Latest Hindi Banking jobs   »   Computer Questions for IBPS Clerk Mains...

Computer Questions for IBPS Clerk Mains 2016

                    Computer Questions for IBPS Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा पद किसी भी वेबपेज का एड्रेस दर्शाता है?
(a) यूआरएल
(b) वेब साईट
एड्रेस
(c) हाइपरलिंक
(d) डोमेन नेम
(e) इनमें से कोई
नहीं

Q2. एमएस पावर
प्वाइंट का
फ़ाइल एक्सटेंशन क्या है?
(a)   .exe
(b)   .xls
(c)   .ppt
(d)  .pst
(e)  इनमें से कोई नहीं
Q3. POST का पूर्ण रूप_______.
(a) Power On Selfie Test
(b) Power One Self-Test
(c) Power On Self-Test
(d) Power On Self-Testing
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. किस प्रकार का प्रोटोकॉल
मोबाइल द्वारा इंटरनेट के उपयोग के लिए प्रयोग किया जाता है?
(a) TCP/IP
(b) ISD
(c) WAP
(d) HTTP
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. वह प्रोग्राम जो एक साथ कई सर्च
इंजन के लिए आपके सर्च अनुरोध जो सबमिट करता है उसे क्या कहते है?
(a) मेटासर्च इंजन
(b) वेबक्रेवलेर्स
(c) स्पाइडरस
(d) हिट्स
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. निम्नलिखित में से क्या टॉगल कीय है?
(a) Caps lock
(b) Nums lock
(c)  Scroll lock
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं.
(e) उपरोक्त सभी.
Q7. निम्नलिखित में से क्या मोडिफिएर्स किय है?
(a)Shift
(b)Ctrl
(c)Fn
(d)Alt
(e)उपरोक्त सभी
Q8.  ASCII क्या है?
(a) दशमलव के साथ संख्या का प्रतिनिधित्व करने के
लिए प्रणाली क्रमांकन
.
(b) पुराने मेनफ्रेम कंप्यूटर में साधारण चरित्र
प्रतिनिधित्व मानक.
(c) अक्षर और वर्ण का
प्रतिनिधित्व करने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला एन्कोडिंग मानक
.
(d) प्रतीकात्मक प्रोग्रामिंग भाषा है जो सीधे मशीन
निर्देश का प्रतिनिधित्व करती है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9.  ASCII का पूर्ण रूप क्या है?
(a)
American Special Computer for Information Interaction
(b)
American Standard Computer for Information Interchange
(c)
American Special Code for Information Interchange
(d)
American Special Computer for Information Interchange
(e) American Standard Code for Information
Interchange
Q10.  आईसी चिप किससे बनी है.
(a) सिलिकॉन
(b) निकेल
(c) आयन
(d) कॉपर
(e) इनमें से कोई
नहीं
Q11.
आईसीएस के आगमन से
कंप्यूटरों की तीसरी पीढ़ी का निर्माण हुआ. आईसी का खोज किसने की थी ?
(a)
केन थॉम्पसन
(b)
जैक किल्बी
(c)
डेनिस रिची
(d)  स्टीव जॉब्स
(e)  बिल गेट्स
Q12. स्थिर इमेजिस
से संचलन बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते है?
(a) ट्रांजीशन
(b) ट्विनिंग
(c) बिट-मैप्ड ग्राफ़िक
(d) एनीमेशन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. PNG का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Potable Name Generator
(b) Portable Network Generator
(c) Printed Name Graphics
(d) Portable Network Graphics
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14.  एक प्रॉक्सी सर्वर कंप्यूटर में किस रूप में
प्रयोग किया जाता है
?
(a) बाहरी उपयोग
के साथ
(b) एक बैकअप के
रूप में
(c) फ़ाइल आयोजन
(d) एक्सेस यूजर पेर्मिशन्स
(e) इनमें से कोई
नहीं
Q15. निम्नलिखित
में से किन कुंजी का प्रयोग करके आप वर्कशीट में एक हाइपरलिंक जोड़ सकते हैं?
(a) Alt + K
(b) Ctrl + H
(c) Ctrl + K
(d) Ctrl + Shift + K
(e) उपरोक्त में से
कोई नहीं
Solutions
S1. Ans.(a)
S2. Ans.(c)
S3. Ans.(c)
S4. Ans.(c)
S5. Ans.(a)
S6. Ans.(e)
S7. Ans.(e)
S8. Ans.(c)
S9. Ans.(e)
S10. Ans.(a)
S11. Ans.(b)
S12. Ans.(d)
S13. Ans.(d)
S14. Ans.(d)
S15.  Ans.(c)

Computer Questions for IBPS Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Computer Questions for IBPS Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Computer Questions for IBPS Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *