Latest Hindi Banking jobs   »   Quant Questions For IBPS Clerk Mains...

Quant Questions For IBPS Clerk Mains Exam 2016

Quant Questions For IBPS Clerk Mains Exam 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1. 8 पुरुष एक कार्य को
18 दिनों में पूरा कर सकते है
, 18 महिलायें उसी कार्य को 10
दिनों में पूरा कर सकती है जबकि 6 बच्चे इसे 12
दिनों में पूरा कर सकते है
. 4 बच्चे, 12 पुरुष और 20 महिलायें दो दिनों तक कार्य करते है. यदि शेष कार्य को एक
दिन में केवल बच्चे पूरा करेंगे तो कुल कितने बच्चों को एक साथ कार्य करना होगा?
(a) 36
(b)24
(c)18
(d)निर्धारित नहीं किया
जा सकता
(e)इनमें से कोई नहीं
Q2. शुभम अकेले 6
दिनों में 100 टोकरी बना सकता हैं जबकि स्वाति 3 दिनों में 25 टोकरी बना सकती है, शुभम और स्वाति एक साथ कार्य करते हुए 100 टोकरी कितने दिनों में बना सकते हैं?
(a) 3 दिन
(b) 5 दिन
(c) 5/2दिन
(d) 7/2दिन
(e)4 दिन
Q3. एक 200 मीटर लंबी 2
मीटर ऊंची और 40 सेमी चौड़ी दीवार 20 पुरुष, 30 महिलाएं और 60
बच्चों द्वारा 20 दिनों
तक 6 घंटे प्रतिदिन कार्य करते हुए बनायी जाती है.
10 पुरुष, 15 महिलाएं, 30 बच्चों द्वारा 15 दिनों
तक 9 घंटे प्रतिदिन कार्य करते हुए 1.5 मीटर ऊंची, 60 सेमी चौड़ी, और कितनी लंबी दीवार
बनाई जा सकती है?
(a) 75 मीटर
(b) 150 मीटर
(c) 225 मीटर
(d) 166.66 मीटर
(e)इनमें से कोई नहीं

Q4.
यदि 2 घोड़े की कीमत 3
बैलों के बराबर है, और 5 बैलों
की कीमत 12 भेड़ के बराबर हैं,
और 2 भेड़ की क़ीमत 500 रुपये हैं. एक घोड़े की कीमत ज्ञात
कीजिये?
(a) 800 रुपये
(b)  600 रुपये
(c) 900 रुपये
(d)  750 रुपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. एक मुद्रा काउंटर एक घंटे में 100000 नोटों की गिनती कर सकता हैं. तो 500 के नोटों के मूल्यवर्ग
में 20 करोड़ रूपये की गिनती के लिए
इस तरह के 2 काउंटरों का उपयोग करते हुए कितना समय लगेगा?
(a) 8 घंटे
(b) 4 घंटे
(c) 2 घंटे
(d) 1 घंटे
(e)इनमें से कोई नहीं
Q6. शिखा 6 घंटे में 15
वनस्पति विज्ञान आरेख
ड्रॉ करती है,
यदि 2 प्राणीशास्त्र आरेख 3 वनस्पति विज्ञान चित्र के ही समान
समय लेते है. इसके अलावा
, वह प्रत्येक 6 घंटे
बैठने के बाद 15 मिनट का ब्रेक लेती है, तो
 40 प्राणीशास्त्र
आरेख ड्रॉ करने में उसे कितना समय लगेगा?
 

(a) 18 घंटे 45 मिनट
(b) 18 घंटे 30 मिनट
(c) 18 घंटे 15 मिनट
(d) 12 घंटे 15 मिनट
(e)इनमें से कोई नहीं
Q7. X और Y कार्य के एक भाग को
क्रमश:
20 और 12 दिनों में पूरा करते है. X अकेले कार्य शुरू करता है और फिर 4 दिन बाद Y कार्य पूरा होने तक
सम्मिलित रहता है. कार्य को पूरा करने में लिया गया समय ज्ञात कीजिये?
(a) 6 दिन
(b) 10 दिन
(c) 15 दिन
(d) 20 दिन
(e)इनमें से कोई नहीं
Q8. एक निश्चित कार्य पुरुषों के एक समूह को 20
दिनों में पूरा करने के
लिए दिया गया है. लेकिन 12 पुरुष कार्य के लिए नहीं आते और शेष पुरुष इस कार्य को
32 दिनों में पूरा करते है.
समूह में पुरुषों की मूल संख्या कितनी थी?
(a) 32
(b) 34
(c) 36
(d) 40
(e)इनमें से कोई नहीं
Q9. 12 पुरुष एक कार्य को 18 दिनों में पूरा करते है.कार्य शुरू करने के छ:
दिन बाद
4 पुरुष उनमें शामिल हो गए. वह सभी लोग एक साथ कार्य करते हुए
शेष कार्य को पूरा करने में कितना समय लेंगे?
(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d)12
(e)इनमें से कोई नहीं
Q10. पाइप A एक टैंक को 10
घंटे में भर सकता है जबकि पाइप B उसी टैंक को 12 घंटे में भर सकता है और एक अन्य पाइप Q उसी टैंक को 20
घंटे में खाली कर सकता है. यदि सभी पाइप एक साथ
खोल दिए जाते हैं.
तो टैंक को भरने में कितना समय लगेगा?
(a) 15/2घंटे
(b) 8 घंटे
(c) 10 घंटे
(d) 91/10घंटे
(e)इनमें से कोई नहीं
Q11. एक टैंक को पाइप A और B द्वारा क्रमश: 4
घंटे और 6 घंटे में भरा जा सकता है. जब भरे टैंक को पाइप
C द्वारा 8 घंटे में खाली किया जा
सकता है.
यदि सभी पाइप एक साथ खोल दिए जाते हैं तो टैंक को भरने में कितना समय लगेगा?
(a) 3 घंटे 18 मिनट.
(b) 3 घंटे 48 मिनट.
(c) 3 घंटे 42 मिनट.
(d) 3 घंटे 26 मिनट.
(e)3 घंटे 30 मिनट.
Q12. एक टैंक का तीन चौथाई भाग पानी से भरा है. यदि इसमें 5 लीटर पानी और डाल दिया जाए तो टैंक का 4/5 भाग भर
जाएगा.
टैंक की क्षमता कितनी
है?
(a) 75 लीटर
(b) 82 लीटर
(c) 100 लीटर
(d)120 लीटर
(e)इनमें से कोई नहीं
Q13. राज एक कार्य को 8 दिनों में पूरा कर सकता हैं. राज यह कार्य करने के लिए 640
रुपये लेता है. रवि की मदद से वह
इस कार्य को 6 दिनों में पूरा कर लेता है.
रवि की हिस्सेदारी कितनी है?
(a) 640
(b) 160
(c) 360
(d)540
(e)इनमें से कोई नहीं
Q14. यदि 6 नौकरानियां 6 घंटे में 6 मंजिलों की सफाई करती है.तो 3 नौकरानियां कितने समय में 6 मंजिलों की सफाई करेंगी?
(a) 6
(b) 9
(c) 12
(d) 14
(e)इनमें से कोई नहीं
Q15.क टैंक पूर्ण रूप से 16 घंटे में भर सकता है लेकिन अपने तल
में स्थित एक छिद्र के कारण वह 4 घंटे का अधिक समय लेता है. छिद्र टैंक को पूर्ण
रूप से खाली करने में कितना समय लेगा?
(a) 80
(b) 60
(c) 50
(d) निर्धारित नहीं किया
जा सकता
(e)इनमें से कोई नहीं

Quant Questions For IBPS Clerk Mains Exam 2016 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Quant Questions For IBPS Clerk Mains Exam 2016 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Quant Questions For IBPS Clerk Mains Exam 2016 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *