Latest Hindi Banking jobs   »   Quant Questions For IBPS Clerk Mains...

Quant Questions For IBPS Clerk Mains Exam 2016

Quant Questions For IBPS Clerk Mains Exam 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1. 4500 रुपये की राशि पर 12% प्रतिवर्ष की दर पर 2 वर्ष में अर्जित ब्याज का 5600 रुपये की राशि पर 9% प्रतिवर्ष की दर पर 2 वर्ष में अर्जित ब्याज से अंतर ज्ञात
कीजिये?
(a) Rs. 75 रुपये
(b)Rs. 72 रुपये
(c)Rs. 69 रुपये
(d)Rs. 76 रुपये
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. यदि मीकेश एक योजना में 11200 रुपए की
राशि का निवेश करता है जो 8.5% की दर से साधारण ब्याज प्रदान करती है, तो 3 वर्ष
के अंत में मीकेश को कुल कितनी राशि र्प्राप्त होगी ?
(a)  14056 रुपए
(b)  14348 रुपए
(c)  13852 रुपए
(d)  15064 रुपए
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. एक बराबर राशि 4 वर्ष के लिए, दोनों साधारण ब्याज वाली
योजनाओं में निवेश की जाती है. यदि योजना
A,8% प्रतिवर्ष की दर से 5280 रूपये प्रदान करती है. योजना B,
12% प्रतिवर्ष की दर से 5920 रूपये प्रदान करती है. कुल निवेश की गयी
राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 4000 रूपये
(b) 3500 रूपये
(c) 4200 रूपये
(d) 8000 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. 2200
रुपये की राशि दो अलग-अलग ब्याज दरों पर निवेश की जाती है. 4 वर्ष बाद दोनों ब्याज दरों से प्राप्त ब्याज की राशि का
अंतर
202.40 रुपये है. दोनों
ब्याज दरों के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 3.3%
(b) 2.3%
(c) 3.5%
(d) 2.5%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. कैयरा 6% की साधारण ब्याज दर पर प्रतिवर्ष 0.5% की लागातार वार्षिक बढ़त
पर कुछ राशि उधार लेती है. वह 4 वर्ष बाद 3375 रुपये के ब्याज का भुगतान करती है. उसके
द्वारा उधार ली गयी राशि कितनी है?
(a) 12500 रुपये
(b) 33250 रुपये
(c)  15800 रुपये
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q6. 800 रुपये की राशि 3 वर्ष में एक निश्चित साधारण ब्याज दर पर 956 रुपये हो जाती है. यदि ब्याज दर 4 प्रतिशत
बढ़ जाती है, तो
800 रुपये की राशि
3 वर्ष में कितनी हो
जाएगी?
(a) 1020.8 रुपये
(b) 1025 रुपये
(c) 1052 रुपये
(d) आकड़ें अपर्याप्त
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. 6000 रुपये को दो भागों
में इस प्रकार बांटा जाये की पहले भाग पर 2 वर्ष के लिए
6%  प्रतिवर्ष की दर से साधारण ब्याज दुसरे भाग पर पर
3 वर्ष के लिए 8% प्रतिवर्ष की दर से साधारण ब्याज के बराबर
होगा?
(a)  4000 रुपये, 2000 रुपये
(b)  5000 रुपये, 1000 रुपये
(c)  3000 रुपये, 3000 रुपये
(d)  2500 रुपये, 3500 रुपये
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q8. कितनी राशी चक्रवृद्धि ब्याज पर 3 वर्षों
में
4499.04 रुपये हो
जाएगी, यदि पहले वर्ष के लिए ब्याज दर
3%, दुसरे वर्ष
के लिए ब्याज दर
4%, और तीसरे वर्ष
के लिए ब्याज दर
5% है?
(a) 4000
(b) 4500
(c) 6000
(d) 2000
(e) 3500
Q9. 2000 रुपये की राशि पर 15% प्रति वर्ष की दर पर 2 वर्ष,4 महीनों तक प्रतिवर्ष संयोजित चक्रवृद्धि
ब्याज कितना होगा?
(a) 779.25 रुपये
(b) 765.50 रुपये
(c) 755.75 रुपये
(d) 758.75 रुपये
(e) 777.25 रुपये
                                                                       
Q10. परी 35000 रुपये की राशि को 5% प्रति वर्ष की दर पर 2 वर्ष के लिए निवेश करती है. 2 वर्ष के अंत
में उसे कितना चक्रवृद्धि ब्याज प्राप्त होगा?
(a)  3587.50 रुपये
(b)  3500 रुपये
(c)  3580.50 रुपये
(d)  3565.50 रुपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. 7400 रुपये की राशि पर 13.5% प्रति वर्ष की दर पर 2 वर्ष के अंत में संयोजित चक्रवृद्धि ब्याज
कितना होगा?( दो अंक दशमलव अंकों तक पूर्णांकित करें)
(a)  2136.87 रुपये
(b)  2306.81 रुपये
(c)  2032.18 रुपये
(d)  2132.86 रुपये
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q12. 5600
रुपये की राशि पर 10% प्रति वर्ष की
दर पर 3
/2 वर्ष के लिए
वार्षिक रूप से संयोजित चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?
(a) 882.70 रुपये
(b) 873.50 रुपये
(c) 868 रुपये
(d) 840 रुपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. 20000 रूपये की
राशि पर 15% प्रति वर्ष की दर से 4 वर्ष बाद प्राप्त चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?
 
(a) 15980.125 रूपये
(b) 19680.125 रूपये
(c)  16780.125 रूपये
(d) 17780.125 रूपये
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q14. एक निश्चित राशि पर 6 वर्षों में 12% प्रतिवर्ष की दर से अर्जित साधारण ब्याज 7200 रूपये है. समान राशि
पर
2 वर्षों में 5% प्रतिवर्ष की दर से अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज
कितना होगा?
(a) 1020 रूपये
(b) 1055 रूपये
(c) 1050 रूपये
(d) 1025 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15.
एक व्यक्ति को एक निश्चित राशि पर 5%
प्रति वर्ष की दर से 4 वर्षो में 1000 रुपए का साधारण ब्याज प्राप्त
होता है. समान ब्याज दर से दोगुनी राशि पर
2 वर्षों में
उस व्यक्ति को कितना चक्रवृद्धि ब्याज प्राप्त होगा?
(a)  1050 रुपये
(b)  1005 रुपये
(c)  11025 रुपये
(d)  10125 रुपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Quant Questions For IBPS Clerk Mains Exam 2016 | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Quant Questions For IBPS Clerk Mains Exam 2016 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Quant Questions For IBPS Clerk Mains Exam 2016 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *