Latest Hindi Banking jobs   »   NIACL सहायक मैन्स 2017 के लिए...

NIACL सहायक मैन्स 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी

प्रिय पाठकों,

SI and CI questions

यह समय  SBI PO Mains और  NIACL Assistant 2017 परीक्षा के लिए New Pattern Questions of Quantitative Aptitude की आपकी तैयारी में तेजी लाने का है. यह संख्यात्मक प्रश्न BOB PO और NICL AO 2017 recruitment examination की भर्ती परीक्षा की तैयारी में भी आपकी सहायता करेंगे.

Directions
(Q.1-5):
निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न संख्या (?) के स्थान पर क्या
मान आना चाहिए
?
Q1. 56     496    
3466      17326      ?
(a) 51970
(b) 51972
(c) 51976
(d) 51980
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q2. 25    30     66     
211.2    887.04               
?
(a) 1064.448
(b) 1063
(c) 1060.548
(d) 1162.858
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. 132    156     182     210     ?
(a)260
(b)240
(c)280
(d)300
(e)230
Q4. 227    200    173  146     ?
(a)109
(b)119
(c)109
(d)128
(e)110
Q5. 19     68    ?   129   145   154
(a)100
(b)101
(c)210
(d)98
(e)104

Q6. दी गयी दो संख्याओं में से
प्रत्यके से छोटी संख्या का आधा घटाया जाता है
. प्राप्त संख्या में से बड़ी संख्या छोटी संख्या की तीन गुना
है
. बड़ी संख्या का छोटी संख्या
से अनुपात ज्ञात कीजिये
?
(a)3 : 1
(b)2 : 1
(c)3 : 2
(d)2 : 3
(e)इनमे से कोई नहीं
Q7. तीन कक्षाओं में छात्रों की
संख्या का अनुपात
3:5:8 है. यदि प्रत्येक कक्षा में 15 छात्र बढ़ जाते है, नया अनुपात 7 : 9 : 12 हो जाता है. नये छात्रों के जुड़ने से दोनों
कक्षाओं में पहले छात्रों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये
?
(a)100
(b)75
(c)105
(d)76
(e)इनमे से कोई नहीं

Q8. एक दुकानदार एक
वस्तु पर
20%
की एक व्यापार
छूट देता है और अंकित मूल्य पर
25/4% की नकद छूट देता है और लागत पर 20% का कुल लाभ अर्जित करता है. सेल के लिए वस्तु को लागत मूल्य से कितना अधिक पर अंकित करना होगा?
(a)40
(b)60
(c)55
(d)65
(e)75

Q9. एक निश्चित शहर में व्यस्क
जंसा मे से
,
45%
पुरुष और 25% महिलाएं विवाहित है. यदि कोई भी पुरुष एक से
अधिक महिला से विवाहित नहीं है और कोई भी महिला एक से अधिक पुरुष से विवाहित नहीं
है
, कुल जनसंख्या में से
विवाहित वयस्कों का प्रतिशत ज्ञात कीजिये?
(a)30%
(b)31.14%
(c)32.14%
(d)33%
(e)33.33%

Q10. एक निश्चित
प्रतिष्ठान का बिजली बिल आंशिक रूप से तय और आंशिक रूप से बिजली की खपत की इकाइयों
की संख्या के रूप में बदलता है
. जबकि एक निश्चित
महीने में
,
540
इकाई प्रयुक्त की जाती है, बिल 1800 रुपये होता है. एक अन्य महीने में, 620 इकाई प्रयुक्त की जाती
है
, बिल 2040 रूपये होता है. अभी तक एक और
महीने में
,
इकाई प्रयुक्त की
जाती है
, इस माह के लिए बिजली का बिल
कितना होगा
?
(a)1660
(b)1680
(c)1620
(d)1600
(e)इनमे से कोई नहीं

Directions (11
– 15):
निम्नलिखित ग्राफ का अध्ययन करें और प्रश्नों के उत्तर दें.
दिए गये वर्षो
में दो कंपनियों द्वारा अर्जित प्रतिशत लाभ
:-
%लाभ(आय-व्यय)/व्यय x 100
NIACL सहायक मैन्स 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q11. यदि वर्ष 2001-02 में डैल
की आय वर्ष 2004-2005 में ऐसर के व्यय के बराबर है
, उनके क्रमश: लाभ का अनुपात
ज्ञात कीजिये
?
(a)2 : 11
(b)5 : 23
(c)6 : 26
(d)5 : 33
(e)इनमे से कोई नहीं
Q12. वर्ष 2005-06 में, ऐसर की आय 119 करोड़ थी. ऐसर का उस वर्ष में व्यय
ज्ञात कीजिये
?
(a)60
(b)70
(c)77
(d)80
(e)87
Q13. 2002-03 में दोनों
कंपनियों के व्यय कितना था
?
(a)26
(b)32
(c)66
(d)निर्धारित नहीं किया जा
सकता
(e)उपरोक्त में से कोई नहीं

Q14. 2004-05
में डैल की आय, 2005-06 में इसके व्यय के बराबर है. दोनों वर्षो में इसका
क्रमश: अनुपात ज्ञात कीजिये
?
(a) 5 : 7
(b)5 : 17
(c)6 : 6
(d)7 : 5
(e)इनमे से कोई नहीं

Q15. ऐसर के लिए, किस वर्ष में पिछले वर्ष की
तूलना में लाभ प्रतिशत में बढत सर्वाधिक है
?
(a)2000-01
(b)2001-02
(c)2003-04
(d)2004-05
(e)उपरोक्त में से कोई नहीं
                                               

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *