Latest Hindi Banking jobs   »   बैंकिंग परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता...

बैंकिंग परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता की प्रश्नोतरी

static-awareness-questions-for-sbi-po-exams




SBI PO और NIACL Assistant परीक्षा के लिए केवल कुछ ही दिन शेष है. यह समय SBI PO Prelims और  NIACL Assistant Mains 2017 की Static की अपनी तयारी में तेजी लाने का है. यह स्थैतिक प्रश्न BOB PO, और NICL AO Mains 2017  की भर्ती परीक्षा की तैयारी में भी आपकी सहायता करेंगे.तो हम SBI PO 2017 के लिए Static Awareness सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ हैं.
Q1. पीसी में प्रयोग
किए जाने वाले एकीकृत सर्किट में प्रयुक्त तकनीक के विकास के लिए निम्न में से किस
को नोबेल पुरस्कार मिला है?
(a) रॉबर्ट एफ.
फर्कगॉट
(b) होर्स्ट एल.
स्टॉर्मर
(c) जैक कल्बी
(d) जॉन ए. पोल
(e) किरेट सेबेटियन

Q2. “इस न्यू यॉर्क बर्निंग”
पुस्तक के लेखक कौन है?
(a) जॉन ग्रेषम
(b) लापियर और
कोलिन्स
(c) पाओलिनी कनाल
(d) माइकल मूर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. बैटरी का
आविष्कार किसने किया
(a) रॉन्टगन
(b) वोल्टा
(c) फैराडे
(d) मैक्सवेल
(e) विलियम क्रुकशेंक
Q4. पृथ्वी सम्मेलन ______
में आयोजित किया गया था
(a) यूएसए
(b) यूके
(c) ब्राज़ील
(d) ऑस्ट्रेलिया
(e) भारत
Q5. सेस्मोग्राफ __________
से संबंधित है.
(a) नदी
(b) भूकंप
(c) ज्वालामुखी
(d) पर्वत
(e) भू-स्खलन
Q6. पंजशीर घाटी कहाँ
स्थित है?
(a) लेबनान
(b) पाकिस्तान
(c) जम्मू और कश्मीर, भारत
(d) सीरिया
(e) अफ़ग़ानिस्तान
Q7. ‘अप्रेन्टस्शिप ऑफ़ अ महात्मापुस्तक के लेखक
कौन है जिस पर
द मेकिंग ऑफ
महात्मा
नामक फिल्म आधारित है?
(a) अरुंधती रॉय
(b) श्याम बेनेगल
(c) शोभा दे
(d) फातिमा मीर
(e) खुशवंत सिंह
Q8. किसान दिवस कब मनाया
जाता है?
(a) 1 जुलाई
(b) 4 दिसम्बर
(c) 18 दिसम्बर
(d) 23 दिसम्बर
(e) 22 जनवरी
Q9. निम्नलिखित में
से कौन सी नदी दरार घाटी से बहती है?
(a) गोदावरी
(b) नर्मदा
(c) कृष्णा
(d) महानदी
(e) गंगा
Q10. निम्नलिखित में से खाद्य सुरक्षा अधिनियम बनाने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) गुजरात
(c) तमिलनाडु
(d) बिहार
(e) हरियाणा
Q11. अन्नपूर्णा योजना
को वर्ष ________ में लागू किया गया था.
(a) 1988
(b) 1996
(c) 1999
(d) 2000
(e) 2001
Q12. निम्नलिखित में
से कौन सा भारतीय नागरिकों को दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है?
(a) राजीव गांधी खेल रत्न
(b) पद्म विभूषण
(c) श्रम पुरस्कार
(d) पद्म भूषण
(e) इनमें से कोई नहीं
               
Q13. बाघ परियोजना _____
में शुरू किया गया था.   
(a) 1954
(b) 1964
(c) 1973
(d) 1998
(e) 1983
Q14. भारत के राज्य
प्रतीक में
, __________ शेर दिखाई देते
हैं.
(a) दो
(b) एक
(c) चार
(d) पांच
(e) तीन
Q15. सही आजीविका
पुरस्कार __________ में स्थापित किया गया.
(a) 1980
(b) 1982
(c) 1984
(d) 1985
(e) 1983
                                                       

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *