Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO 2017 के लिए कंप्यूटर...

SBI PO 2017 के लिए कंप्यूटर की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठक,
SBI PO 2017 के लिए कंप्यूटर की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_2.1
आज लगभग सभी क्षेत्रो में कम्प्यूटर दक्षता महत्वपूर्ण है और कंप्यूटर जागरूकता bank recruitment’s मैन्स परीक्षा का महत्वपूर्ण भाग है. SBI PO 2017 Examination के लिए कंप्यूटर के प्रश्नों का अभ्यास कीजिये.

Q1. दिए गए विकल्पों में से कौन सा कार्य एक सीडी-आरडब्ल्यू द्वारा किया जा सकता है?
(a) जानकारी रीड और राईट करने के लिए
(b) जानकारी रीड, राईट और रिराईट करने के लिए
(c) केवल जानकारी राईट करने के लिए
(d) केवल जानकरी रीड करने के लिए
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन अपनी पीढ़ी के अन्य प्रणालियों में सबसे तेज़ है?
(a) मेनफ्रेम
(b) नोटबुक
(c) पीसी
(d) वर्कस्टेशन
(e) सुपर कंप्यूटर

Q3. फ़र्मवेयर द्वारा हम क्या समझते हैं.
(a) कंप्यूटर सिस्टम में इस्तेमाल भौतिक उपकरण
(b) निर्देशों का एक समूह जिससे कंप्यूटर को एक या अधिक कार्य करने के लिए कारण बनता है.
(c) कंप्यूटिंग प्रक्रिया में शामिल लोग.
(d) निर्माण कार्यक्रम के दौरान कंप्यूटर की रीड ऑनली मैमोरी में पूर्व-स्थापित प्रोग्राम का एक समूह.
(e) इनमे से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प इस क्रिया को निर्दिष्ट करता है: टेक्स्ट के एक ऑब्जेक्ट को ले जाने के दौरान माउस बटन दबाए रखना?
(a) मूविंग
(b) ड्रैग्गिंग
(c) सेविंग
(d) हाईलाइटिंग
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. ad hoc query क्या है?
(a) पूर्व नियोजित प्रश्न
(b) पूर्व निर्धारित प्रश्न
(c) स्पुर-ऑफ-द-मोमेंट प्रश्न
(d) प्रश्न जो कोई भी परिणाम नहीं लौटाता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q6. उस प्रोग्राम का नाम, जो एक व्यक्तिगत कंप्यूटर को चालु करने पर माइक्रोप्रोसेसर कंप्यूटर सिस्टम को शुरू करने के लिए उपयोग करता है.
(a) BIOS
(b) VAIO
(c) I/O
(d) AVG
(e) VMware

Q7. एक _________ का प्रयोग विभिन्न नेटवर्क के बीच डेटा पैकेट को निर्देशित करने और भेजने के लिए किया जाता है.
(a) कनेक्शन
(b) ब्रिज
(c) गेटवे
(d) हब
(e) राऊटर

Q8. डॉ. ई.एफ. कॉडड ने ______ नियमों का प्रतिनिधित्व किया था, जिन्हें डेटाबेस को जरूर पालन करना चाहिए,यदि उसे सही मायने में संबंधपरक माना जाए.
(a) 10
(b) 8
(c) 12
(d) 6
(e) 5

 Q9. निम्न में से क्या पृष्ठ पूर्वावलोकन मोड के विषय में सही है?
(a) आप अपने दस्तावेज़ के सभी पृष्ठों को देख सकते हैं
(b) आप केवल उस पृष्ठ को देख सकते हैं जिसे आप वर्तमान में काम कर रहे हैं
(c) आप केवल उस पृष्ठ को देख सकते हैं, जिसमें ग्राफिक्स शामिल नहीं हैं
(d) आप केवल अपने दस्तावेज़ का शीर्षक पृष्ठ देख सकते हैं
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से कौन सी टोपोलॉजी स्विच का उपयोग नहीं करती है?  
(a) Bus
(b) Star
(c) Ring
(d) Mesh
(e) Hybrid

Q11. एंड पॉइंट्स के बीच एक भौतिक कड़ी को बनाए रखने के लिए कौन सी परत विद्युत और यांत्रिक आवश्यकताओं को प्रदान करता है?  
(a) नेटवर्क
(b) भौतिक
(c) एप्लीकेशन
(d) डेटा लिंक
(e) उपरोक्त सभी

Q12. निम्नलिखित में से कौन सा प्रोटोकॉल ओएसआई मॉडल की नेटवर्क परत पर उपलब्ध है?   
(a) IPX
(b) TCP
(c) Ethernet
(d) SNMP
(e) SPX

Q13. UDP और TCP ओएसआई मॉडल के _________ परत के तहत वर्गीकृत किया गया है.    
(a) भौतिक
(b) डाटा लिंक
(c) एप्लीकेशन
(d) ट्रांसपोर्ट
(e) नेटवर्क

Q14. ओएसआई मॉडल की कौन सी परत प्रोग्राम के लिए भाषा और सिंटेक्स परिभाषित करता है? 
(a) डाटा लिंक परत
(b) प्रेजेंटेशन परत
(c) अनुप्रयोग परत
(d) सत्र परत
(e) ट्रांसपोर्ट परत

Q15. निम्नलिखित में से क्या  प्रिंटिंग और बाइंडिंग प्रिंटआउट के समय मार्जिन का एक प्रकार है?  
(a) पोर्ट्रेट
(b) गुत्टर
(c) A4
(d) नेक्स्ट पेज
(e) इनमें से कोई नहीं

SBI PO 2017 के लिए कंप्यूटर की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_3.1          SBI PO 2017 के लिए कंप्यूटर की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *