Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update : 14th December,...

Daily GK Update : 14th December, 2016 For All The Upcoming Exams

बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,

https://1.bp.blogspot.com/-tO6KCeoDkUo/VrnmMZoIn9I/AAAAAAAAGvs/ywgH-SeKUCA/s1600/GK%2BUPDATE%2BDAILY.jpg



आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.

भारत रक्षा पर सर्वाधिक खर्च करने वाला दुनिया का चौथा देश बना
Daily GK Update : 14th December, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1i. भारत ने रक्षा बजट में रूस, फ्रांस, जापान और सऊदी अरब को पछाड़ दिया है और रक्षा पर सर्वाधिक खर्च करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है.
ii. 2016 में 3 लाख करोड़ रु के व्यय के साथ अब भारत, अमेरिका, चीन, और यूनाइटेड किंगडम के बाद है. इससे आगे, 2018 तक भारत, यूनाइटेड किंगडम से आगे निकल जाएगा.




 अंबानी, टाटा ने बिल गेट्स के साथ $1 बिलियन का स्वच्छ ऊर्जा कोष बनाया

Daily GK Update : 14th December, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा, बिल गेट्स, जैक मा और अन्य अरबपतियों ने स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश करने के लिए $1बिलियन का एक कोष बनाया है जिसे ब्रेकथ्रू एनर्जी वेंचर नाम दिया गया है.
ii. यह निधि अगले 20 वर्षों में स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में नवाचार के माध्यम से जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए राशि का निवेश करेगी.






निजी तौर पर विकसित पहले उपग्रह के लिए ISRO ने डील पर साइन किया

Daily GK Update : 14th December, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने, 2017 के अंत तक भारत के पहले ‘उद्योग निर्मित उपग्रह’ देने के लिए, छह कंपनियों के एक संघ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.
ii. इसरो उपग्रह केंद्र (आईएसएसी) के निदेशक एम अन्नादुराई और संघ (कंसोर्टियम) के प्रमुख अल्फा डिजाईन टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड के मध्य इस समझौते पर हस्ताक्षर हुआ.
iii. आईएसएसी भारत के संचार, सुदूर संवेदन और नेविगेशन उपग्रहों को असेंबल करता है. यह पहली बार है जब इसरो पूरे उपग्रह का निर्माण कार्य आउटसोर्स कर रहा है.







सुषमा स्वराज, विनीत नायर फॉरेन पालिसी पत्रिका की ग्लोबल थिंकर्स 2016 सूची में
Daily GK Update : 14th December, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. विदेश मामलों की मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज और समाजसेवक दंपत्ति अनुपमा और विनीत नायर उन भारतीयों में से एक हैं जिन्हें फॉरेन पालिसी पत्रिका की ग्लोबल थिंकर्स 2016 सूची में स्थान दिया गया है.
ii. श्रीमती स्वराज को ‘निर्णयकर्ता’ श्रेणी में अमेरिकी राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन, संयुक्त राष्ट्र महासचिव बाण-की-मून, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्कल और अमेरिका के अटॉर्नी जनरल लोरेट्टा लिंच के साथ रखा गया है.







गूगल के पुलकित त्रिवेदी, फेसबुक इंडिया में इंडस्ट्री डायरेक्टर नियुक्त

Daily GK Update : 14th December, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. गूगल के पूर्व ई-कॉमर्स हेड ऑफ़ इंडस्ट्री, पुलकित त्रिवेदी, 12 दिसम्बर 2016 को फेसबुक के ई-कॉमर्स, रिटेल, ट्रेवल और फाइनेंसियल सर्विसेज के इंडस्ट्री डायरेक्टर बनाये गये हैं.

ii. पुलकित को उद्योग में बिक्री, व्यवसाय विकास और भागीदारी को संभालने का 18 साल का व्यापक अनुभव है.







विवेक रामास्वामी, अपूर्व मेहता ‘अमेरिका के अंडर 40 अमीर उद्यमी 2016’ सूची में
Daily GK Update : 14th December, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_9.1i. 40 वर्ष से कम आयु के अमीर अमेरिकी उद्यमियों की, फोर्ब्स पत्रिका की द्वितीय वार्षिक सूची में दो भारतीय मूल के पुरुषों को भी स्थान मिला है. इस सूची में फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग शीर्ष पर हैं.
ii. एक सफल बायोटेक उद्यमी विवेक रामास्वामी, 600मिलियन डॉलर की कुल मूल्य की संपत्ति के साथ ‘अमेरिका के अंडर 40 अमीर उद्यमी 2016’ सूची में 24वें स्थान पर हैं और 360 मिलियन डॉलर की कुल मूल्य की संपत्ति के साथ अपूर्व मेहता 31वें स्थान पर हैं.

घर पर नकद रुपए की डिलीवरी के लिए यस बैंक का ग्रोफर्स के साथ करार
Daily GK Update : 14th December, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_10.1i. ग्राहकों द्वारा 1000 की कीमत का सामान ऑनलाइन आर्डर करने पर उन्हें 2000रु नकद भेजने के लिए यस बैंक ने, किराने के सामान की डिलीवरी करने वाले स्टार्टअप ग्रोफर्स (Grofers) के साथ एक करार किया है.
ii. यह सेवा यस बैंक के सभी खाताधारकों के लिए उपलब्ध होगी और अभी मुंबई, गुरुग्राम और बेंगलुरु में शुरू की गई है.










प्रियंका चोपड़ा, यूनिसेफ की वैश्विक सदभावना राजदूत नियुक्त
Daily GK Update : 14th December, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_11.1i. यूनिसेफ के 70वें वर्षगांठ के अवसर पर, बाल अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए प्रियंका चोपड़ा को यूनिसेफ (UNICEF) की वैश्विक सदभावना राजदूत बनाने की घोषणा की गई है.
ii. उन्हें, पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम और अभिनेत्री मिली बॉबी ब्राउन ने राजदूत के रूप में प्रस्तुत किया.


 प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले डैनिलो ब्राजील का प्लेयर ऑफ़ दि ईयर 2016 नामित
Daily GK Update : 14th December, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_12.1i. Chapecoense क्लब के गोलकीपर डैनिलो (Danilo), कोलंबिया प्लेन क्रैश में जिनका निधन हो गया था, को 12 दिसम्बर 2016 को मरणोपरांत, ब्राजील का प्लेयर ऑफ़ दि ईयर नामित किया गया है.
ii. डैनिलो द्वारा कोपा सूडामेरिकाना के सेमी-फाइनल में बचाए गए अंतिम गोलों के कारण उनकी टीम को इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुँचने में सहायता मिली थी, उन्हें प्रशंसकों के 48% वोट मिले.



प्रसिद्ध जॉकी और Shergar Derby विजेता स्विनबर्न का निधन
Daily GK Update : 14th December, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_13.1i. अपनी पीढ़ी के सबसे प्रसिद्ध जॉकी में से एक और Shergar घोड़े के घुड़सवार, वाल्टर स्विनबर्न (Walter Swinburn)  का 12 दिसम्बर 2016 को एक लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया.
ii. वह 55 वर्ष के थे और एक जॉकी के रूप में अपने करियर में Epsom Derby घुड़दौड़ को तीन बार जीतने के लिए प्रसिद्ध थे.







एंडी मरे और एंग्लीक कर्बर बने ITF प्लेयर ऑफ़ दि ईयर
Daily GK Update : 14th December, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_14.1i. 13 दिसम्बर 2016 को, ब्रिटेन के एंडी मरे और जर्मनी के एंग्लीक कर्बर को ITF वर्ल्ड चैंपियन नामित किया गया है.
ii. मरे ने जुलाई में विंबलडन जीता था और अगस्त में रियो डी जनेरियो में अपने ताज को बरकरार रखा.
iii. कर्बर ने ऑस्ट्रेलिया और यूएस ओपन ख़िताब जीता था, साथ ही रियोओलंपिक में एक रजत पदक भी जीता था.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो चौथी बार चुने गए विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर

Daily GK Update : 14th December, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_15.1i. रियल मैड्रिड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेसी को हराकर लगातार चौथी बार प्रतिष्ठित बैलोन डी’ओर पुरस्कार जीत गए हैं.
ii. रोनाल्डो को लू बैलोन डी ‘ओर पुरस्कार 2013 और 2014 में तथा 2008 में फीफा अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं, जबकि वे अभी भी मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए खेल रहे हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *