Latest Hindi Banking jobs   »   Quant Questions For IPPB Exam 2017

Quant Questions For IPPB Exam 2017

Quant Questions For IPPB Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1. श्री सक्सेना 50000रुपये के निवेश के साथ एक व्यवसाय शुरू करते है. चार महीने बाद, श्री जैन 90000 रुपये के निवेश साथ व्यापार में शामिल हो गए. यदि वर्ष के अंत में लाभ रुपये का 22000 प्राप्त होता है. श्री जैन को लाभ के रूप में प्राप्त राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 16000 रुपये
(b) 14000 रुपये
(c) 12000 रुपये
(d) 11000 रुपये
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q2. 700 रूपये की एक राशि को A,B और C के इस प्रकार बांटा जाता है कि A को B से आधी और B को C से आधी राशि प्राप्त होती है. C का हिस्सा ज्ञात कीजिये?
(a)200 रूपये
(b)300 रूपये
(c) 400 रूपये
(d)600 रूपये
(e) 700 रूपये

Q3. A, B और C एक व्यापार शुरू करते है. यदि उनके निवेश की अपनी अवधि का अनुपात 2:3:6 है और उनके लाभ का अनुपात 4:5:6 है. A, B और C की पूंजी का अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 6:8:10
(b) 12:10:6
(c) 10:12:6
(d) 12:10:6
(e)इनमें से कोई नहीं
Q4. दो भागीदारों एक व्यापार 12500 रुपये और 8500 रुपये का निवेश करते है, वह निर्णय करते है कि कारोबार से प्राप्त लाभ का 60% उनके बीच समान रूप से विभाजित किया जाएगा, जबकि शेष लाभ उनकी पूंजी पर ब्याज के रूप में ग्रहण किया जाएगा. यदि भागीदारों में से एक को दसूरे की तुलना में 300 रुपये से अधिक लाभ प्राप्त होता है. व्यापार से प्राप्त कुल लाभ कितना है?
(a) 3937.50 रूपये
(b)  4940.50 रूपये
(c)  3936.50 रूपये
(d)4156 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. A, B और C एक चारागाह किराए पर लेते है. A 7 महीनों, के लिए 10 बैलों को चरने के लिए लाता है, B 5 महीनों के लिए 12 बैलों को चरने के लिए लाता है C 3 महीनों के लिए 15 बैलों को चरने के लिए लाता है. यदि चारागाह का किराया 175 रुपये है. तो कीराये में C का हिस्सा ज्ञात कीजिये?
(a) 45 रुपये
(b) 50 रुपये
(c)  55 रुपये
(d) 60 रुपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. एक रेजिमेंट में सैनिकों की कम से कम संख्या, की वे 18, 15 और 25 की पंक्तियों में खड़े हो कर एक ठोस वर्ग का निर्माण करे?
(a) 1800
(b) 225
(c) 900
(d)1600
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. A एक कार्य को 12 दिनों में पूरा कर सकता है और B उसी कार्य को 18 दिनों में पूरा कर सकता है. C की क्षमता, A की क्षमता की 3/2 गुना है. वह तीनों एक साथ कार्य करते हुए कितने दिनों में कार्य पूरा करेंगे?
(a) 3.8 दिन
(b) 4 दिन
(c) 3 दिन
(d)6 दिन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. A,B की तुलना में 40% अधिक कुशल है और B,C की तुलना में 20% अधिक कुशल है. यदि A एक कार्य को 50 दिनों में पूरा कर सकता है. तो वह तीनों एक साथ कार्य करते हुए कितने दिनों में कार्य पूरा करेंगे?
(a) 19.17 दिन.
(b) 6 दिन
(c) 12 दिन
(d) 30 दिन
(e) 27 दिन

Q9. A और B एक साथ एक कार्य करते हुए 12 दिनों में पूरा कर सकते है, B औरC एक साथ कार्य करते हुए समान कार्य को 10 दिनों में पूरा कर सकते है. और A और C एक साथ कार्य करते हुए समान कार्य को 8 दिनों में पूरा कर सकते है. तो वह तीनों एक साथ कार्य करते हुए कितने दिनों में कार्य पूरा करेंगे?
(a) 6.48 दिन
(b) 7.2 दिन
(c) 6 दिन
(d) 5 दिन
(e)6.25 दिन
Q10. एक बैग में एक रूपये, 50 पैसे और 25 पैसे के रूप में 2:3:4 के अनुपात में 216 रूपये है. 50 पैसे के सिक्को की संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 96
(b) 144
(c) 114
(d) 141
(e) इनमें से कोई नहीं

 Q11. 120 उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त औसत अंक 35 है. यदि पारित उम्मीदवारों के औसत अंक 39 है और  असफल उम्मीदवारों के औसत अंक 15 है, तो परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों की संख्या किनती है:
(a) 100
(b) 110
(c) 80
(d) 70
(e) 60

Q12. ‘m’ से शुरू 5 लगातार पूर्णांकों का औसत n है, (m + 2) से शुरू लगातार 6 पूर्णांकों का औसत कितना होगा?
(a)
(b) (n + 2)
(c) (n + 3)
(d)
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. 600 छात्रों के एक स्कूल में, लड़कों की औसत आयु 12 वर्ष और लड़किओं की औसत आयु 11 वर्ष है. स्कूल की औसत आयु 11 वर्ष और 9 माह है, स्कूल में लड़कियों की संख्या कितनी है?
(a) 450
(b) 150
(c) 250
(d) 350
(e) 300

Q14. पहले पांच महीनों के लिए एक आदमी का औसत व्यय 3600 रुपये है. और अगले सात महीनों के लिए यह 3900 रुपये है. यदि वह वर्ष के दौरान 8700 रुपये की बचत करता है, तो उसकी प्रति माह औसत आय कितनी है:
(a) 4500 रुपये
(b) 4200 रुपये
(c) 4050 रुपये
(d)  3750 रुपये
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q15. दो संख्या A और B का औसत 20 है, और B और C का औसत 19 और C और A का औसत 21 है. A का मान ज्ञात कीजिये?
(a) 24
(b) 22
(c) 20
(d) 18
(e) 25

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *