Latest Hindi Banking jobs   »   एसबीआई पीओ मैन्स के लिए करेंट...

एसबीआई पीओ मैन्स के लिए करेंट अफेयर्स के प्रश्न: 29 मई 2017

प्रिय पाठक,

current-affairs-question-for-sbi-po
Current Affairs 2017. की दुनिया में आपका स्वागत है.क्यूंकि SBI PO Mains की परीक्षा निकट है, आपकी प्राथमिकता SBI PO Mains के लिए Current Affairs on a daily basis के हर पहलू को कवर करने की होनी चाहिए ताकि आप मैन्स परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs वर्तमान समाचार पर आधारित हैं. तो आइए देखें कि आप कितने प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं.

Q1. हाल ही में बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) एथलीट्स आयोग का सदस्य बनने वाले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी का नाम बताइए.
(a) साइना नेहवाल
(b) ज्वाला गुट्टा
(c) रोहन बोपन्ना
(d) पी.वी. सिंधु
(e) पुलेला गोपीचंद

Q2. सीएट क्रिकेट रेटिंग (सीसीआर) अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार 2017 में प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार जितने वाले भारतीय खिलाड़ी का नाम बताइए.
(a) रवींद्र जडेजा
(b) विराट कोहली
(c) रविचंद्रन अश्विन
(d) जसप्रित बुमराह
(e) रोहित शर्मा

Q3. हाल ही में विराट कोहली पर “विनिंग लाइक विराट: थिंक एंड सक्सिड लाइक कोहली” नाम से एक पुस्तक का प्रकाशन हुआ. इस पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) कमल नासर
(b) अभिरुप भट्टाचार्य
(c) तपन रे
(d) उन्मुक्त बेनर्जी
(e) स्वरुप कुमार

Q4. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में जापानी एनसिफेलिटिस (जेई) को खत्म करने के लिए 38 जिलों में एक विशाल प्रतिरक्षा अभियान शुरू किया गया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) चंडीगढ़
(e) झारखंड

Q5. विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के यूएन-आवास डेटा के अनुसार, निम्न में से कौन-सा भारतीय शहर दुनिया के सबसे अधिक भीड़ वाले शहरों में से दूसरे स्थान पर है?
(a) नई दिल्ली
(b) कोटा
(c) मुंबई
(d) कोलकाता
(e) चेन्नई

Q6. हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे लंबे पुल-ढोला-सदिया पुल का उद्घाटन किस राज्य में किया?
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) मेघालय
(c) त्रिपुरा
(d) असम
(e) चेन्नई

Q7. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में दो पुस्तक ‘मन की बात-ए सोशल रिवोल्यूशन ऑन रेडियो’ और ‘मार्चिंग विथ ए बिलियन- ऐनलाइज़िंग नरेन्द्र मोदीस गवर्मेंट एट मिड टर्म’ की पहली प्रति की निंदा की. ‘मार्चिंग विथ ए बिलियन- ऐनलाइज़िंग नरेन्द्र मोदीस गवर्मेंट एट मिड टर्म’ पुस्तक ______________ द्वारा लिखी गई है.
(a) उदय माहुरकर
(b) मनन चौहान
(c) अनुप भट्टाचार्य
(d) संजय मांकड
(e) सौरभ आचार्य

Q8. दक्षिण पूर्व एशिया और भारत के लिए गूगल के उपाध्यक्ष, _____________ को इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
(a) संजीव मसंद
(b) राजन आनंदन
(c) नितेश राजवीर
(d) भानु शाह
(e) प्रकाश तारक

Q9. केंद्रीय सतह परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में टैक्सी एग्रीगेटर ओला की इलेक्ट्रॉनिक वाहन (ईवी) सेवाओं को हरी झंडी दिखाई. इस प्रकार की सेवा के लिए देश में सबसे पहले शहर का नाम बताइए.
(a) बेंगलुरु
(b) भुवनेश्वर
(c) नागपुर
(d) नई दिल्ली
(e) कोलकाता

Q10. हाल ही में भारत ने निम्न में से किस देश के लिए 500 मिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता की घोषणा की है, क्योंकि दोनों देशों ने समुद्री क्षेत्र सहित कई क्षेत्रों में संबंधों को गहरा करने का संकल्प किया है.
(a) ऑस्ट्रिया
(b) वियतनाम
(c) साइप्रस
(d) मॉरीशस
(e) ऑस्ट्रेलिया

Q11. आईओसी (इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन) में सरकार की 3 प्रतिशत शेयर बिक्री का प्रबंधन करने के लिए सरकार ने गोल्डमैन सच्स और सिटीग्रुप सहित पांच मर्चेंट बैंकरों का चयन किया है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(a) बी अशोक
(b) आर मनोहर
(c) विपुल शाह
(d) एस प्रभाकरण
(e) रवि तेजा

Q12. निम्नलिखित में से किस देश में ऐप्पल ने शहर के उन्नत शॉपिंग जिले में दो-मंजिला साईट पर सैकड़ों उत्साहित प्रशंसकों को आकर्षित करने के लिए अपना पहला दक्षिण-पूर्वी एशिया स्टोर खोला.
(a) स्विट्जरलैंड
(b) भारत
(c) भूटान
(d) मॉरीशस
(e) सिंगापुर

Q13. मॉरिशस की राजधानी क्या है?
(a) तिराना
(b) मास्को
(c) सामोआ
(d) पोर्ट लुइस
(e) सेनेगल

Q14. देना बैंक के वर्तमान अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कौन है?
(a) शिखा शर्मा
(b) अश्वनी कुमार
(c) आदित्य पूरी
(d) पी.एस. जयकुमार
(e) एस. वेंकैसन

Q15. मॉरिशस के वर्तमान राष्ट्रपति कौन है?
(a)  राउफ बुन्धुन
(b) सर अनिरुद्ध जगन्नाथ
(c) अमीना गुरिब-फकीम
(d) कैलाश पुरयाग
(e) मनीक ओहसान बेलेपीउ

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *