Latest Hindi Banking jobs   »   Quant Questions For IBPS Clerk Mains...

Quant Questions For IBPS Clerk Mains Exam 2016

Quant Questions For IBPS Clerk Mains Exam 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1. एक व्यक्ति 20
किलो चावल
10.50 रुपये प्रति
किलो और 30 किलो चावल 12 रुपये प्रति किलो के मूल्य पर खरीदता है. वह दोनों को
मिला देता है और मिश्रण को 11.40 रूपये प्रति किलो की दर से बेचता है. इस व्यापर में
अर्जित लाभ ज्ञात कीजिये?
(a) 0
(b) 20
(c) 100
(d) 75
(e) 5

Q2. 50% दूध के मिश्रण
30 लीटर में कितना लीटर
शुद्ध पानी मिलाना होगा की प्राप्त मिश्रण में दूध की मात्रा 10% हो?
(a) 120 लीटर
(b) 25 लीटर
(c) 150 लीटर
(d) 60 लीटर
(e) 160 लीटर
Q3. रणबीर 17.50 रुपये प्रति किलो की दर से 30 किलो चावल खरीदता है और एक निश्चित मूल्य
पर अन्य 30 किलो चावल खरीदता है. वह दोनों को आपस में मिला देता है और पूरी मात्रा
को 18.60 रुपये प्रति किलो की दर से बेचता है और 20% का कुल लाभ अर्जित करता है.
अन्य 30 किलो चावल की खरीद का प्रतिकिलो मूल्य ज्ञात कीजिये?
(a)
14.50
रुपये
(b)
12.50
रुपये
(c)  15.50 रुपये
(d)13.50
रुपये
(e) उपरोक्त में
से कोई नहीं
Q4. तीन पात्रों मे,
दूध और पानी का अनुपात क्रमश:

6 : 7, 5 : 9 और 8 : 7 है. यदि तीनों
पात्रों के मिश्रण को मिलाया जाता है तो प्राप्त मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात
ज्ञात कीजिये?
(a) 2431
: 3781  
(b) 3691
: 4499
(c) 4381
: 5469
(d) 5469
: 3691
(e) उपरोक्त में
से कोई नहीं
Q5. दो पात्र के
मिश्रणों में दूध और पानी का अनुपात
3
: 2
और 7 : 3. दोनों पात्र
के मिश्रण को किस अनुपात में मिलाया जाए की प्राप्त मिश्रण में दूध और पानी का
अनुपात 2:1 हो?
(a) 2 :
1
(b) 1 :
2
(c) 4 :
1
(d) 1 :
4
(e) उपरोक्त में
से कोई नहीं
Q6. दो पात्र A और B है.
पात्र A में 40 लीटर शुद्ध दूध है और पात्र B में 22 लीटर शुद्ध पानी है. पात्र A
से 8 लीटर दूध निकाल कर पात्र B में डाल दिया जाता है. फिर पात्र B से 6 लीटर
मिश्रण (दूध और पानी) निकाला जाता है और पात्र A में डाला जाता है. पात्र A में
शुद्ध दूध का पात्र B में शुद्ध पानी से अनुपात ज्ञात कीजिये?  
(a) 14 :
9
(b) 21 :
11
(c) 24 :
13
(d) 14 :
5
(e) 21 :
13
Q7. 1 रुपए प्रति
किलो की दर वाले 25 किलो नमक के साथ एक आदमी को 2
रुपए प्रति किलो की दर वाला कितना किलो
नमक मिलाना होगा की नमक के मिश्रण को 1.5 रुपए प्रति किलो की दर से बेचने पर उसे लागत
पर 25 
लाभ अर्जित हो?
(a) 6.25
kg
(b) 18
kg
(c) 12
kg
(d) 12.5
kg
(e) 15
kg
Q8. शराब और पानी के
एक मिश्रण में 60% शराब है. अमित मिश्रण में पानी मिला कर 50% कमजोर करना चाहता है.
लेकिन शुद्ध जल मिलाने के बजाए उसने मिश्रण में शुद्ध शराब मिला दी,अब मिश्रण को 50% कमजोर करने के लिए उसेशुद्ध पानी
का कितना भिन्न मिश्रण में डालना होगा?
(a) 1/2
(b) 1/4
(c) 1/3
(d) 1/5
(e) इनमें से कोई
नहीं
Q9. दो बराबर ग्लास
के मिश्रण में शराब और पानी का अनुपात क्रमश: 2:1 और 1:1 है, दोनों ग्लास के
मिश्रण को एक तीसरे ग्लास में खाली कर दिया जाता है. तीसरे ग्लास के मिश्रण में
शराब और पानी का अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 5:7
(b) 7:5
(c) 7:6
(d) 6:7
(e) इनमें से कोई
नहीं
Q10. 54 लीटर एसिड से भरे एक पोत
में से कुछ लीटर एसिड निकाल लिया जाता है और उतनी ही मात्रा में पानी मिला दिया
जाता है. दुबारा पोत से उतनी ही मात्रा में मिश्रण निकाला जाता है और उसकी बराबर
में पानी मिला दिया जाता है. परिणामस्वरूप अब,पोत में 24 लीटर शुद्ध एसिड है. पोत
में से प्रारंभ में निकाले गये एसिड की मात्रा (लीटर में) ज्ञात कीजिये? 
(a) 12
(b) 16
(c) 18
(d) 24
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. सोना पानी से
19 गुना ज्यादा भारी है और कॉपर पानी से 9 गुना ज्यादा भारी है. इन धातुओं को किस
अनुपात में मिलाया जाए की प्राप्त मिश्रण पानी से 12 गुना जादा भरी हो?
(a) 2:3
(b) 3:7
(c) 1:3
(d) 7:3
(e) इनमें से कोई
नहीं
Q12. एक परीक्षा
में
, 480 छात्रों में
से
85% लड़कियां और 70% लड़के पास होते है. यदि कुल पास प्रतिशत
75% है तो परीक्षा में सम्मिलित होने वाले लड़कों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 370
(b) 340
(c) 320
(d) 360
(e) उपरोक्त में
से कोई नहीं
Q13. एक चाय
उत्पादक दो बागानों से चाय की दो श्रेणियों को 5:3 के अनुपात में मिलाता है. एक
श्रेणी का लागत मूल्य 27 रुपये प्रति किलो है और दूसरी श्रेणी का लागत मूल्य 30 रुपये
प्रति किलो है. मिश्रण को 30.25 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जाता है. अर्जित
लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिये?
(a) 8(5/3)
(b) 7(5/9)
(c) 9(5/9)
(d) 11(5/9)
(e) उपरोक्त में
से कोई नहीं
Q14. 10% नमक के 3 लीटर मिश्रण को 5%
नमक का मिश्रण बनाने के लिए पानी की कितनी मात्रा मिलानी होगी?
(a) 1.5 लीटर 
(b) 2.7 लीटर
(c) 3 लीटर
(d) निर्धारित
नहीं किया जा सकता
(e) उपरोक्त में
से कोई नहीं
Q15. 25 रूपये प्रति
किलो और
30 रूपये प्रति
किलो
की चाय के दो प्रकारों
को किस अनुपात मिलाया जाए की
, तैयार चाय के
मिश्रण का मूल्य 28 रूपये प्रति किलो?
(a) 3 :
4
(b) 4 :
3
(c) 2 :
3
(d) 3 :
5
(e) उपरोक्त में
से कोई नहीं
Quant Questions For IBPS Clerk Mains Exam 2016 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Quant Questions For IBPS Clerk Mains Exam 2016 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Quant Questions For IBPS Clerk Mains Exam 2016 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *