहीं है.
(b) सभी स्टार के एयर होने की संभावना है.
(c) सभी स्टार के ब्लू होने की संभावना है.
(d) कुछ चार्म स्काई नहीं है.
(e) कुछ एयर ब्लू नहीं है.
Q8. कथन: सभी पेन टूल है. कोई टूल
डिवाइस नहीं है. सभी डिवाइस कॉपी है. कुछ कॉपी बुक है. सभी बुक पेपर है.
निष्कर्ष:
(a) कुछ टूल डिवाइस नहीं है.
(b) कुछ टूल कॉपी नहीं है.
(c) कुछ पेपर कॉपी है.
(d) सभी पेपर के डिवाइस होने की संभावना है.
(e) सभी टूल के कॉपी होने की संभावना है.
Directions (9-10): नीचे दिए गये प्रश्नों में पांच कथन के समूह के
साथ दो निष्कर्ष दिए गये है.
आपको कथन के सही समूह का चयन करना है जो निश्चित या संभावित
रूप से दिए गए निष्कर्षों को तर्कसंगत रूप से संतुष्ट करते हैं.
यद्यपि ये कथन सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न हों,
इन्हें सत्य मानना है.
Q9. निष्कर्ष: कुछ Q, P है. कुछ P, S नहीं
है.
कथन:
(a) कुछ P, T है. सभी T, Q है. कोई Q, R नहीं है.
सभी R, S है.
(b) कुछ P, S है. सभी S, Q है. कोई Q, R नहीं है.
कुछ R, T है.
(c) कुछ P, T है. सभी T, R है.
कोई R, Q नहीं है. सभी Q, S है.
(d) कुछ P, Q है. सभी Q, R है.
कोई R, S नहीं है. सभी S, T है.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निष्कर्ष: कुछ E, C है. कुछ C, A है.
निष्कर्ष:
(a) कुछ A, D है. सभी D, B है. कुछ B, C है. सभी C, E है.
(b) कुछ A, B है. कुछ A, C है. सभी C, D है. कुछ D, E है.
(c) कुछ A, B है. सभी B, C है. कुछ C, D है. सभी D, E है.
(d) कुछ A, C है. सभी C, D है. कुछ D, B है. सभी B, E है.
(e) इनमें से कोई नहीं.
Directions (11-15): दी गई सूचना का ध्यानपूर्वक
अध्ययन कीजिये और प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
A, B, C, D, E, F और G उत्तर की ओर मुख
करके एक सीधी पंक्ति में बैठे हैं. उनमें से प्रत्येक एक ही इमारत में अलग-अलग
मंजिल पर रहते हैं, जिसकी संख्या एक से सात तक है.
B, छठी मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा
है. या तो B या
छठी मंजिल पर रहने वाला
व्यक्ति पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठें है.
B और G के बीच केवल एक
व्यक्ति बैठा है
. G तीसरे मंजिल पर रहता है.
पहली मंजिल पर रहने वाला व्यक्ति D के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. D, G का
आसन्न पड़ोसी नहीं है. E और दूसरी मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के बीच केवल एक ही
व्यक्ति बैठा है.
A और C एक दुसरे के आसन्न पड़ोसी है. A छठी मंजिल
पर नहीं रहता. पांचवीं मंजिल पर रहने वाला व्यक्ति सातवीं मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति
के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है.
Q11. E निम्नलिखित में से किस मंजिल रहता हैं?
(a) पहली
(b) पांचवीं
(c) छठी
(d) तीसरी
(e) सातवीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन चौथी मंजिल पर रहता है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) F
Q13. F और A के रहने वाली मंजिलों के बीच कितनी मंजिल
है?
(a)दो
(b) एक
(c) चार
(d) तीन
(e) कोई नहीं


Q14. दी गई व्यवस्था के सन्दर्भ
में, निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है?
(a) 5 वीं मंजिल पर रहने वाला
व्यक्ति D का आसन्न पड़ोसी है.
(b) F पहली मंजिल पर रहता है.
(c) E, दूसरी मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के बाएं से
दुसरे स्थान पर बैठा है.
(d) चौथीं मंजिल पर रहने वाला व्यक्ति पंक्ति के
अंतिम छोर पर बैठा है.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. यदि सभी व्यक्ति सबसे
नीचे से सबसे ऊपर की मंजिल तक वर्णमाला क्रम में रहते है (अर्थात् A पहली मंजिल पर
रहता है
, B दूसरी मंजिल पर रहता है
और अंततः G
7वीं मंजिल पर रहता है), मूल व्यवस्था के समान मंजिल पर कौन रहता है?
(a) C
(b) F
(c) G
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

  RBI ग्रेड B प्राथमिक परीक्षा के लिए रीजनिंग के नये प्रारूप के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *