Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update: 18th November, 2016...

Daily GK Update: 18th November, 2016 For All The Upcoming Exams

बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,

https://1.bp.blogspot.com/-tO6KCeoDkUo/VrnmMZoIn9I/AAAAAAAAGvs/ywgH-SeKUCA/s1600/GK%2BUPDATE%2BDAILY.jpg



आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.

1940 के बाद से बीबीसी वर्ल्ड ने सबसे बड़े विस्तार की घोषणा की
Daily GK Update: 18th November, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1i. वित्त पोषण को बढ़ावा मिलने के कारण, 1940 के बाद अपने सबसे बड़े विस्तार के एक भाग के रूप में, बीबीसी वर्ल्ड सर्विस 11 नयी भाषाओँ में अपनी सेवा का विस्तार करेगी.
ii. ये नयी भाषायें अफान ओरोमो, अम्हारिक, गुजराती, इग्बो, कोरियन, मराठी, पिडगिन, पंजाबी, तेलुगु, तिग्रीन्या और योरूबा होंगी.
iii. बीबीसी वर्ल्ड सर्विस वर्तमान में 29 भाषाओँ में अपनी सेवा दे रही है और विश्व में प्रति सप्ताह 246 मिलियन लोगों तक पहुँचती है.




फार्च्यून टॉप 50 बिज़नेस पर्सन्स 2016 में एचडीएफसी बैंक के आदित्य पुरी 36वें स्थान पर

Daily GK Update: 18th November, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. एचडीएफसी बैंक के आदित्य पुरी को अमेरिका की पत्रिका फार्च्यून की टॉप 50 बिज़नेस पर्सन्स 2016 की सूची में 36वां स्थान दिया गया है.
ii. वैश्विक रैंकिंग में भारतीय मूल के तीन लोगों के बीच वे एकमात्र भारतीय हैं. इस सूची में फेसबुक के मार्क ज़करबर्ग शीर्ष पर हैं.






मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने गोवा में आयुर हर्बेरियम परियोजना का उद्घाटन किया

Daily GK Update: 18th November, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. मॉरीशस गणराज्य के प्रधान मंत्री, अनिरूद्ध जगन्नाथ ने उत्तरी गोवा में एक आयुर हर्बेरियम (वनस्पति संग्रहालय) परियोजना का उद्घाटन किया.
ii. यह परियोजना केंद्रीय आयुष मंत्रालय के सहयोग से इस प्रमुख दवा कंपनी की एक पहल है.


एयरटेल ने बांग्लादेश में एक्सियेटा के साथ विलय की घोषणा की

Daily GK Update: 18th November, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने रोबी एक्सियेटा (Robi Axiata) के साथ, अपनी सहायक इकाई के विलय के पूरा होने की घोषणा की. यह इकाई अब बांग्लादेश की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर होगी.
ii. भारती एयरटेल दिल्ली आधारित एक भारतीय वैश्विक दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी है. यह दक्षिण एशिया, अफ्रीका और चैनल द्वीपों में 18 देशों में संचालन करती है.

ऋषि जेटली टाइम्स ग्लोबल पार्टनर्स के सीईओ बने
Daily GK Update: 18th November, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. टाइम्स ऑफ़ इंडिया समूह की डिजिटल शाखा टाइम्स इंटरनेट ने ट्विटर इंडिया के पूर्व प्रमुख ऋषि जेटली को टाइम्स ग्लोबल पार्टनर्स का मुख्य सीईओ नियुक्त किया है.
ii. टाइम्स ग्लोबल पार्टनर्स, इस समूह की एक पहल है जो भारत में उभरती हुई वैश्विक डिजिटल कंपनियों के लांच और विस्तार में सहायता करता है.


टीसीएस डिजिटल इनोवेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित

Daily GK Update: 18th November, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_9.1i. भारत की प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को, 16 नवम्बर 2016 को अमेरिका में कैलीफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में आयोजित जीई के माइंड्स प्लस मशीन्स कार्यक्रम में इकोसिस्टम एक्सीलेंस श्रेणी में ‘डिजिटल इनोवेटर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित किया गया है.
ii. वर्ष 2016 का ‘डिजिटल इनोवेटर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार टीसीएस के अनुसंधान और उत्कृष्टता को मान्यता प्रदान करता है.


भारत-चीन का सैन्य अभ्यास “हैण्ड-इन-हैण्ड 2016” पुणे में शुरू हुआ

Daily GK Update: 18th November, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_10.1i. भारत-चीन का छठा संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास “हैण्ड-इन-हैण्ड 2016″ पुणे के औंध सैन्य शिविर के परेड ग्राउंड में शुरू हुआ. यह अभ्यास 27 नवंबर 2016 को समाप्त होगा.

ii. इस संयुक्त अभ्यास का उददेश्य दोनों सेनाओं को आतंकवाद-विरोधी माहौल की पृष्ठभूमि में एक दूसरे की संचालन प्रक्रियाओं के साथ परिचित कराना है.




जम्मू & कश्मीर के पूर्व राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सिन्हा का निधन
Daily GK Update: 18th November, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_11.1i. 17 नवंबर 2016 को जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल श्रीनिवास के सिन्हा का 92 वर्ष की अवस्था में सेना के रिसर्च एंड रैफरल (आरआर) अस्पताल में निधन हो गया.
ii. वह नेपाल में भारत के राजदूत और असम के राज्यपाल रह चुके हैं. उनके पुत्र वाई के सिन्हा आईएफएस अधिकारी हैं जो वर्तमान में श्रीलंका में राजदूत के पद पर नियुक्त हैं.

नेत्रहीनों के लिए आयोजित टी20 विश्व कप की मेजबानी भारत करेगा 
Daily GK Update: 18th November, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_12.1i. 28 जनवरी 2017 से 12 फरवरी 2017 तक नेत्रहीनों के लिए आयोजित टी20 क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी भारत करेगा.
ii. टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में तथा फाइनल बेंगलुरू में होगा. टूर्नामेंट में पाकिस्तान समेत कुल 10 टीमें भाग लेंगी.
iii. टी-20 नेत्रहीन विश्व कप 2017 के ब्रांड एंबेसेडर राहुल द्रविड़ हैं.

धावक धरमबीर पर आठ साल का प्रतिबंध
Daily GK Update: 18th November, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_13.1i.हरियाणा के धावक धरमबीर सिंह, जिन्हें एक डोप परिक्षण में फेल होने पर अंतिम समय में रियो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने से वर्जित कर दिया गया था, उन पर राष्ट्रीय डोप-निरोधी एजेंसी (वाडा) द्वारा आठ वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *