Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO मुख्य परीक्षा 2017 के...

SBI PO मुख्य परीक्षा 2017 के लिए डेटा इंटरप्रिटेशन की प्रश्नोत्तरी

प्रिय पाठकों,
SBI PO मुख्य परीक्षा 2017 के लिए डेटा इंटरप्रिटेशन की प्रश्नोत्तरी | Latest Hindi Banking jobs_20.1

यह समय  Bank of Baroda PO और  NIACL Assistant Mains परीक्षा के लिए New Pattern Questions of Quantitative Aptitude की आपकी तैयारी में तेजी लाने का है. . यह बैंकिंग प्रश्न SBI PO Mains 2017, और NICL AO Mains 2017  की भर्ती परीक्षा की तैयारी में भी आपकी सहायता करेंगे.

Directions (Q1- 5): नीचे दिये गये आलेख का अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दें:
नीचे दिया गया बार ग्राफ़ नए वर्ष की संध्या को विभिन्न पर्यटन स्थलों का दौरा करने वाले विद्यार्थियों की संख्या का प्रतिशत वितरण दर्शाता है:-


SBI PO मुख्य परीक्षा 2017 के लिए डेटा इंटरप्रिटेशन की प्रश्नोत्तरी | Latest Hindi Banking jobs_30.1


नीचे दी गई तालिका X, XI और XII कक्षाओं में कुल छात्रों की संख्या दर्शाती है.



कक्षा
छात्रों की संख्या
X
420
XI
480
XII
400
नोट: कोई छात्र एक से अधिक स्थान पर नहीं गया. . 

Q1. यदि कक्षा X से मनाली जाने वाले लड़कियों और लड़कों का अनुपात 7: 8 था, तो कक्षा X से मनाली जाने वाली लड़कियों की संख्या, पर्यटक स्थल पर जाने वाले छात्रों की संख्या का कितना प्रतिशत है? (अनुमानित)   


(a) 19%
(b) 23%
(c) 25%
(d) 15%
(e) 21%
Q2. कक्षा XI और XII से किसी भी पर्यटन स्थल पर ना जाने वाले छात्रों की संख्या के बीच का अंतर ज्ञात किजिये?  
(a) 19
(b) 41
(c) 27
(d) 21
(e) इनमे से कोई नहीं




Q3. यदि कक्षा XII से किसी भी पर्यटक स्थल पर ना जाने वाले छात्र, अपना मन बदलकर नैनीताल चले जाता है, तो नैनीताल जाने वाले छात्रों की संख्या में आई % बढत ज्ञात कीजिये? 
(a) 30%
(b) 25.5%
(c) 35.5%
(d) 42.6%
(e) इनमे से कोई नहीं


Q4. कक्षा XI और XII से मनाली जाने वाले छात्रों की कुल संख्या कक्षा X  से शिमला, ऊटी और नैनीताल जाने वाले छात्रों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?(अनुमानित) 
(a) 81%
(b) 72%
(c) 75%
(d) 77%
(e) 70%


Q5. किसी भी पर्यटक स्थल पर ना जाने वाले छात्रों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 152
(b) 165
(c) 105
(d) 150
(e) इनमे से कोई नहीं



Directions (Q6-10):-निम्नलिखित जानकारी एक विशेष सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार तक 3 अलग-अलग कंपनियों कारों के उत्पादन के विषय में है. जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दें:–

सोमवार को 3
कंपनियों द्वारा कुल उत्पादन 540 था,जिसमे से 100/3%% कारों का उत्पादन टाटा द्वारा किया गया था. सोमवार को रेनॉल्ट द्वारा उत्पादित कारों की संख्या सोमवार
को टाटा द्वारा निर्मित कारों की तुलना में उतनी ही कम है जितनी सोमवार को मारुति
द्वारा निर्मित कारों की संख्या सोमवार को टाटा द्वारा निर्मित कारों की तुलना में
अधिक है
. सोमवार को रेनॉल्ट और
मारुति द्वारा निर्मित कारों की संख्या के बीच अंतर का
40 है.

मंगलवार को टाटा द्वारा 150 कारों का उत्पादन किया जाता है, समान कंपनी द्वारा बुधवार को निर्मित कारों की संख्या से 100 अधिक है. टाटा ने सोमवार से शुक्रवार तक कुल 910 कारों का उत्पादन किया. गुरुवार को टाटा द्वारा निर्मित कारों की संख्या का समान कंपनी द्वारा शुक्रवार को निर्मित कारों की संख्या से अनुपात 5 : 6 है.
 रेनॉल्ट ने मंगलवार को 220 कारों का उत्पादन किया था, मारुति द्वारा बुधवार को निर्मित कारों की संख्या से 80 कम है. मंगलवार को कुल 570 कारों का उत्पादन किया गया, बुधवार को उत्पादित कारों की कुल  संख्या का 76% है. गुरुवार को मारुति द्वारा निर्मित कारों की संख्या समान दिन टाटा द्वारा निर्मित कारों की संख्या से 200/3 अधिक है. गुरुवार को कुल 580 कारों का उत्पादन किया गया. शुक्रवार और सोमवार को मारुति द्वारा निर्मित कारों की संख्या समान थी. शुक्रवार को रेनॉल्ट द्वारा 140 कारों का उत्पादन किया गया.  


Q6. सोमवार को उत्पादित कारों की संख्या का बुधवार को उत्पादित कारों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये.
(a) 18 : 29
(b) 18 : 25
(c) 18 : 31
(d) 3 : 5 
(e) इनमे से कोई नहीं 


Q7. सोमवार से शुक्रवार तक रेनॉल्ट द्वारा निर्मित कारों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये. 
(a) 900
(b) 980
(c) 950
(d) 960
(e) इनमे से कोई नहीं 


Q8. सोमवार से शुक्रवार तक मारुति द्वारा प्रति दिन उत्पादित कारों की औसत संख्या ज्ञात कीजिये. (अनुमानित) 
(a) 250
(b) 220
(c) 270
(d) 240
(e) 230


Q9. निम्नलिखित दिनों के किस युग्म में टाटा द्वारा निर्मित कारों की संख्या समान है?
(a) मंगलवार और बुधवार
(b) बुधवार और गुरुवार 
(c) मंगलवार तथा गुरुवार
(d) सोमवार और बुधवार 
(e) सोमवार और मंगलवार

Q10. निम्नलिखित में से किस दिन उत्पादित कारों की कुल संख्या अधिकतम थी?
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) बुधवार
(d) गुरूवार
(e) शुक्रवार


Directions (Q11-15): निम्न पाई चार्ट का अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें: –
संगठन में पुरुष की संख्या संगठन में महिलाओं की संख्या की दोगुनी है


SBI PO मुख्य परीक्षा 2017 के लिए डेटा इंटरप्रिटेशन की प्रश्नोत्तरी | Latest Hindi Banking jobs_40.1

SBI PO मुख्य परीक्षा 2017 के लिए डेटा इंटरप्रिटेशन की प्रश्नोत्तरी | Latest Hindi Banking jobs_50.1


Q11. ब्लॉगिंग, तकनीकी और सामग्री विभाग में पुरुषों की कुल संख्या समान विभाग में महिलाओं की कुल संख्या से कितनी प्रतिशत कम या अधिक है ? 
(a) 85%
(b) 89%
(c) 94%
(d) 79%
(e) 95%


Q12. अनुवाद विभाग में कर्मचारियों की कुल संख्या में से, 30% कर्मचारियों की पदोन्नति होती है, अनुवाद विभाग में पदोन्नति किये गये कर्मचारियों की संख्या का संगठन में कर्मचारियों की कुल संख्या  से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 28600 : 1269 
(b) 1170 : 28779 
(c) 1269 : 14300
(d) 1269 : 28600
(e) 28779 : 1170 


Q13. यदि संकाय विभाग का एक पुरुष एक कार्य को 20020 दिनों में पूरा कर सकता है और संकाय की महिलाएं संकाय में पुरुषों की तुलना में 20% कम कुशल है. समान कार्य को करने के लिए संकाय विभाग के कुल कर्मचारियों द्वारा लिए गये दिनों की संख्या ज्ञात कीजिये? 
(a) 2002/2009  दिन
(b) 2002/1096 दिन
(c) 1008/1001 दिन
(d) 2002/1193 दिन
(e) 2097/2002 दिन


Q14. संगठन के सभी विभागों में पुरुषों की औसत संख्या और संगठन के सभी विभागों में महिलाओं की औसत संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 2860
(b) 2440
(c) 2630
(d) 2920
(e) इनमे से कोई नहीं


Q15. यदि सामग्री विभाग के कुछ पुरुष कर्मचारियों को ब्लॉगिंग विभाग में स्थानांतरित कर दिया जाता है और ब्लॉगिंग विभागों से कुछ महिला कर्मचारियों को सामग्री विभागों में स्थानांतरित किया जाता हैं जैसे कि सामग्री विभाग में पुरुष कर्मचारियों और महिला कर्मचारियों की कुल संख्या क्रमश: ब्लॉगिंग विभागों में पुरुष कर्मचारी और महिला कर्मचारी की कुल संख्या के समान है. सामग्री विभाग में  पुरुष कर्मचारियों और ब्लॉगिंग विभाग में महिला कर्मचारियों की औसत संख्या ज्ञात कीजिये ?
(a) 4195
(b) 4185
(c) 4220
(d) 5210
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता




CRACK SBI PO 2017






More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.



9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *