Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update : 4th October,...

Daily GK Update : 4th October, 2016 for All The Upcoming Exams

बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,

https://1.bp.blogspot.com/-tO6KCeoDkUo/VrnmMZoIn9I/AAAAAAAAGvs/ywgH-SeKUCA/s1600/GK%2BUPDATE%2BDAILY.jpg

आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में Current Affairs का महत्व लगातार बढ़ता जा रहा है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affair से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी .



केरोसीन हेतु डीबीटी देने वाला झारखंड पहला राज्य बना
Daily GK Update : 4th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1
I. केरोसीन (मिटटी के तेल) में सब्सिडी को, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) की सुविधा के तहत लाने वाला, ‘झारखंड’ देश का पहला राज्य बन गया है.
II. यह योजना 01 अक्टूबर से राज्य के विभिन्न चार जिलों में लागू की गई. ये चार जिले छतरा, हज़ारीबाग, खूंटी और जमतारा हैं.




भारतीय मूल की युवा ने जीता गूगल साइंस फेयर पुरस्कार
Daily GK Update : 4th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1I. भारतीय मूल की 16 वर्षीय दक्षिण अफ़्रीकी युवा किआरा निर्गिन ने वार्षिक साइंस फेयर में 50,000 अमेरिकी डॉलर की छात्रवृत्ति अपने नाम की.
II.किआरा निर्गिन को यह पुरस्कार, संतरे के छिलके की सहायता से एक सस्ती ‘अति अवशोषक सामग्री’ बनाने के लिए दिया गया जो मिटटी में नमी या पानी की अधिक मात्रा को बनाये रखने में सहायक होगी.


के जे येसुदास बने ‘हरित केरल परियोजना’ के ब्रांड एम्बेसडर
Daily GK Update : 4th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_6.1I. प्रसिद्ध पार्श्व गायक के जे येशुदास को ‘हरित केरल परियोजना’ के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है. यह सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार की एक महत्वकांक्षी परियोजना है.
II. इस परियोजना के अंतर्गत राज्य को स्वच्छ एवं कचरा मुक्त बनाने का एक व्यापक अभियान शुरू किया गया है.


क्रिस्टी कैलजुलैड एस्टोनिया की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गईं
Daily GK Update : 4th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_7.1I. 0अक्टूबर 2016 को एस्टोनियन संसद द्वारा क्रिस्टी कैलजुलैड को देश की प्रथम महिला राष्ट्रपति चुना गया.
II. एस्टोनिया बाल्टिक क्षेत्र या उत्तरी यूरोप में स्थित देश है.




आरबीआई ने जारी की अपनी चौथी द्वि-मासिक नीतिगत समीक्षा

Daily GK Update : 4th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_8.1

I. आरबीआई के 24वें गवर्नर उर्जित पटेल ने, आज अपनी पहली और वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए देश की चौथी द्वि-मासिक नीतिगत वक्तव्य जारी किया.
II. मौद्रिक नीति वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा एक देश का मौद्रिक प्राधिकरण उसे देश में धन की आपूर्ति को नियंत्रित करता है.
III. आरबीआई ने चलनिधि समायोजन सुविधा (LAF) उपाय के तहत अपनी नीतियों में 25 आधार बिन्दुओं की कटौती करते हुए इसे 6.5 फीसद से 6.25 फीसद कर दिया है. इससे रेपो रेट की दर 5.75 फीसद हो गई है और सीमांत स्थायी सुविधा (MSF) दर तथा बैंक दर 6.75 फीसद हो गई है.


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *