Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness for RBI Assistant Mains...

Banking Awareness for RBI Assistant Mains 2017

Banking Awareness for RBI Assistant Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Q1. आरआरबी _______ में स्थापित हुआ है.

(a) 5 अक्टूबर 1936
(b) 7 अक्टूबर 1935
(c) 4 अक्टूबर 1965
(d) 2 अक्टूबर 1975
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं




Q2. विदेशी मुद्रा जिसकी जल्दी पलायन की प्रवृत्ति हैउसे क्या कहते है-
(a) फ्लैट मुद्रा
(b) सुलभ मुद्रा
(c) टोकन मुद्रा
(d) हॉट मुद्रा
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q3. बैंकर ग्राहक के विवरण की गोपनीयता रखने में अत्यंत देखभाल करने के लिए एक दायित्व के अधीन हैतथापिगोपनीयता की बाध्यता को तब आवश्यक नहीं माना जाता है जब-
(a) एक बैंकर के अदालत में गवाही देने के लिए आवश्यक है
(b) जब राष्ट्रीय आपातकालीन हो और प्रकटीकरण जनता के हित में आवश्यक हो
(c) राज्य के लिए कारण का स्पष्ट सबूत हैं और जब बैलेंस शीट तैयार करने के लिए जानकारी प्रदान करने के लिए ग्राहक की सहमति के द्वारा दिया जाता
(d) उपरोक्त सभी

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन देश का सेंट्रल बैंक है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(c) आरआरबी
(d) नाबार्ड

(e) सेबी

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा एक सरकारी प्रायोजित संगठन नहीं है?
(a) सिडबी
(b) नाबार्ड
(c) एनएचबी
(d) आईसीआईसीआई बैंक
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q6. जब एक कंपनी बाज़ार में से धन जुटाना चाहती है तो वह निम्नलिखित में से क्या जारी कर धन जुटा सकती है?
(a) वाणिज्यिक पत्र
 (b) राजकोष बिल
(c) किसान विकास पत्र
(d) राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से किस अधिनियम में मुख्य रूप से तैयार की गई शक्तियों के आधार पर भारतीय रिजर्व बैंक को भारत में बैंकों को विनियमन और नियंत्रित करता है?
(a) बैंककारी विनियमन अधिनियम और भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम
(b) भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम और कंपनी अधिनियम
(c) बैंककारी विनियमन अधिनियम और कंपनी अधिनियम
(d) बैंककारी विनियमन अधिनियमभारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम और परक्राम्य लिखत अधिनियम
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q8. एक चेक है के संदर्भ में निम्न में से कौन “अदाकर्ता बैंक” है?
(a) चेक एकत्र करने वाला बैंक है
(b) आदाता के बैंक
(c) तसदीक़ का बैंक
(d) बेचानकर्त्ता का बैंक
(e) बैंक जिस पर चेक आहात किया जाता है

Q9. निम्नलिखित में से क्या  विनिमय बिल की पार्टी नहीं है?
(a) आहर्ता
(b) अदाकर्ता
(c) आदाता
(d) पृष्ठांकक
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q10. किसमें भुगतान के लिए समय एक वचन-पत्र में उल्लेख नहीं किया गया है?
(a) अवैध साधन
(b) अपूर्ण साधन
(c) कोई भुगतान की मांग की जा सकती है
(d) मांग पर देय
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q11. बैंक दर क्या है?
(a) जिस दर पर वाणिज्यिक बैंक, सेंट्रल बैंक से लंबी अवधि के लिए धन उधार लेता है.
(b) जिस दर पर वाणिज्यिक बैंक ,केंद्रीय बैंक से लघु अवधि के धन उधार लेता है.
(c) वर्तमान में बैंक दर 6.75% है 
(d) दोनों (a) और (c)
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q12. किस वर्ष में सार्वजनिक ऋण अधिनियम पारित किया गया था?
(a) 1938
(b) 1940
(c) 1944
(d) 1948
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q13. गैर-कृषि बाजार एक्सेस (नामा) शब्द किस संगठन से संबंधित है?
(a) विश्व व्यापार संगठन
(b) युएनसीटीएडी
(c) आईएमएफ
(d) विश्व बैंक
(e) एनडीबी

Q14. सेबी संबंधित है _________.
(a) बैंक
(b) भारत सरकार
(c) शेयर बाजार
(d) राज्य सरकार

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q15. माइक्रो क्रेडिट” का अर्थ?
I. बहुत छोटी राशि के ऋण
II. कारपोरेट क्षेत्र के लिए ऋण
III. मध्यम और लघु उद्योग इकाइयों को ऋण रुपए करोड़ 50 लाख रुपए की राशि
(a) केवल (I)
(b) केवल (II)
(c) केवल (I) और (II)
(d) उपरोक्त सभी

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


                           उत्तर जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

Banking Awareness for RBI Assistant Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1Banking Awareness for RBI Assistant Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *