Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness Questions for NIACL Assistant...

Banking Awareness Questions for NIACL Assistant Exam

प्रिय पाठकों,
Banking Awareness Questions for NIACL Assistant Exam | Latest Hindi Banking jobs_30.1
Bank of Baroda PO और  NIACL Assistant Mains परीक्षा के लिए केवल कुछ ही दिन शेष है. यह समय Bank of Baroda PO और  NIACL Assistant Mains 2017 की Banking Awareness की आपकी तैयारी में तेजी लाने का है. यह बैंकिंग प्रश्न SBI PO Mains 2017, और NICL AO Mains 2017  की भर्ती परीक्षा की तैयारी में भी आपकी सहायता करेंगे


Q1.
आरबीएल बैंक भारत
में सबसे तेजी से बढ़ने वाला निजी क्षेत्र का बैंको में से एक है
, जोकि पुरे देश भर में
अपनी मौजूदगी का विस्तार कर रहा है. आरबीएल बैंक
______________ में स्थापित किया गया था.
(a)
1955
(b)
1931
(c)
1922
(d)
1918
(e)
1943


Q2.
 
द कोस्टल लोकल एरिया बैंक लिमिटेड को कम्पनीज
एक्ट
1956 के अंतर्गत भारतीय रिज़र्व
बैंक द्वारा लाइसेंस प्रदान किया गया था. इसका मुख्यालय कहाँ स्थित है
?
(a)
विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश
(b)
चेन्नई, तमिलनाडु
(c)
नागपुर, महाराष्ट्र
(d)
वाराणसी, उत्तर प्रदेश
(e)
रोहतक, हरियाणा

Q3.
आरबीएल बैंक के
मौजूदा प्रबंध निदेशक और सीईओ कौन हैं
?
(a)
रामा बिजापुरकर
(b)
नारायण रामचंद्रन
(c)
विश्ववीर आहुजा
(d)
जयराज पुरंदरे
(e)
पालेपू सुधीर राव

Q4.
प्रत्येक व्यक्ति
की जमाराशि को जमा बीमा निगम (डीआईसीजीसी) के साथ
__________ रुपये तक बीमा किया जाता
है
, जोकि आरबीआई की एक
विस्तारित शाखा है.
(a)
1
लाख रुपये
(b)
2
लाख रुपये
(c)
3
लाख रुपये
(d)
4
लाख रुपये
(e)
5
लाख रुपये

Q5.
धनलक्ष्मी बैंक
लिमिटेड को
1927 में कहाँ स्थापित किया गया था:-
(a)
राजकोट, गुजरात
(b)
पुणे, महाराष्ट्र
(c)
वारंगल, तेलंगाना
(d)
उडुपी, कर्नाटक
(e)
त्रिशूर, केरल

Q6.
भारत सरकार की
नाबार्ड में कितनी प्रतिशत हिस्सेदारी है
?
(a)
75%
(b)
92%
(c)
99%
(d)
50%
(e)
01%

Q7.
विभिन्न बैंकों
द्वारा प्रदान की जाने वाली बीमा सेवाओं को सामान्यतः किसके रूप में जाना जाता है
?
 (a) निवेश बैंकिंग
(b)
पोर्टफोलियो
प्रबंधन
(c)
माइक्रो फाइनेंस
(d)
बैंकाश्योरेंस
(e)
उपरोक्त में से
कोई नहीं

Q8.
शब्द STRIPS में, “T” का क्या अर्थ है? –
(a)
Truncation
(b)
Transfer
(c)
Transit
(d)
Transport
(e)
Trading

Q9.
सेबी को किस
संशोधन के माध्यम से भारत सरकार द्वारा अतिरिक्त वैधानिक अधिकार दिया गया था
?
 (a) परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881.
(b)
प्रतिभूति और
विनिमय बोर्ड अधिनियम
, 1992
(c)
भारतीय रिज़र्व
बैंक अधिनियम
1934
(d)
कंपनी अधिनियम 1956
(e)
बैंकिंग विनियमन
अधिनियम
, 1949

Q10.
नास्डैक स्टॉक
एक्सचेंज का मुख्यालय कहाँ है –
 (a) वाशिंगटन डीसी, यूएसए
(b)
न्यूयॉर्क, यूएसए
(c)
टोक्यो, जापान
(d)
फ्रैंकफर्ट, जर्मनी
(e)
बीजिंग, चीन

Q11.
विश्व बैंक
के कितने सदस्य
देश हैं –
(a)
186
(b)
187
(c)
188
(d)
189
(e)
190

Q12.
निम्नलिखित में
से कौन सा देश अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का
188 वां सदस्य देश बन गया है?
(a)
दक्षिण सूडान
(b)
अफगानिस्तान
(c)
नौरु
(d)
कोसोवो
(e)
तुवालु

Q13.
ऐक्सिस बैंक का
स्लोगन है
?
(a)
बढती का नाम
जिंदगी
(b)
गुड पीपल टू बैंक
विथ
(c)
हम है ना
(d)
अपनों का बैंक
(e)
उपरोक्त में से
कोई नहीं

Q14.
सितंबर 2016 में
पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
?
 (a) अमिताभ बच्चन
(b)
युवराज सिंह
(c)
अनुष्का शर्मा
(d)
विराट कोहली
(e)
दीपिका पादुकोने

Q15.
बैंकिंग लोकपाल
किस लिए नियुक्त किया जाता है –
(a)
ग्राहकों के
व्यवहार के खिलाफ बैंकों की शिकायतों का निपटान और निवारण करने के लिए
(b)
कुछ बैंकिंग
सेवाओं में कमी के खिलाफ ग्राहक शिकायतों के निपटाना और निवारण करना
(c)
महत्वपूर्ण
बैंकिंग परिचालन जैसे सीआरआर
, एसएलआर और एमएसएफ आदि पर निर्णय प्रदान करना
(d)
उपरोक्त सभी
(e)
उपरोक्त में से
कोई नहीं

Banking Awareness Questions for NIACL Assistant Exam | Latest Hindi Banking jobs_40.1Banking Awareness Questions for NIACL Assistant Exam | Latest Hindi Banking jobs_50.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *