Latest Hindi Banking jobs   »   एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए...

एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए सामान्य जागरूकता प्रश्न

प्रिय पाठक,

एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए सामान्य जागरूकता प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_3.1

यह Upcoming SBI PO Exams के लिए तैयारियां में तेज़ी लेन का समय है. परीक्षाओं की तैयारी के लिए विषय जैसे Aptitude, Reasoning, and English महत्वपूर्ण हैं, लेकिन सामान्य जागरूकता का विषय एक बड़ी चुनौती है. जैसा कि आप जानते हैं कि सामान्य जागरूकता SBI PO Mains exam में बहुत महत्वपूर्ण है. तो हम आपको सामान्य जागरूकता पर एक प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहें हैं जो Current Affairs, Static Awareness, and Banking Awareness topics को  कवर करते है. प्रश्नोत्तरी का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.

Q1. राज्य द्वारा संचालित गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड कंपनी (गेल) ने एक व्यापारी कंपनी गनवोर के साथ टाइम-स्वैप समझोते पर अपने अमेरिकी तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) के कुछ भाग को भारतीय फर्म को बेचने के लिए किया ताकि अपनी महंगा विदेशी एलएनजी की आपूर्ति के बोझ को कम किया जा सके, के लिए हस्ताक्षर किए. गनवोर ________ आधारित कंपनी है.
(a) ऑस्ट्रिया
(b) स्विट्जरलैंड
(c) जापान
(d) ऑस्ट्रेलिया
(e) डेनमार्क

Q2. हाल ही में भारतीय नौसेना ने पहली बार सफलतापूर्वक स्वदेश निर्मित एंटी शिप मिसाइल का परीक्षण ____________ से किया.
(a) चार्ली क्लास पनडुब्बी
(b) अरिहंत क्लास पनडुब्बी
(c) सिंधुघोष क्लास पनडुब्बी
(d) कलवारी क्लास पनडुब्बी
(e) चक्र क्लास पनडुब्बी

Q3. हिमाचल प्रदेश के किस जिले को हाल ही में दूसरी राजधानी के रूप में मंजूरी दी गयी.
(a) शिमला
(b) सोलन
(c) धर्मशाला
(d) बिलासपुर
(e) कुल्लू

Q4. एंजेल गुर्रिया वर्तमान में किस अंतरराष्ट्रीय संगठन की महासचिव है?
(a) आईडीए
(b) ओईसीडी
(c) विश्व व्यापार संगठन
(d) यूनेस्को
(e) आईएसआई

Q5. एनपीसीआई भारत में सभी खुदरा भुगतान प्रणाली के लिए एक शीर्ष संगठन है. यह भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के मार्गदर्शन और समर्थन के साथ स्थापित किया गया था. एनपीसीआई का पूर्ण नाम क्या है
(a) National Payments Corporation of Industry
(b) National Payments Council of India
(c) Nominal Payments Corporation of India
(d) National Payments Corporation of India
(e) National Product Corporation of India

Q6. निम्नलिखित में से किस वर्ष में एनपीसीआई निगमित किया गया था-
(a) दिसम्बर 2008
(b) जनवरी 2006
(c) अप्रैल 2010
(d) जुलाई 2012
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q7. अंतर्राष्ट्रीय निपटान बैंक (बीआईएस), विश्व का सबसे पुराना अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संगठन है. बीआईएस कब स्थापित किया गया था-
(a) 26 मई 1961
(b) 01 अक्टूबर 1949
(c) 14 फ़रवरी 1914
(d) 21 अगस्त 1945
(e) 17 मई 1930

Q8. भारतीय विश्वविद्यालय का नाम बताइए जिसे वार्षिक ‘2017 के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय’ के विजिटर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
(a) जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय
(b) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
(c) हैदराबाद विश्वविद्यालय
(d) किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय
(e) दिल्ली विश्वविद्यालय

Q9.  रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने एक औपचारिक समारोह में तीन आर्मी हथियारों वेपन लोकेशन राडार (WLR), एनबीसी रेक्स व्हीकल और एनबीसी ड्रग प्रदान किया. वेपन लोकेशन राडार का नाम क्या है?
(a) दिशा
(b) निर्भीक
(c) किरण
(d) मोहन्तो
(e) स्वाथी

Q10. उस व्यक्ति का नाम बताइए, जिसे सरकार द्वारा संचालित, दूरसंचार प्रमुख महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) जे एस दीपक
(b) संदीप जाजोदिया
(c) अतुल त्यागी
(d) पी के पूर्वर
(e) मोहन परवर

Q11. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने उच्च नाइट्रोजन स्टील निर्माण के लिए हाल ही में एक प्रौद्योगिकी हस्तांतरण समझौते पर निम्नलिखित किस भारतीय कंपनी के साथ हस्ताक्षर किए?
(a) एस्सार स्टील
(b) भूषण स्टील्स लिमिटेड.
(c) जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड.
(d) सेल
(e) टाटा स्टील

Q12. परिमेरण नेगी भारत का एक __________ ग्रैंडमास्टर है, एक पूर्व एशियाई और भारतीय चैंपियन है. उन्होंने 2006 में 13 वर्ष और 142 दिन की आयु में जीएम खिताब हासिल किया.
(a) शतरंज
(b) फ़ुटबॉल
(c) टेनिस
(d) बैडमिंटन
(e) गोल्फ़

Q13. भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) एक स्वायत्त उच्चतम संवैधानिक संस्था है जो भारत में बीमा उद्योग को नियंत्रित और विकसित करती है. यह एक बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण अधिनियम द्वारा कब गठित की गयी थी?
(a) 1982
(b) 1999
(c) 1990
(d) 1992
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q14. यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (यूआईआईसी) को 18 फ़रवरी 19 38 को कंपनी के रूप में शामिल किया गया था. भारत में सामान्य बीमा व्यवसाय का राष्ट्रीयकरण 1972 में किया गया था. यूआईआईआईसी का मुख्यालय कहां है?
(a) कोलकाता
(b) नई दिल्ली
(c) मुंबई
(d) पुणे
(e) चेन्नई

Q15. अप्रैल 2017 में निम्नलिखित में से किस बैंक का एसबीआई के साथ विलय नहीं किया गया है? 
(a) स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर
(b) स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर
(c) स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
(d) ऐक्सिस बैंक
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *