Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update : 13th November,...

Daily GK Update : 13th November, 2016 for All The Upcoming Exams

बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,

https://1.bp.blogspot.com/-tO6KCeoDkUo/VrnmMZoIn9I/AAAAAAAAGvs/ywgH-SeKUCA/s1600/GK%2BUPDATE%2BDAILY.jpg



आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.

बेहतर द्विपक्षीय संबंधों के लिए भारत-भूटान ने व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किया
Daily GK Update : 13th November, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_3.1i. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण और भूटान के आर्थिक मामलों के मंत्री तेंग्ये ल्योंपो लेके दोरजी ने नई दिल्ली में व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किया. दोनों देशों के बीच, व्यापार एवं वाणिज्य पर पहला समझौता 1972 में किया गया था.
ii. नए समझौते का उददेश्य प्रक्रिया में सुधार करके, दस्तावेजों में कमी करके और अन्य देशों के साथ भूटान के व्यापार के लिए अतिरिक्त प्रवेश/निकास बिंदुओं को जोड़कर दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ाना है.




2018 में जिनेवा में COP के आठवें संस्करण की अध्यक्षता भारत करेगा

Daily GK Update : 13th November, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1i. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के तम्बाकू नियंत्रण पर फ्रेमवर्क कन्वेंशन (FCTC) के लिए कांफ्रेंस ऑफ़ पार्टीज़ (COP) का आठवां संस्करण, 2018 में स्विट्ज़रलैंड के जिनेवा में होगा. इसकी अध्यक्षता भारत करेगा.
ii. COP7 के समापन सत्र में सर्वसम्मति से, स्वास्थ्य सचिव सीके मिश्र अगले दो वर्षों के लिए COP ब्यूरो के अध्यक्ष चुने गए हैं.




पुणे करेगा भारत-चीन सैन्य अभ्यास ‘Hand-In-Hand 2016’ की मेजबानी 
Daily GK Update : 13th November, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. भारत-चीन का संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास “Hand in Hand 2016” 15-27 नवंबर 2016 को पुणे में होगा. यह भारतीय सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के बीच छठा वार्षिक संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास होगा.
ii. इस अभ्यास का उददेश्य, उग्रवाद और आतंकवाद से निपटने के दौरान दो सेनाओं के सैन्य कौशल और विशेषज्ञता बांटना है.

IMF ने मध्य पूर्वी देश के लिए अब तक के सबसे बड़े ऋण को मंजूरी दी
Daily GK Update : 13th November, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_6.1i.अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने मिस्र (Egypt) को $12 बिलियन के तीन वर्ष के एक लोन कार्यक्रम को मंजूरी दी. यह अब तक किसी भी मध्य पूर्वी देश को सबसे बड़ा लोन है.
ii. यह ऋण मिस्र के विदेशी मुद्रा की आवक को बढ़ाने में मदद करेगा, जो 2011 के अरब स्प्रिंग विद्रोह के बाद से घट गई है, और अफ्रीकी देश की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करेगा. मिस्र तत्काल $2.75 बिलियन का एक संवितरण प्राप्त करेगा.

मार्क ज़करबर्ग ‘फार्च्यून’ के ‘बिजनेस पर्सन ऑफ दि ईयर’ 2016 घोषित
Daily GK Update : 13th November, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. अमेरिका की अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस पत्रिका ‘फार्च्यून’ ने फेसबुक सीईओ मार्क ज़करबर्ग को वर्ष 2016 का ‘बिजनेस पर्सन ऑफ़ दि ईयर’ घोषित किया है.
ii. बतौर पत्रिका, “32 वर्षीय ज़करबर्ग दूरदृष्टि संपन्न व्यक्ति हैं और उनका कारोबारी अनुशासन उन्हें एक प्रभावी बिजनेस पर्सन बनाता है”. फिलहाल ज़करबर्ग 3.4 लाख करोड़ की अनुमानित संपत्ति के साथ दुनिया के 5वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.


अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ के पहले भारतीय और एशियाई अध्यक्ष चुने गए नरिंदर बत्रा

Daily GK Update : 13th November, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. नरिंदर बत्रा, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) के अध्यक्ष चुने जाने वाले पहले भारतीय बान गए हैं. दुबई में 45वें एफआईएच कांग्रेस के अंत से पहले दिन के दौरान, उन्हें भारी अंतर से शीर्ष पद के लिए मत प्राप्त हुए.
ii. बत्रा, जो हॉकी इंडिया के अध्यक्ष भी हैं, वे FIH के 12वें अध्यक्ष बने. 
iii. बत्रा इस पद पर पहंचने वाले पहले एशियाई भी है. बत्रा ने स्पेनियार्ड लीन्द्रो नेग्रे का स्थान लिया जो 2008 से इस पद पर थे.



विश्व किक बॉक्सिंग में कश्मीर की आठ वर्षीय बालिका तजामुल ने जीता स्वर्ण
Daily GK Update : 13th November, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_9.1i. इटली में हुई 90 देशों की विश्व किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में, शुक्रवार को, तजामुल इस्लाम स्वर्ण पदक जीतने वाली कश्मीर की पहली खिलाड़ी बन गयीं.
ii. भारतीय खिलाड़ी ने प्रतियोगिता में पांच दिनों में चार किक बॉक्सर को हराने के बाद फाइनल मुकाबले में अपनी अमेरिका विरोधी खिलाड़ी को हराकर सोने पर कब्ज़ा किया. इतनी कम उम्र में इस ख़िताब पर कब्ज़ा करके तजमुल ने इतिहास रच दिया.


रोनाल्डो को विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी का अवॉर्ड

Daily GK Update : 13th November, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_10.1i. स्पेन के फुटबॉल क्लब और पुर्तगाल के लिए खेलने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो को गोल डॉट कॉम द्वारा विश्व का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी चुना गया है.
ii. पिछले साल ‘गोल 50′ का यह अवार्ड जीतने वाले अर्जेटीना के लियोनेल मेसी इस बार चौथे स्थान पर रहे.

iii. गोल 50 की सूची गोल डॉट कॉम के 500 पत्रकारों के द्वारा तैयार की जाती है.




आस्ट्रेलिया दौरे के लिए वंदना कटारिया होंगी भारतीय महिला टीम की कप्तान

Daily GK Update : 13th November, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_11.1i. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में 23 से 30 नवम्बर तक होने वाली हॉकी टेस्ट श्रृंखला के लिए 18 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी गई है.
ii. टीम की कमान फारवर्ड वंदना कटारिया को सौंपी गई है. डिफेंडर सुनीता लाकड़ा टीम की उपकप्तान होंगी. पहले की तरह रजनी एतिमार्पू और सविता गोलकीपर की भूमिका निभाएंगी.

Invictus खेल 2018 की मेजबानी सिडनी करेगा : प्रिंस हैरी

Daily GK Update : 13th November, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_12.1i. ब्रिटेन के प्रिन्स हैरी ने घोषणा की कि घायल सैन्य कर्मियों के लिए Invictus खेल 2018 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा.
ii. सिडनी शहर में इस बहु-खेलों वाली स्पर्धा में 17 देशों के 500 सेवारत एवं पूर्व सैन्य कर्मी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.
iii. यह खेल लंदन और ऑरलैंडो में आयोजित किया गया है, और अगले वर्ष टोरंटो में आयोजित होना है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *