Latest Hindi Banking jobs   »   “उम्मीद तब तक मत छोड़ो जबतक...

“उम्मीद तब तक मत छोड़ो जबतक सपने पूरे न हो जाए : Arpita Bishnu (UBI PO) – 24

Bankers Adda Success Story



मैं स्कूल के समय से ही बहुत सामान्य छात्रा रही हूं. 
मैंने स्नातक 2010 में भौतिकी-ऑनर्स से की, जिसमे 54.5% अंक प्राप्त किए. 
मै आगे एमएससी (M.Sc) की पढ़ाई नहीं की क्योंकि मै पहले ही समझगई थी कि मैं अब ट्रैक से  बाहर हूं. आगे इस रास्ते पर चलकर अच्छा नहीं होगा. इसलिए मैंने अपना स्ट्रीम बदल दिया और 2013 में एमसीए (MCA) की पढ़ाई पूरी की.



मुझे प्राइवेट नौकरी में कोई दिलचस्पी नहीं थी इसलिए सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए बैंकिंग की तैयारी शुरू कर दी और इसके लिए महेंद्ररा कोचिंग की तीन महीने वाला कोर्स में मैंने ज्वाइन कर लिया. मेरे जीवन की पहली परीक्षा आईबीपीएस पीओ(IBPS PO-2013) 2013 थी जो ऑनलाइन परीक्षा हुई थी, इस परीक्षा में 2 अंकों की कट-ऑफ प्राप्त करने में असफल रही जिससे मेरा साक्षात्कार नही हुआ.


दूसरा एग्जाम आईबीपीएस क्लर्क 2013(IBPS CIERK-2013)में लिखित परीक्षा 16 अंकों से पास तो कर ली लेकिन साक्षात्कार में चयन होने के लिए केवल 3 अंकों से विफल रही.
मै लगभग पूरी तरह से निराश हो गई थी. उस समय तक मेरी बहन बी.टेक(B.Tech) पास होकर टीसीएस(TCS) में चयनित हो चुकी थी. उसने मुझ पर एक बहुत बड़ा मानसिक दबाव बनाया. कुछ दिनों के बाद मैने तेज गति से तैयारी शुरू कर दी. लेकिन उस वर्ष आईबीपीएस पीओ(IBPS PO-2014)2014 का लिखत परीक्षा में 5 अंकों से असफल रही.


आईबीपीएस क्लर्क(IBPS Clerk 2014)2014 की लिखित परीक्षा 2 अंक अधिक से पास की. लेकिन अंततः चयनित होने में विफल रही. मेरे लगातार ख़राब प्रदर्शन के कारण मै तैयारी छोड़ने वाली थी.लेकिन मेरे माता-पिता और बहन ने मुझे प्रोत्साहित किया और मुझे अपना सपना हासिल करने के लिए प्रेरित किया. उस समय मैं काफी प्रेरित हुई और bankersadda website को फॉलो करते हुए तैयारी शुरू कर दी.


एसएससी सीजीएल(SSC CGL Prelim)परीक्षा की प्रथम पाली पास की और एसएससी एचएस(SSC HS Prelim) परीक्षा की भी प्रथम पाली पास की लकिन असफलता की श्रृखला टूटने का नाम नहीं ले रही थी इसके अलावा आईबीपीएस पीओ(IBPS PO 2015 Prelim)2015 परीक्षा की प्रथम पाली और मुख्य परीक्षा भी पास की लेकिन मुख्यपरीक्षा और साक्षात्कार में कट-ऑफ एक सामान होने से विफल रही. आईबीपीएस क्लर्क 2015(CWE CLERK 2015)परीक्षा की प्रथम पाली पास की लेकिन मुख्य परीक्षा में अधिक अंकों से पास नही कर पायी जबकि इंटरव्यू और कट-ऑफ बहुत अधिक नही था. एसबीआई क्लर्क2016(SBI CLERK 2016) परीक्षा दी और इस परीक्षा की प्रथम पाली को पास किया और इसके मुख्य परीक्षा में पास हुई लेकिन असफलता ही हाथ आई. इसी बीच मेरी शादी कर दी गई. उसके बाद शुरुआत में, यह मेरे लिए परिवार की जिम्मेदारियां और अध्ययन दोनों को एक साथ प्रबंध करने में काफी कठिनाई हुई. मैंने कभी भी एक पल भी बर्बाद नहीं किया और अंततः मैंने आईबीपीएस पीओ 2016(IBPS PO 2016) के यूबीआई पीओ(UBI PO) के रूप में चयनित हुई.


मेरी तैयारी(My preparations)

रीजनिंग एबिलिटी:
यह प्रत्येक वर्ष कठिन हो रही है इसलिए इसमें पास होने के लिए कुछ ट्रिकी मेथड्स का अनुसरण करके अधिक आत्मविश्वासी मत बने क्योंकि ये ट्रिकी मेथड्स परीक्षा के समय काम नही करता हैं इसलिए आप कठिन प्रश्नों के लिए अपने आप को तैयार करे .इसके लिए बैंकरसअड्डा(bankersadda quiz) को फॉलो करना आपके लिए आदर्श रहेगा. कैरियर पॉवर(career power)के टेस्ट सीरीज का अभ्यास ने मुझे अपनी स्थिति का मूल्यांकन करने और  अधिक बेहतर बनने में मेरी मदद की. इसलिए आप कैरियर पॉवर(career power)के टेस्ट सीरीज का अभ्यास प्रति दिन कर सकते है.

क्वांट(Quant):
यह हर वर्ष कठिन होता जा रहा है इसलिए इसमें भी पास होने के लिए कुछ ट्रिकी मेथड्स को फॉलो करके अधिक आत्मविश्वासी मत बने. अपनी गति बढ़ाने की कोशिश करें. केवल अभ्यास ही आपको बेहतर परिणाम दे सकता हैं इसलिए जितना अधिक अभ्यास कर सकते है उतना अधिक अभ्यास करें. संभव हो तो Bankersadda daily quiz के प्रश्नों को प्रति दिन हल और अध्ययन करे. और इसे याद रखे छोड़े नही .

अंग्रजी(English):
मैं अंग्रेजी शब्दावली में बहुत कमज़ोर हूं लेकिन मेरी ग्रामर काफी मजबूत है किसी तरह अपने स्किल(कौशल) के द्वारा मैनेज करती थी लेकिन शब्दावली में मजबूत होना चाहिए.

जनरल अवेयरनेस(General Awareness)
मेरे लिए बैंकरसअड्डा(Bankersadda) पहला और आखिरी समाधान है लेकिन प्रीपेरेशन पहले दिन से ही किया जाना चाहिए. थोड़े समय के अध्ययन से मैनेज नहीं किया जा सकता है. दैनिक आधार पर करंट अफेयर(current affairs) तैयार की जानी चाहिए, हर दिन इसे रिविजन करना होता है और परीक्षा के पहले बैंकरसअड्डा(Bankersadda) द्वारा प्रकाशित कैप्सूल का अध्ययन जरुर करना चाहिए क्योंकि 80% प्रश्न इसी से मिलते हैं.

कंप्यूटर(Computer):
जैसा कि मैं एक एमसीए छात्र हूं, तो यह विषय मेरे लिए कभी कठिन नहीं रहा.अंततः मेरी स्पोकन इंग्लिश खराब थी लेकिन मैंने इसके लिए बहुत कोशिश की. दर्पण के सामने 1 माह तक सतत अभ्यास जो मै आत्मनिर्भर होकर कर रही थी ने साक्षात्कार में मुझे बाधाओं को पार करने में मदद की जो की मेरे लिए सबसे कठिन था. अंत में केवल आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास और प्रयास ही सफलता ला सकते हैं.



अंत में, मै Bankersadda और adda247 की टीम को और मेरे सभी परिवार के सदस्यों(मेरे पति, ससुराल, अपने माता-पिता और मेरी प्यारी सहायक बहन) को बहुत धन्यवाद देना चाहती हूँ आपके बिना यह संभव नहीं था.


Share your IBPS, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com

"उम्मीद तब तक मत छोड़ो जबतक सपने पूरे न हो जाए : Arpita Bishnu (UBI PO) – 24 | Latest Hindi Banking jobs_4.1"उम्मीद तब तक मत छोड़ो जबतक सपने पूरे न हो जाए : Arpita Bishnu (UBI PO) – 24 | Latest Hindi Banking jobs_5.1


CRACK SBI PO 2017





More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.



9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *