Latest Hindi Banking jobs   »   बॉब पीओ के लिए करेंट अफेयर्स...

बॉब पीओ के लिए करेंट अफेयर्स के प्रश्न: 25 मई 2017

प्रिय पाठक,

बॉब पीओ के लिए करेंट अफेयर्स के प्रश्न: 25 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Current Affairs 2017 में आपका स्वागत है. क्यूंकि SBI PO Mains की परीक्षा निकट है, आपकी प्राथमिकता SBI PO Mains के लिए Current Affairs on a daily basis के हर पहलू को कवर करने की होनी चाहिए ताकि आप मैन्स परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs वर्तमान समाचार पर आधारित हैं. तो आइए देखें कि आप कितने प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं.


Q1. भारत के प्रधान मंत्री ने हाल ही में गुजरात में निम्नलिखित में से किस पोर्ट ट्रस्ट की कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया?
(a) जीएमबी पोर्ट ट्रस्ट
(b) कंडला पोर्ट ट्रस्ट
(c) टुंडला पोर्ट ट्रस्ट
(d) ईएफएचएल पोर्ट ट्रस्ट
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q2. हाल ही में फेडरल बैंक ने ग्राहकों के लिए “सेल्फी” नामक एक नया व्यापार मंच लॉन्च किया है, जो अपने उपयोगकर्ताओं को समय पर रिसर्च इनपुट के साथ अपने निवेश पर पूर्ण नियंत्रण प्रदान करता है ताकि मजबूत निवेश निर्णय लिया जा सके. फेडरल बैंक का मुख्यालय _______ में है.

(a) बेंगलुरु, कर्नाटक
(b) चेन्नई, तमिल नाडू
(c) थ्रिस्सुर, केरल
(d) कोची, केरल
(e) मंगलोर, कर्नाटक

Q3. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के समर्थित पैनल ने सार्वजनिक रूप से सभी परमाणु हथियारों के कब्जे और उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक मसौदा संधि जारी की है. जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु हमले किस वर्ष में हुए थे?

(a) 1914
(b) 1912
(c) 1945
(d) 1944
(e) 1943

Q4. निम्नलिखित में से किस बैंक और इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने किसानों के लिए अपना पहला सह-ब्रांडेड डेबिट कार्ड शुरू किया?

(a) बैंक ऑफ़ बरोदा
(b) एसबीआई
(c) देना बैंक
(d) एचडीएफसी बैंक
(e) यूको बैंक

Q5. हाल ही में सुप्रसिद्ध सर रोजर मूर का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह प्रसिद्ध _______ थे.
(a) निर्देशक
(b) संगीतज्ञ
(c) पॉप गायक
(d) अभिनेता
(e) जाज़ डांसर

Q6. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अध्यक्ष का नाम बताइए.
(a) बान की मून
(b) मार्गरेट चान
(c) क्वैम एनक्रमा
(d) बुट्रोस बुट्रोस-घाली
(e) टेड्रोस अधानोम घेद्रेयेस

Q7. स्विट्ज़रलैंड के विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का पहला महा-निदेशक कौन है?
(a) एम.जी. केन्दु
(b) एच. महलेर
(c) बी. चिशोल्म
(d) एच. नाकाजिमा
(e) जी.एच. ब्रुन्द्त्लंद

Q8. केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने हाल ही में नई दिल्ली में SEVA नामक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है जिसका उद्देश्य उपभोक्ता कनेक्ट को बढ़ाने के साथ कोयला प्रेषण में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व है. SEVA का पूर्ण रूप क्या है?

(a) Safal Eindhan Vidyut Application
(b) Saral Eindhan Vitaran Application
(c) Safal Eindhan Vitaran Application
(d) Surakshit Eindhan Vitaran Application
(e) Sabal Eindhan Vidyut Application

Q9. एचडीएफसी कैपिटल एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (एचडीएफसीएएमएल) के म्यूचुअल फंड उत्पादों को बेचने के लिए निम्न में से निजी क्षेत्र के किस ऋणदाता ने हाल ही में एक वितरण समझौते पर हस्ताक्षर किए?

(a) कर्नाटक बैंक
(b) यस बैंक
(c) एचडीएफसी बैंक
(d) आईसीआईसीआई बैंक
(e) रत्नाकर बैंक लि.

Q10. बैंक ऑफ बड़ौदा के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(a) पी.एस. जयकुमार
(b) एन. कृष्णमूर्ति
(c) कल्याण रमन
(d) रवि वेंकटेशन
  (e) टी एस ठाकुर

Q11. निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में पूरे राज्य के गांवों और जिलों में खुली शौचालय की निगरानी और रोकथाम के लिए ‘गुड मोर्निंग’ स्कौड्स तैयार करने का फैसला किया है?

(a) झारखंड
(b) बिहार
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश
(e) मध्य प्रदेश

Q12. किरण रिजिजू ने हाल ही में नई दिल्ली में “Confessions of a dying mind: the blind faith of atheism”  शीर्षक से ईश्वर पर विश्व के पहले दार्शनिक उपन्यास का लोकार्पण किया है. इस पुस्तक का लेखक कौन हैं?

(a) सरचंद थियम
(b) होलियनलाल गिते
(c) एम. नबाकिशोर सिंह
(d) क्षेत्रीय बीरा
(e) मोइरंगेशम राजन

Q13. इथियोपिया के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को हाल ही में डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के चीफ के रूप में चुना गया. उन्होंने _______________ का स्थान लिया है.

(a) टेकहिको नाकाओ
(b) बान की मून
(c) एंटोनियो जीटरस
(d) मार्गरेट चान
(e) जिम योंग किम

Q14. मणिपुर के वर्तमान राज्यपाल कौन है? 
(a) सैयद अहमद
(b) के.के. पॉल
(c) नजमा ए. हेपतुल्ला
(d) वी. शंमुगनाथन
(e) किरेन रिजीजू

Q15. हाल ही में कर्नाटक बैंक सुर्ख़ियों में रहा. कर्नाक बैंक के वर्तमान सीईओ कौन है?
(a) शिखा शर्मा
(b) पी.एस. जयकुमार
(c) चंदा कोचर
(d) टी. वेंकटेश रमन
(e) महाबलेश्वर एमएस

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *