Latest Hindi Banking jobs   »   एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए...

एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोगिता की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठक,
quantitative-aptitude-questions-for-sbi-po
क्वांट में निपुणता के लिए अभ्यास आवश्यक है, इसलिए अपने कौशल को दोहराए और Quantitative Aptitude for SBI PO Mains 2017 के इन 15 सवालों से स्वयं का परीक्षण करें.
Q1.  बाहू भल्ला से उतना ही छोटा है, जितना वह वीर से बड़ा है. यदि भल्ला और वीर की आयु का योग 50 वर्ष है, तो भल्ला और बाहू की आयु का अंतर ज्ञात कीजिये.

(a) 12
(b) 10
(c) 8
(d) ज्ञात नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. 3 घंटे की यात्रा के बाद एक ट्रेन दुर्घटना दुर्घटना का हिकार होती है जिसके कारण यह एक घंटे तक बंद होती है. जिसके बाद ट्रेन अपनी वास्तविक गति के 75% गति से चलती है और गंतव्य तक 4 घंटे देरी से पहुंचती है. यदि वह दुर्घटना उसी पंक्ति में 150 किमी आगे होती तो ट्रेन केवल 3.5 घंटे देरी से पहुंचती. तो यात्रा की दूरी और ट्रेन की वास्तविक गति ज्ञात कीजिये.

(a) 525 किमी, 100 किमी/घंटा
(b) 525 किमी, 75 किमी/घंटा
(c) 625 किमी, 100 किमी/घंटा
(d) 625 किमी, 75 किमी/घंटा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. P, Q और R  ने संयुक्त रूप से एक व्यावसायिक उद्यम शुरू करने का विचार करते हैं. इस बात पर सहमती हुई की P 6 महीने के लिए 6500 रुपये का निवेश करेगा, Q 5 महीनों के लिए 8400 रुपये का निवेश करेगा और R 3 महीने के लिए 10,000 रुपये का निवेश करेगा. P सक्रीय सदस्य बनाना चाहता है, जिसके लिए उसे लाभ का 5% प्राप्त होगा. 7400 रुपये का लाभ प्राप्त होता है. लाभ में Q के शेयर और P के कुल लाभ के तीन-चौथाई भाग के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये.

(a) 500 रुपये
(b) 530 रुपये
(c) 550 रुपये
(d) 540 रुपये
(e) 485 रुपये

Q4. एक कमरे के तल की लंबाई और चौड़ाई क्रमशः 20 मीटर और 10 मीटर है. विभिन्न रंगों की 2 मी लम्बी स्क्वायर टाईल्स ताल पर रखी जानी है. काले रंग की टाइलें सभी पक्षों पर पहली पंक्ति में रखी गई हैं. यदि शेष भाग के एक-तिहाई भाग में सफेद टाइल और शेष में नीली टाइल रखी जाती है, तो वहां नीले रंग की कितनी टाइलें होंगी?

(a) 16
(b) 18
(c) 20
(d) 22
(e) 14

Q5. एक व्यक्ति 60 किमी/घंटे की गति से दो शहरों के बीच की दूरी तय करता है और 40 किमी/घंटा की गति से वापस आता है. वह दुबारा पहले शहर  से दूसरे शहर वास्तविक गति से दूगनी गति पर जाता है और वास्तविक वापसी गति से आधी गति से लौटता है. पूरी यात्रा के लिए उसकी औसत गति ज्ञात कीजिये.

(a) 36 किमी/घंटा
(b) 42 किमी/घंटा
(c) 45 किमी/घंटा
(d) 48 किमी/घंटा
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6 – 10): दी गई तालिका में चार अलग-अलग वर्षों के लिए तीन राज्यों (महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल) द्वारा अलग-अलग कुल उत्पादन (लाख टन में) और कुल उत्पादन से निर्यात का प्रतिशत दिया गया है. निम्नलिखित तालिकाओं का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.

एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोगिता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q6. सभी वर्षों में महाराष्ट्र में चावल (मिलियन टन में) का अनुमानित औसत निर्यात क्या है?

(a) 140
(b) 146
(c) 152
(d) 158
(e) 162

Q7. पश्चिम बंगाल से चावल का कुल निर्यात, सभी वर्षों में पश्चिम बंगाल में कुल उत्पादन का कितना प्रतिशत है?

(a) 41
(b) 45
(c) 49
(d) 33
(e) 37

Q8. 2001 और 2005 में महाराष्ट्र से चावल का निर्यात, 2010 और 2015 में आंध्र प्रदेश में उत्पादन का कितना प्रतिशत है? (दशमलव के बाद दो अंक)

(a) 57.93
(b) 58.43
(c) 59.43
(d) 56.43
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में चावल (मिलियन टन में) के औसत उत्पादन के बीच के अंतर का आधा भाग क्या है?

(a) 19.12875
(b) 38.2575
(c) 76.515
(d) 78.2135
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. किस वर्ष में पश्चिम बंगाल से निर्यात सबसे अधिक था?

(a) 2001
(b) 2005
(c) 2010
(d) 2015
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (11 – 15): दी गई श्रृंखला में से विशन संख्या ज्ञात कीजिये:


Q11.  -1 5 23 59 122 209

(a) -1
(b) 122
(c) 23
(d) 209
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12.   0    15  52 105 192 315

(a) 315
(b) 0
(c)52
(d)192
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13.  12 33 72 135 221 357

(a)12
(b)221
(c)72
(d)135
(e)357

Q14. 101    137    -79     -30         -378        -309

(a) -378
(b) 101
(c) -30
(d) 137
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. 206 226 194 230 178 248

(a)206
(b)230
(c)248
(d)226
(e) इनमें से कोई नहीं


एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोगिता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *