Latest Hindi Banking jobs   »   एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए...

एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए सामान्य जागरूकता प्रश्न

प्रिय पाठकों,
एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए सामान्य जागरूकता प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_3.1

यह समय आगामी SBI PO Exams के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की SBI PO Mains exam में  सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.

Q1.
निम्नलिखित में
से कौन सी कंपनी ओपल ब्रांड को जनरल मोटर्स से
2.3 बिलियन डॉलर के
सौदे से खरीदने के लिए तैयार हो गई
?
(a) वोक्सवैगन
(b) पीएसए समूह
(c) बीएमडब्ल्यू
(d) टाटा मोटर्स
(e) मारुति सुजुकी

Q2.
जिस बैंक ने
फास्टैग
, यूपीआई और
बीबीपीएस नामक तीन तकनीकी सेवाएं शुरू की हैं उसका नाम बताइए.
(a) एसबीआई
(b) कोटक महिंद्रा
(c) करूर वैश्य
बैंक
(d) सिटी बैंक
(e) आईडीबीआई बैंक
Q3.
हाल ही में ‘2015-16 के लिए बीसीसीआई
वार्षिक पुरस्कार
का आयोजन ___________
में किया गया.
(a) बेंगलुरु
(b) नई दिल्ली
(c) अहमदाबाद
(d) मुंबई
(e) चंडीगढ़
Q4.
नई दिल्ली में मार्च 2017 में किस देश ने दोहरे
कराधान से बचने और राजकोषीय चोरी की रोकथाम के लिए मौजूदा समझौते और प्रोटोकॉल में
संशोधन के लिए भारत के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये.
(a) इंडोनेशिया
(b) बेल्जियम
(c) ओमान
(d) युगांडा
(e) ऑस्ट्रिया
Q5. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड की स्थापना कब हुई?
(a)  12 अप्रैल 1999
(b)  12 अप्रैल 1992
(c)  12 अप्रैल 1949
(d)  12 अप्रैल 1990
(e)  12 अप्रैल 1995

एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए सामान्य जागरूकता प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q6. नाबार्ड को _____________ की प्रारंभिक पूंजी के साथ स्थापित किया गया
था.
(a)
200
करोड़ रुपये
(b)
1500
करोड़ रुपये
(c)
500
करोड़ रुपये
(d)
100
करोड़ रुपये
(e)
1000
करोड़ रुपये
Q7.
वर्तमान में कई
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और एक निजी क्षेत्र के बैंक को वरिष्ठ नागरिक बचत योजना
(एससीएसएस)
,
2004
को संभालने के लिए अधिकृत किया गया है. निजी क्षेत्र के उस बैंक का नाम बताइए, जो वरिष्ठ नागरिक
बचत योजना (एससीएसएस)
, 2004 को संभालने के लिए अधिकृत हैं?
(a) आईसीआईसीआई
बैंक
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) एक्सिस बैंक
(d) यस बैंक
(e) कोटक महिंद्रा
बैंक
Q8. उत्‍तरी एटलांटिक संधि संगठन  (नाटो), जिसे उत्तर अटलांटिक गठबंधन भी कहा जाता है, उत्‍तरी एटलांटिक संधि पर आधारित एक अंतरसरकारी सैन्य गठबंधन है जिस पर 4 अप्रैल 1949 को हस्ताक्षर किए गए थे. नाटो का मुख्यालय कहाँ है?
(a) न्यू यॉर्क, यूएसए
(b) लंदन, ब्रिटेन
(c) पेरिस, फ्रांस
(d) टोक्यो, जापान
(e) ब्रसेल्स, बेल्जियम
Q9.
नेताजी सुभाष
चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा __________ में स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई
अड्डा है.
(a) कोलकाता
(b) नई दिल्ली
(c) चेन्नई
(d) पटना
(e) मुंबई
Q10.
अंतर्राष्ट्रीय
महिला दिवस (
8 मार्च 2017) के अवसर पर
महिलाओं की सहायता के लिए निम्न में से किस राज्य ने
24 * 7 हेल्पलाइन नंबर 181 की शुरुआत की है?
(a) असम
(b) ओडिशा
(c) मणिपुर
(d) उत्तराखंड
(e) झारखंड

एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए सामान्य जागरूकता प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q11.
‘2015-16
के लिए बीसीसीआई वार्षिक पुरस्कार में घरेलू क्रिकेट
पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अंपायर का पुरस्कार किसने प्राप्त किया?
(a)
विपुल शर्मा
(b)
नदीम गौरी
(c)
अमीश साहेबा
(d)
सुनील बनर्जी
(e)
नितिन मेनन
Q12.
हाल ही में 1,580 करोड़ रुपये के
अनुमान पर आवास योजना की शुरुआत करने वाले राज्य का नाम बताइए.
(a) केरल
(b) असम
(c) तमिलनाडु
(d) महाराष्ट्र
(e) गुजरात
Q13.
हाल ही में ईरान
के क्रांतिकारी गार्ड द्वारा आरंभ कि गई बैलिस्टिक मिसाइल का नाम बताइए.
(a) हॉर्मुज 2
(b) नागा 3
(c) बोमानी 3
(d) नरौ 4
(e) वहादु 1
Q14.
वाणिज्यिक पत्र
(सीपी) एक असुरक्षित पैसा बाजार साधन है जिसे एक वचन पत्र के रूप में जारी किया
गया है. भारत में वाणिज्यिक पत्र किस वर्ष में प्रस्तुत किया गया था
?
(a)
1975
(b)
1990
(c)
1985
(d)
1955
(e)
1980
Q15.
भारत का कौन-सा बैंक अपने केन्द्रीय
लेखा अनुभाग में केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारों के प्रमुख खातों का रखरखाव करता
है
?
(a)
आईडीबीआई
(b)
एसबीआई
(c)
सिडबी
(d)
नाबार्ड
(e)
आरबीआई

एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए सामान्य जागरूकता प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *