Latest Hindi Banking jobs   »   बैंक ऑफ बड़ौदा पीओ परीक्षा विश्लेषण...

बैंक ऑफ बड़ौदा पीओ परीक्षा विश्लेषण 2017

प्रिय पाठको !! 

bank-of-baroda-po-exam-analysis
प्रिय उम्मीदवार, बैंक ऑफ बड़ौदा पीओ भर्ती परीक्षा समाप्त हो गई है, अब यह समय बॉब पीओ (27 मई 2017) की परीक्षा के विश्लेषण का है. आज बहुत से छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया है और इससे उन्हें बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी पाने की उनकी यात्रा में एक कदम ओर करीब ले आया है. तो समय बर्बाद किये बिना, आइये परीक्षा का विश्लेषण करते है. कुल मिलाकर परीक्षा मध्यम से मुश्किल स्तर की थी और मात्रात्मक योग्यता का भाग मुश्किल और गणनात्मक था.

बॉब पीओ 2017 परीक्षा में 5 भाग अंग्रेजी, रीज़निंग, सामान्य जागरूकता, संख्यात्मक योग्यता और वर्णनात्मक परीक्षा के भाग थे. प्रत्येक भाग में 50 अंक के 50 प्रश्न थे और वर्णनात्मक परीक्षा अंग्रेजी भाषा की थी जिसमे  2 प्रश्न 50 अंक के थे.

बैंक ऑफ बड़ौदा पीजीसीबीएफ 2017-18 परीक्षा विश्लेषण (ओवर-ऑल):

SECTIONS GOOD ATTEMPTS
ENGLISH LANGUAGE 22-25
REASONING ABILITY 32-36
QUANTITATIVE APTITUDE 17-22
GENERAL AWARENESS 27-32
TOTAL 112-123

संख्यात्मक अभियोगिता (कठिन और गणनात्मक)

संख्यात्मक योग्यता का स्तर मध्यम था. इस परीक्षा में DI के चार सेट थे.

  • Pie Chart
  • Caselet
  • Bar Graph
  • Tabular

प्रश्न थे:

Topic No. of Questions Level
Approximation 5 Calculative
Quadratic Equations 5 Moderate-Difficult
Data Interpretation  20 Difficult and Calculative
Miscellaneous(SI,CI, Speed &Time, Profit and Loss, Time and Work, Averages, Ages, Ratio etc.) 15 Moderate
Number Series (Missing) 5 Moderate-Difficult
Total 50 Difficult

अंग्रेजी भाषा (कठिन)

अंग्रेजी का स्तर मध्यम था. 

Topic No. of Questions Level
Reading Comprehension (Globalisation and BREXIT) 12 Moderate-Difficult
Double fillers 5 Moderate
Para-Jumbled  5 Moderate
Error Detection 7 Moderate-Difficult 
Cloze Test (Drug Abuse and related to mental health) 8 Moderate
Sentence Improvement 5 Moderate (New Pattern)
Sentence Connector 8 Difficult (New Pattern)
Total 50 Moderate – Difficult



तार्किक क्षमता  (आसान-मध्यम)

तार्किक क्षमता का स्तर मध्यम था. इसमें बैठने की व्यवस्था के 3 सेट थे :

  • Circular ( 1 Variable)
  • Linear (2 Variable)
  • Floor Based (2 Variable)

प्रश्न थे:

Topic No. of Questions Level
Data Sufficiency
5
Difficult
Sitting Arrangement and Puzzles (Linear, Circular, and Floor)
15
Moderate
Coded Inequality
7
Easy
Syllogism
5
Esay
Machine Input Output
5
Moderate-Difficult
Ranking
3
Esay
Blood Relation
3
Moderate-Difficult
Alphabetical Series
2
Esay
Logical
5
Moderate
Total
50 Easy- Moderate


सामान्य जागरूकता (मध्यम)

सामान्य जागरूकता का स्तर मध्यम था. हमारे जीके पावर कैप्सूल से अधिकांश करंट अफेयर्स से प्रश्न पूछे गए थे. हमारा कैप्सूल फिर से भारत में सभी बैंकिंग उम्मीदवारों के लिए अंतिम संसाधन साबित हुए. 3-4 प्रश्न स्थैतिक जागरूकता से संबंधित थे, 5-10 सवाल बैंकिंग से संबंधित थे और बाकी करंट अफेयर्स से सम्बंधित थे.

वर्णनात्मक  परीक्षा (आसान-मध्यम)
यह भाग अपेक्षाकृत आसान था और उम्मीद की जा रही थी कि साइबर सुरक्षा से संबंधित वर्तमान विषय से पूछा जायेगा और इस पर प्रश्न पूछा गया जो कि हमने अपने वर्णनात्मक ईबुक में शामिल किया है. पूछे गए प्रश्न संपादक या अनौपचारिक पत्र और एक निबंध लेखन था .

पत्र-लेखन(शब्द सीमा : 150 )
1) साइबर अपराध की बढ़ती दर के बारे में अपनी चिंता व्यक्त करते हुए संपादक को पत्र.
या
2) हाल ही के एक विदेशी दौरे के अपने अनुभव को विस्तारित करने हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखें.

निबंध लेखन(शब्द सीमा : 150 )
1)व्यावसायिक जीवन में समय प्रबंधन के महत्व पर एक लेख लिखें.
या
2)एक व्यक्ति के व्यक्तित्व के विकास में पर्यावरण के प्रभाव और उसके जीन के प्रभाव पर एक निबंध लिखें.

All The Best For Result!!!

bank-of-baroda-po-exam-analysis-207

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *