Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness for RBI Assistant Mains...

Banking Awareness for RBI Assistant Mains 2017

Banking Awareness for RBI Assistant Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1. डुप्लीकेट डिमांड
ड्राफ्ट
 का भुगतान मूल डिमांड ड्राफ्ट प्रस्तुत करने से पहले ही
भुगतान कर दिया गया है, तो इस केस में बैंक _____
_______ करेगा?
(a) मूल डिमांड
ड्राफ्ट का भुगतान करेगा
(b) मूल डिमांड
ड्राफ्ट भुगतान करेगा और क्षतिपूर्ति बांड के बल पर क्रेता से राशि की वसूल करेगा
(c) इस टिप्पणी के साथ वापसी
किया जायेगा “ड्राफ्ट खोने की रिपोर्ट की गयी थी, बैंक डुप्लीकेट ड्राफ्ट का
भुगतान प्राप्तकर्ता बैंक की स्वीकृति द्वारा किया जा चूका है, यदि मूल ड्राफ्ट
फिर से प्रस्तुत किया जाता है तो यह ऑनर होना चाहिए
.”
(d) इस टिप्पणी के साथ वापस
किया जाना चाहिए कि भुगतान अदाता द्वारा रोक दी गयी है.
(e) इनमे से कोई नहीं

Q2. भारत में केन्द्रीय
बैंक__________है
?
(a) रिजर्व बैंक ऑफ
इंडिया
(b) स्टेट बैंक ऑफ
इंडिया
(c) आंध्रा बैंक
(d) सेंट्रल बैंक ऑफ
इंडिया
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से क्या शेयर बाजार प्रतिभूतियों में शामिल नहीं है?
(a) डिबेंचर प्रमाण
पत्र
 
(b) पोर्ट ट्रस्टों
द्वारा जारी किए गए छोटे डिबेंचर
(c) सरकार वचनपत्र
(d) रिवर्स रेपो दर
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. ‘बैंकिंग’ की परिभाषा दी
गयी है-
(a) परक्राम्य लिखत
अधिनियम
, 1881
(b) भारतीय रिज़र्व
बैंक अधिनियम
, 1934
(c) बैंककारी विनियमन
अधिनियम
, 1949
(d) संविदा अधिनियम
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. भारतीय स्टेट
बैंक कब स्थापित किया गया था
?
(a) अप्रैल 1, 1935                               
(b) जुलाई 31, 1969
(c) मई 5, 1955                   
(d) जुलाई 1, 1955
(e) इनमे से कोई नहीं
Q6. निम्नलिखित में
से सभी अर्ध लिखत के उदाहरण हैं
, जोकि
परक्राम्य लिखत अधिनियम,
1881 के तहत है,
…….अपवाद है?
(a) लाभांश वारंट
(b) शेयर वारंट
(c) वाहक डिबेंचर
(d) वचन पत्र
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में
से कौन परक्राम्य लिखत अधिनियम
, 1881 के अनुसार समर्थन के लिए अनिवार्य आवश्यकता नहीं है?
(a) इसके साधन होना
चाहिए
(b) यह धारक या
निर्माता द्वारा किया जाना चाहिए
(c) हस्ताक्षर स्याही
से किया जाना चाहिए पेंसिल या रबर स्टांप से नहीं होना चाहिए
(d) यह बिना शर्त
आदेश को शामिल किया जाना चाहिए
(e) पृष्ठांकक को पृष्ठांकन
पर समान शैली और समान वर्तनी में साधन पर हस्ताक्षर करना चाहिए
.
Q8. चेक के सन्दर्भ में निम्नलिखित
में से क्या
अदाकर्ता बैंक है?
(a) एक बैंक जो चेक एकत्रित
करता है
(b) आदाता के बैंक
(c) द एंडोर्सीस बैंक
(d) द एंडोर्सरस बैंक
(e) एक बैंक जहाँ चेक ड्रान
होता है
Q9. निम्न में से कौन
विनिमय बिल की पार्टी नहीं है
?
(a) आहर्ता
(b) अदाकर्ता
(c) आदाता
(d) पृष्ठांकक
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. बैंककारी विनियमन
अधिनियम
1949, की धारा 5
(1)(5) में, एक बैंकिंग कंपनी से तात्पर्य उस कंपनी से है जोकि?
(a) जनता से जमा
स्वीकार करता है
(b) धन ऋण देता है
(c) बैंकिंग के
कारोबार में
लेन-देन
(d) उपरोक्त सभी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q11. कॉरपोरेट ऋण
पुनर्गठन तंत्र (सीडीआर) के अंतर्गत,
बैंकों की ऋण परिसंपत्तियों को वर्गीकृत किया
गया है.
निम्नलिखित में
से कौन सा कथन सही नहीं है
?
(a) मानक और सह मानक वर्ग
से संबंधित परिसंपत्तिया श्रेणी
I के तहत आते हैं.
(b) संदिग्ध वर्ग से
संबंधित परिसंपत्तिया श्रेणी
II के तहत आते हैं
(c) संदिग्ध और हानिकारक
श्रेणियों से संबंधित परिसंपत्तिया श्रेणी
II के तहत आते हैं
(d) कुल ऋण संपत्ति में
से 90 फीसदी मानक और उप मानक है और संदिग्ध 10 फीसदी श्रेणी
I के तहत आते है
(e) इनमे से कोई नहीं  
Q12. निम्न में से किस
विधियों के अंतर्गत मूल्यह्रास
, मूल्यह्रास की राशि हर साल बदलती है?
(a) मूल्य ह्रास
मूल्य पद्धति
(b) सीधी कटौती प्रणाली
(c) मूल्यह्रास की
राशि वार्षिक आधार पर परिवर्तन नहीं होती
(d) उपरोक्त सभी
(e) इनमे से कोई नहीं  
Q13. आमतौर पर,
एक आयकर वापसी की वैधता अवधि क्या है?
(a) 1 माह
(b) 2 माह
(c) 3 माह
(d) 6 माह
(e) इनमे से कोई नहीं  
Q14. “आउटकम बजट से आपका क्या तात्पर्य है?
(a) बजट पत्रों संसद
में मंजूरी के बाद, यह मीडिया की प्रतिक्रिया देखती है
(b) यह विभिन्न
विभागों में सरकार के प्रदर्शन को जांचना उद्देश्य है
(c) यह एक रिपोर्ट
भारत सरकार द्वारा विभिन्न मंत्रालयों और विभागों द्वारा आय में परिव्यय को
परिवर्तित करने की दिशा में पहले कदम के रूप विभिन्न परियोजनाओं में प्रस्तुत किए
गए है.
(d) उपरोक्त सभी
(e) इनमे से कोई नहीं  
Q15. “मुद्रास्फीतिजनित
मंदी
से क्या तात्पर्य है?
(a) विकास के साथ
मुद्रास्फीति
(b) विकास के साथ
अपस्फीति
(c) मुद्रास्फीति
अपस्फीति के बाद
(d) मूल्यह्रास के
साथ मुद्रास्फीति
(e) इनमे से कोई नहीं
Banking Awareness for RBI Assistant Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Banking Awareness for RBI Assistant Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1 Banking Awareness for RBI Assistant Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *