Latest Hindi Banking jobs   »   Quant questions For IBPS Clerk Prelims...

Quant questions For IBPS Clerk Prelims 2016

Quant questions For IBPS Clerk Prelims 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

निर्देश (1-5): निम्न तालिका कुछ वर्षों में एक कंपनी द्वारा निर्मित बैटरी की बिक्री दर्शाती है. तालिका का अध्ययन करें और प्रश्नों के उत्तर दें

     एक कंपनी द्वारा बेचीं गयी विभिन्न प्रकारों की बैटरी की संख्या
      पिछले कुछ वर्षों में (हजारों की संख्या में
Quant questions For IBPS Clerk Prelims 2016 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q1. भी सात वर्षों में किस बैटरी की कुल बिक्री अधिकतम है?
(a) 4AH
(b)7AH
(c)32AH
(d)35AH
(e) 55AH
Q2. 1993 और 1997 में बेचीं गयी 35AH बैटरी की संख्या में अंतर क्या है?
(a) 24000
(b) 28000
(c) 35000
(d) 39000
(e) 42000
Q3. बेचीं गयी 4AH बैटरी का बेचीं बैटरी की कुल संख्या से किस वर्ष में प्रतिशत सबसे अधिकतम था?
(a) 1994
(b) 1995
(c) 1996
(d) 1997
(e) 1998

Q4. 
किस बैटरी के सन्दर्भ में  वर्ष 1992 से 1997 तक बिक्री में निरंतर कमी थी?
(a) 4AH
(b) 7AH
(c) 32AH
(d) 35AH
(e) 55AH 
Q5. 1998 में 55AH  बैटरी की बिक्री में 1992 में की तुलना में लगभग प्रतिशत वृद्धि कितनी थी?
(a) 28%
(b) 31%
(c) 33%
(d) 34%
(e) 37%
निर्देश (6-10): प्रत्येक अनुक्रम में गलत नंबर का पता लगाइये:
Q6.56, 72, 90, 110, 132, 150
(a) 72
(b) 110
(c) 132
(d) 150 
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7.1, 2, 6, 15, 31, 56, 91
(a) 31
(b) 91
(c) 56
(d) 15
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. 105, 85, 60, 30, 0, -45, -90
(a) 0
(b) 85
(c) -45
(d) 60
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. 125, 127,130, 135, 142, 153, 165
(a) 130
(b) 142
(c) 153
(d) 165
(e) इनमें से कोई नहीं
                                                                                                                                                                                                
Q10. 3, 10, 21, 36, 55, 70, 105
(a) 105
(b) 70
(c) 36
(d) 55
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. एक संगठन में 20 कर्मचारियों का औसत मासिक वेतन 1500 रुपये है. यदि मैनेजर का वेतन भी जोड़ा जाता है तो औसत वेतन 100 रुपये बढ़ जाता है. मैनेजर का मासिक वेतन कितना है?
(a) 2000 रुपये
(b) 2400 रुपये
(c) 3600 रुपये
(d) 4800 रुपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. एक पिता और उसके पुत्र की वर्तमान आयु का योग 60 वर्ष है. छह वर्ष पूर्व पिता की आयु बेटे की आयु की पांच गुना थी. 6 वर्ष बादबेटे की आयु कितनी होगी?
(a) 12 वर्ष
(b) 14 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) 20 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. एक परीक्षा मेंतीन खंड हैं और एक उम्मीदवार को पारित होने के लिए कुल अंक का 35% चहियेएक खंड मेंउसे 150 में से 62 अंक प्राप्त होते है और दुसरे में 150 में से 35 अंक प्राप्त होते है. परीक्षा में पारित होने के लिए उसे तीसरी परीक्षा में 180 में से कितने अंक प्राप्त करने होंगे?
(a) 60.5
(b) 68
(c) 70
(d) 71
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. लागत मूल्य से कितने प्रतिशत अधिक पर एक दुकानदार को अपने माल चिह्नित करना होगा कि चिह्नित कीमत पर 10% की छूट देने के बाद भी उसे 20% लाभ अर्जित हो?
(a) 25%
(b) 30%
(c)
(d)
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. एक स्कूटर और एक टी.वी की कीमतों का अनुपात 7:हैंयदि स्कूटर की कीमत एक टी.वी सेट से रुपये 8000 अधिक हैंतो एक टी.वी सेट की कीमत कितनी है
(a)  20,000 रुपये
(b) 4,000 रुपये
(c) 28,000 रुपये
(d) 32,000 रुपये
(e) इनमें से कोई नहीं



Quant questions For IBPS Clerk Prelims 2016 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Quant questions For IBPS Clerk Prelims 2016 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *