Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class Quant for SBI PO

Night Class Quant for SBI PO

Night Class Quant for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_2.1

निर्देश (1-5): निम्नलिखित तालिका को पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें.
दिए गये वर्षो में एक कंपनी का वार्षिक व्यय (लाख रूपये में)
व्यय का विषय
वेतन
ईंधन और परिवहन
अधिलाभ
ब्याज
पर
ऋण
टैक्स
वर्ष
1998
288
98
3.00
23.4
83
1999
342
112
2.52
32.5
108
2000
324
101
3.84
41.6
74
2001
336
133
3.68
36.4
88
2002
420
142
3.96
49.4
98

Q1. सभी वर्षों में टैक्सों पर कुल व्यय और सभी वर्षों में ईंधन और परिवहन पर कुल व्यय का क्रमश अनुपात कितना है
(a) 4 : 7
(b) 10 : 13
(c) 15 : 18
(d) 5 : 8
(e) 2 : 3
Q2. वर्ष 2000 के दौरान कंपनी इन वस्तुओं का कुल व्यय है
(a)  544.44 लाख रुपये
(b)  501.11 लाख रुपये
(c)  446.46 लाख रुपये
(d)  478.87 लाख रुपये
(e)  612.13 लाख रुपये
Q3. कंपनी द्वारा इस अवधि के दौरान प्रति वर्ष ऋण पर भुगतान किये जाने वाले ब्याज की औसत राशि कितनी है.
(a) 32.43 लाख रुपये
(b) 33.72 लाख रुपये
(c) 34.18 लाख रुपये
(d) 35.69 लाख रुपये
(e) 36.66 लाख रुपये

Q4. वर्ष 1998 में इन सभी वस्तुओं पर कुल व्यय 2002 में कुल व्यय का लगभग कितना प्रतिशत है?  
(a) 62%
(b) 66%
(c) 69%
(d) 71%
(e) 73%
Q5. दी गई अवधि के दौरान कंपनी द्वारा प्रदत्त अधिलाभ की कुल राशि इस अवधि के दौरान भुगतान किए गए वेतन की कुल राशि का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 0.1%
(b) 0.5%
(c) 1%
(d) 1.25%
(e) 1.11%
निर्देश (6-10): निम्नलिखित तालिका को पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें.
छह अलग-अलग वर्षों के दौरान पांच अलग-अलग पाठ्यक्रमों में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या (हजारों में)
पाठ्यक्रम
वर्ष ↓
BTech
Bcom
Bsc
MBA
BA
2004
2.4
4.2
0.6
1.7
4.6
2005
1.7
5.1
0.9
2.9
4.1
2006
3.9
7.7
1.2
1.3
4.7
2007
3.4
5.6
1.8
4.7
5.2
2008
4.3
6.5
2.9
5.5
6.4
2009
5.7
7.9
3.5
3.7
6.1
Q6. वर्ष 20042005 और 2006 में BA में शामिल होने वाले छात्रों की कुल संख्या सभी वर्षों में Bsc में शामिल होने वाले छात्रों की कुल संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 123
(b) 145
(c) 113
(d) 95
(e) 83
Q7. वर्ष 2008 में Bcom में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या का वर्ष 2006 में Bcom में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 5 : 2
(b) 3 : 7 
(c) 4 : 3
(d) 5 : 1
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8.  वर्ष 20042005 और 2008 में BTech में शामिल होने वाले छात्रों की कुल संख्या और वर्ष 2008 में Bcom में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 1,700
(b) 1,900
(c) 1,850
(d) 1,920
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. वर्ष 2004 से 2009 तक किस पाठ्यक्रम में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या लगातार बढ़ी है?
(a) BTech
(b) Bcom और BA केवल
(c) MBA
(d) Bsc केवल
(e) BA और Bsc केवल
                                                                                                                                                                                               
Q10. वर्ष 2007 में सभी पाठ्यक्रमों में शामिल होने वाले छात्रों की औसत संख्या कितनी थी?
(a) 4,620
(b) 42,400
(c) 4,260
(d) 42,600
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आना चाहिए?
Q11. 394 का 57% – 996 का 2.5% = ?
(a) 215
(b) 175
(c) 200
(d) 180
(e) 205

Q12. 96.996 × 9.669 + 0.96 = ? 
(a) 860
(b) 870
(c) 1020
(d) 940
(e) 1100 

Night Class Quant for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_3.1
(a) 7
(b) 12
(c) 9
(d) 4
(e) 15 

Night Class Quant for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_4.1
(a) 12
(b) 15
(c) 24
(d) 21
(e) 9 

Q15. (638 + 9709 – 216) ÷ 26 = ?  
(a) 275
(b) 365
(c) 420
(d) 300

(e) 390 




Share your IBPS RRB, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com

Night Class Quant for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_5.1    Night Class Quant for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_6.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *