Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions for SBI PO

General Awareness Questions for SBI PO

General-Awareness-Quiz-for-SBI-PO
Q1. उपराष्ट्रपति
हामिद अंसारी ने “द पीपल्स प्रेसिडेंट: डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम” नामक पुस्तक का
विमोचन किया
. इस पुस्तक के लेखक कौन है?
(a) अमीष त्रिपाठी
(b) एसएम खान
(c) कृष्ण राव
(d) चेतन भगत
(e) अब्दुल्ला अंसारी
Q2. हाल ही में
यूरोपीय संघ (ईयू) में ब्रिटेन के नए राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया
?
(a) सर टिम बैरो
(b) सर इवान रोजर्स
(c) सर तकम पैरो
(d) सर जोवेनेल मोइस
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं
Q3. निम्नलिखित में
से किन देशों पर हाल ही में सरकार ने जूट के आयात और उत्पादों के लिए प्रति टन
6.30
अमरीकी डॉलर  से लेकर  351,72 अमरीकी डॉलर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाया है?
I. बांग्लादेश
II. पाकिस्तान
III. नेपाल
IV. चीन
V. भूटान
(a) दोनों I और II
(b) दोनों I और III
(c) दोनों III और IV
(d) दोनों IV और V
(e) दोनों V और II
Q4. हाल ही में ___________ द्वारा जिचांग
उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से दूरसंचार प्रौद्योगिकी परीक्षण उपग्रह सफलतापूर्वक परीक्षण
किया गया
?
(a) फ्रांस
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) जापान
(e) रूस
Q5. केवाईसी दिशा
निर्देश _____________ सिफारिशों पर बैंकों द्वारा अपनाये गए है
?
(a) गृह मंत्रालय
(b) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(c) भारतीय बैंक संघ
(d) फाइनेंसियल इंटेलिजेंस यूनिट
(e) भारतीय रिजर्व
बैंक
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा
कथन सत्य है
?
(a) बैंक जनता से डिमांड
और टाइम डिपाजिट स्वीकार नहीं कर सकते
(b) बैंक जनता से डिमांड
डिपाजिट स्वीकार कर सकते हैं
(c) बैंक जनता से
केवल टाइम डिपाजिट स्वीकार कर सकते हैं
(d) बैंक जनता से डिमांड
और टाइम डिपाजिट स्वीकार दोनों कर सकते हैं
(e) बैंक केवल सरकार
से डिमांड और टाइम डिपाजिट स्वीकार कर सकते हैं
Q7. “A Premier Public Sector Bank”, निजी क्षेत्र के किस बैंक की टैगलाइन है?
(a) पंजाब नेशनल बैंक
(b) कॉर्पोरेशन बैंक
(c) इंडियन ओवरसीज
बैंक
(d) भारतीय स्टेट बैंक
(e) इलाहाबाद बैंक
Q8. चिली, दक्षिण
अमेरिका के पश्चिमी किनारे पर स्थित देश है
. चिली की राजधानी क्या है?
(a) सैंटियागो
(b) हवाना
(c) डमस्कस
(d) काइरो
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q9. भारत सरकार के
वर्तमान मुख्य आर्थिक सलाहकार कौन है
?
(a) अरविंद मायाराम
(b) अरविंद
सुब्रमण्यन
(c) रतन पी वाटल
(d) हसमुख अधिया
(e) नैना लाल किदवई
Q10. चेक समाशोधन में दक्षता
बढ़ाने के उद्देश्य के साथ,
भारतीय रिजर्व बैंक ने चेक समाशोधन के लिए सीटीएस की शुरूआत,
ग्राहकों के बैंक आये बिना चेकों की प्रस्तुति और भुगतान की सुविधा के लिए की है
.
सीटीएस से क्या तात्पर्य
है
?
(a) Cheque Truncation Service
(b) Clear Truncation System
(c) Cheque Truncation System
(d) Cheque Transfer System
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q11. सुप्रीम कोर्ट ने
मैक्सिस से
2 जी स्पेक्ट्रम
लाइसेंस जोकि मूल रूप से
2006 में एयरसेल को
आवंटित किया गया था, के हस्तांतरण पर रोक लगा दी है. मैक्सिस आधारित है-
(a) रूस
(b) नॉर्वे
(c) स्वीडन           
(d) मलेशिया
(e) मंगोलिया
Q12. निम्नलिखित में
से किस देश से हाल ही में जापान ने युद्ध के समय सेक्स गुलामो का प्रतिनिधित्व
करने वाले एक मूर्ति के कारण अस्थायी रूप से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है
?
(a) चीन
(b) कंबोडिया
(c) थाईलैंड
(d) वेनेजुएला
(e) दक्षिण कोरिया
Q13. केंद्रीय
सांख्यिकी कार्यालय(सीएसओ) द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार सकल घरेलू
उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर
2016-17 ________ होने का अनुमान है.
(a) 6.9 प्रतिशत  
(b) 7.1 प्रतिशत
(c) 7.3 प्रतिशत   
(d) 7.4 प्रतिशत
(e) 7.6 प्रतिशत
Q14. एक स्मारक और
मस्जिद के रूप में चारमीनार का निर्माण
 1591 में किया गया, यह
कहाँ स्थित है
?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) पटना
(d) हैदराबाद
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q15. विश्व व्यापार
संगठन (डब्ल्यूटीओ), दुनिया के देशों के बीच व्यापार के वैश्विक नियमों को लागु
करता है. इसकी स्थापना कब की गयी
थी?
(a) 01st जनवरी 1972
(b) 01 जनवरी 1910
(c) 01 जनवरी 1990
(d) 01 जनवरी 1946
(e) 01 जनवरी 1995
General Awareness Questions for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_4.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *