Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk mains 1st January 2017...

IBPS Clerk mains 1st January 2017 Exam Analysis

प्रिय पाठकों 

IBPS Clerk mains 1st January 2017 Exam Analysis | Latest Hindi Banking jobs_3.1

बहुप्रतीक्षित IBPS CLERK Mains परीक्षा ख़त्म हो चुकी है और अब समय है IBPS Clerk mains (1st January 2017) परीक्षा के विश्लेषण का. अनेकों उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी है और इस तरह वे अपने लक्ष्य के एक कदम और नजदीक पहुँच गए हैं. तो बिना समय नष्ट किये, आइये परीक्षा का विश्लेषण करते हैं.


IBPS Clerk मुख्य परीक्षा में कुल 5 खंड English, Reasoning, Computer awareness, General Awareness और Quantitative Aptitude थे. 

सम्पूर्ण विश्लेषण




SECTIONS
GOOD ATTEMPTS
ENGLISH LANGUAGE
17-22
REASONING ABILITY
16-21
QUANTITATIVE APTITUDE  
15-19
COMPUTER AWARENESS
24-28
GENERAL AWARENESS
23-27
TOTAL
123-128


संख्यात्मक अभियोग्यता (मध्यम से कठिन)

संख्यात्मक अभियोग्यता का स्तर मध्यम से कठिन था. इसमें DI के दो सेट थे. 
प्रश्न इस प्रकार थे :


Topic
No. of Questions
Level
Data Sufficiency
5
Moderate
Quadratic Equations
5
Easy to moderate
Data Interpretation
10
Moderate to difficult
Miscellaneous(SI,CI, Speed &Time, Profit and Loss, Time and Work, Averages, Ages, Ratio etc.)
15
Moderate to difficult
Number Series (Missing)
5
Moderate to difficult
Total

40

Moderate to difficult

ENGLISH LANGUAGE (DIFFICULT)

इंग्लिश का स्तर कठिन था. 2016 में, IBPS और SBI ने इंग्लिश खंड का पैटर्न पूरी तरह बदल दिया है. प्रत्येक बैंकिंग परीक्षा में, CLERK या PO, पूछे गए प्रश्नों के प्रकार नाटकीय ढंग से बदल दिए जाते हैं. अब बैंकिंग परीक्षा में, प्रश्न CAT की परीक्षा पैटर्न पर प्रश्न पूछे जा रहे हैं.

Topic
No. of Questions
Level
Reading Comprehension 
16
moderate
Sentence fillers
5
Moderate to difficult
Para-Jumbled (odd one types)
1
Moderate to difficult
Errors
4
Easy to moderate
Sentence Correction
4

Word formation/odd one out questions
8
Easy to moderate
Paragraph completion
2
Total

40

Difficult


REASONING ABILITY (DIFFICULT)

तर्कशक्ति का स्तर मध्यम से कठिन था.

प्रश्न इस प्रकार थे :

Topic
No. of Questions
Level
Logical
4
Moderate/ Difficult
Sitting Arrangement and  Puzzles
27
Moderate/ Difficult
Coding-decoding
5
Moderate/ Difficult
Data Sufficiency (three statements)
4
Difficult
Total
40
Difficult

GENERAL AWARENESS

जनरल अवेयरनेस मध्यम स्तर का था. जो बैंकिंग टर्म जानते हैं ये उनके लिए थोड़ा आसान था. ज्यादातर प्रश्न हमारे GK POWER Capsule से पूछे गए थे. भारत में सभी बैंकिंग अभ्यर्थियों के लिए हमारा कैप्सूल पहला और अंतिम स्रोत बनकर उभरा है. प्रश्न मुख्यतः बैंकिंग, static और कर्रेंट अफेयर्स से पूछे गये थे.

कंप्यूटर अवेयरनेस

यह थोड़ा आसान था. इस खंड में कुल 40 प्रश्न थे. इसे एटेम्पट करना आसान था क्योंकि अधिकतर प्रश्न जाने पहचाने विषयों से पूछे गये थे. 


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *